Raj Shamani भारत के Famous YouTuber ने कैसे बनाई 200 करोड़ की company संपूर्ण जानकारी (Raj Shamani biography and Success story)

Raj Shamani biography and Success story-हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लेकर आए हैं. Famous YouTuber और एक Successful Entrepreneur Raj Shamani के जीवन कहानी, उनकी छोटी सी बायोग्राफी में हम जानेंगे. कैसे उन्होंने संघर्षों से लड़कर 200 करोड़ की बड़ी कंपनी खड़ा किया. तो दोस्तों यह आर्टिकल काफी मजेदार होने वाला है. उनकी यह कहानी पढ़ने के बाद, आपके मन में भी जीवन में आगे बढ़ाने के लिए उत्साह पैदा होगा.

Raj Shamani कौन है(Who is Raj Shamani)

Raj Shamani कौन है.

चलिए दोस्तोंअब जान लेते हैं Raj Shamani कौन है? दोस्तों यह एक सक्सेसफुल Indian youtuber और entrepreneur है. आपने इन्हें कभी ना कभी सोशल मीडिया जैसे प्लेटफार्म पर जरूर देखा होगा. या अपने किसी न किसी पॉडकास्ट में देखा होगा.

अक्सर ये अपने पॉडकास्ट में भारत के युवाओं को नए-नए बिजनेस आइडिया से अवगत कराते हुए नजर आते हैं. दोस्तों आगे हम उनके जीवन की कहानी के बारे में जानने वाले हैं जो काफी inspiring होने वाली है.

Raj Shamani का जन्म(Raj Shamani Biography)

दोस्तों Raj Shamani का जन्म 29 जुलाई 1997 को इंदौर मध्य प्रदेश में हुआ था | वह भारत के सबसे युवा करोड़पति उद्यमी है, इन्होंने अपने जीवन में Business और content creation मे काफी उपलब्धियां हासिल की है | जो आज नवजवानों के लिए प्रेरणा है |

Raj Shamani का परिवार(Raj Shamani Family)

Raj Shamani का परिवार

दोस्तों बात करें इनके परिवार की तो Raj Shamani के पिता का नाम Naresh shamani है, जो एक तरल साबुन निर्माण व्यवसाय से जुड़े हैं | जबकि इनकी मां एक ग्रहणी है| Raj Shamani का एक भाई है जिसका नाम Rahul Shamani है |

नौकरी की तलाश में इनका परिवार 1980 के दशक में राजस्थान से इंदौर आया, जिन्हें शुरुआती वर्षो में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था | तब उनके पिता नारियल बेचने शुरू किया | नारियल बेचने से हुई आमदनी से इनका घर परिवार चलता था | हालांकि उनकी किस्मत तब बदली जब इनके पिता ने 2003 में रासायनिक व्यापार व्यवसाय की शुरुआत की |

Read more –इंदर जयसिंघानी: छोटे से हार्डवेयर की दुकान से शुरू की 8000 करोड़ की बड़ी कंपनी(Inder Jaisinghani Biography And Success Story)

Raj Shamani कैसे बनाई 200 करोड़ किस कंपनी?

Raj Shamani कैसे बनाई 200 करोड़ किस कंपनी?

दोस्तों आपको जानकर काफी आश्चर्य होगा और हौसला बढ़ेगी की कैसे एक साधारण से लड़के ने 200 करोड़ की कंपनी खड़ी कर दी| दोस्तों Raj Shamani 26 साल के सबसे युवा भारतीय उद्यमी है, जो घर-घर जाकर साबुन बेचने से लेकर 200 करोड रुपए के टर्नओवर वाली कंपनी Shamani Industries के मालिक बन गए हैं |

दोस्तों आपको बता दे की Raj Shamani एक पब्लिक स्पीकर और Instagram content creator भी है |

दोस्तों क्या आप जानते हैं की Raj Shamani को सार्वजनिक रूप से बोलने में काफी संघर्ष करना पड़ता था और वह एक बच्चे की तरह हर चीज को धीरे-धीरे सीखना शुरू कर दिया |

Raj Shamani 16 साल के उम्र से ही अपने पिता के बिजनेस डिश साबुन मे काम करने लगे, महज 18 महीना में ही उनका बिजनेस काफी बढ़ गया और उन्हें उसमें काफी प्रॉफिट हुआ |

Raj Shamani ने सोशल मीडिया पर अपनी कहानी बताएं, जिससे इंस्टाग्राम पर उनके 10 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हो गए | अब वह अलग-अलग चीज,जैसे पैसे, स्टार्टअप और अवसरों के बारे में लोगों को जानकारी देते हैं |

Raj Shamani ने लोगों के व्यवसाय शुरू करने और बढ़ाने में मदद करने के लिए एक फिगरिंग आउट एकेडमी बनाई है| जिससे लोगों को काफी मदद मिलती है | वह इसके माध्यम से कई स्टार्टअप को फंड देते हैं जिनमें Classplus, Growth School, Zionverse, Wint Wealth, Deciml, Mainstreet, Avