KTM 1390 Super Duke R Launch Date And Price In India:भौकाल लुक और बवाल फीचर्स के साथ लॉन्च होने को तैयार

KTM 1390 Super Duke R Launch Date And Price In India-दोस्तों अगर आप भी सपोर्ट बाइक के दीवाने हैं, और आप एक सपोर्ट बाइक लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए एक ऐसे ही बेहतरीन स्पोर्ट बाइक लेकर आये है | KTM 1390 super Duke R बाइक जो जल्द ही भारतीय बाजार में लांच होने वाली है | चलिए इस बाइक के बारे में हम आपको डिटेल्स में बताते हैं |

KTM 1390 Super Duke R Launch Date In India

बात की जाए KTM 1390 Super Duke R स्पोर्ट बाइक के लॉन्च डेट की तो, यह भारतीय बाजार में जनवरी 2024 में लॉन्च किया जाएगा | यह मोटरसाइकिल दमदार फीचर के साथ और बेहतरीन लुक में भारतीय बाजार में धूम मचाने आ रही है |

KTM 1390 Super Duke R On Road Price In India

बात की जाए KTM 1390 Super Duke R स्पोर्ट बाइक के ऑन रोड प्राइस की तो इसकी भारतीय बाजार में ऑन रोड की मौत लगभग 17.5 लाख रुपये हैं | हालांकि अलग-अलग शहरों में इसकी कीमत वहां के टैक्स और अन्य शुल्क के आधार पर भिन्न हो सकता है |

KTM 1390 Super Duke R Engine

KTM 1390 Super Duke R Engine

बात की जाए केटीएम 1390 सुपर ड्यूक R स्पोर्ट बाइक के इंजन की तो, इसमें काफी दमदार 1350cc LC8 V-twin इंजन दिया गया है, जो 10,000 rpm पर 190 हॉर्सपावर और 145 Nm का टॉर्क पैदा करता है | यह इंजन नहीं इंजन का बाप है, जो रोड को चीरते हुए चलेगी | साथ ही इसमें अलग से स्टॉक पावर बढ़ाने के लिए इंजन में एक नया दो-चरण ‘cam shift’ सिस्टम दिया गया है | इसके अतिरिक्त इस मोटरसाइकिल में slip और assist क्लच के साथ 6-स्पीड गियर बॉक्स सिस्टम दिया गया है |

KTM 1390 Super Duke R Chassis And Suspension

बात की जाए केटीएम 1390 सुपर duke R मोटरसाइकिल के चेचिस एंड सस्पेंशन की तो, इसमें क्रोमियम-molybdenum-स्टील ट्रेलिस फ्रेम, पाउडर-लेपित और redesigned सब फ्रेम दिया गया है | जो इसको काफी दमदार लुक देती है |

केटीएम 1390 सुपर duke R मोटरसाइकिल के सस्पेंशन सेटअप में 48mm का WP APEX ओपन cartridge फोर्क और 48mm का WP APEX ओपन cartridgeb शॉक absorber के साथ एक रियल सस्पेंशन दिया गया है, जो दोनों संपीडन, रिबाउंड और प्रीलोड के लिए काफी महत्वपूर्ण है |

इस बाइक के EVO में WP सबसे लेटेस्ट जेनरेशन और एडवांस वर्जन का फीचर्स दिया गया है | जो मोटरसाइकिल को चलाते समय काफी बेहतर स्टेबिलिटी प्रदान करता है |

Read more –Aprilia RS 457 Launch:लंच होते ही भारतीय बाजार में मचा रही तबाही, जाने फीचर्स कीमत सब कुछ

KTM 1390 Super Duke R Braking System

KTM 1390 Super Duke R

बात की जाए KTM 1390 Super Duke R बाइक के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें हाई परफार्मेंस ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है | इसके फ्रंट ब्रेक में 4- पिस्टन ब्रेम्बो स्टाइलम मोनोब्लॉक कैलीपर्स दिया गया है, जुगाड़ी को नियंत्रित करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है | इसके कैलिपर्स को 320mm फ्लोटिंग फ्रंट डिस्क सिस्टम के साथ जोड़ा गया है | यह बाइक के कंट्रोलिंग पावर को बहुत ही आसान बना देता है |

KTM 1390 Super Duke R Mileage

बात की जाए KTM 1390 Super duke R बाइक के माइलेज की तो, कंपनी क्लेम कर रही है कि, यह बाइक लगभग 16 किलोमीटर प्रति लीटर माइलेज देगी | जो काफी अच्छा है |

KTM 1390 Super Duke R Design

KTM 1390 Super Duke R Design

बात की जाए KTM 1390 Super Duke R बाइक के डिजाइन की तो, इस बाइक को नए तरीके से डिजाइन किया गया है, जो काफी अट्रैक्टिव लुक दे रही है | आप इसको देखते ही इसके दीवाने हो जाएंगे | इसके हेडलाइट में दो सेंट्रल एलईडी प्रोजेक्ट लेंस और सिग्नेचर DRL के साथ एक नई हेडलाइट, और इसके बेहतर राइडर्स सपोर्टऔर ergonomics के लिए एक बहुत ही बेहतरीन डिजाइन किए गए टैंक spoilers दिया गया है | जो KTM 1390 Super Duke R bike को काफी धाकड़ लुक देती है |

Read more –Kawasaki W175 Street Bike Launch Date : कम दाम और नये लुक के साथ

KTM 1390 Super duke R Tire Type And Size

KTM 1390 Super duke R Tire Type And Size

बात की जाए KTM 1390 Super Duke R बाइक के टायर टाइप्स और साइज की तो, इसमे ट्यूबलेस टायर दिया गया है| बात करें टायर की साइज की तो आगे के टायर की साइज 120/70 ZR17 और पीछे टायर की साइज 200/55 ZR17 हैं | इस टायर को काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया है, जो बाइक के कंट्रोलिंग पावर को काफी बेहतर बनाती है | जिससे बाइक रोड पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन करती है |

KTM 1390 Super Duke R Weight And Height

बात की जाए KTM 1390 Supet Duke R मोटरसाइकिल के वेट और हाइट की तो, इसकी ऊंचाई 32.8 इंच (834mm) हैं | बात करें इसकी वजन की तो, गीला होने पर इसका वजन 195 Kg ( 441 पाउंड ) जबकि सुखा होने पर इसका वजन 189 Kg ( 416.7 पाउंड ) हैं |

KTM 1390 Super Duke R Top Speed

KTM 1390 Super Duke R Top Speed

बात की जाए KTM 1390 Super Duke R बाइक के टॉप स्पीड की तो, इस बाइक में 270 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देखने को मिल रही है |

KTM 1390 Super Duke R Features

बात की जाए KTM 1490 Super Duke R मोटरसाइकिल के फीचर्स की तो इसमें बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जो निम्नलिखित है-

  • इस बाइक ईंधन क्षमता 16 से बढ़कर 17.5 लीटर दिया गया है|
  • इस बाइक में Rain, Street और Sport Ride modes दिया गया है |
  • इस बाइक में परफॉर्मेंस और ट्रैक मोड भी दिया गया है |
  • इसमें ब्लूटूथ KTMconnect दिया गया है | जिससे आप नेविगेशन, संगीत और फोन कॉल आनंद ले सकते हैं |

Conclusion

हमने इस आर्टिकल में आपको KTM 1390 Super Duke R मोटरसाइकिल के launch date, price, engine, suspension, braking system, mileage, design, tire type and size, weight and height और features के बारे में बताया है | अगर आपके मन में इससे जुड़ी कोई भी सवाल है तो आप कमेंट बॉक्स में बेसिक हमसे पूछ सकते हैं, हम आपको जल्द से जल्द अपडेट कर देंगे |

Read more –Honda CBR300R Bike Launch Date And Price In India:गजब के फीचर्स और पावर बस इतनी कम कीमत में

Leave a Comment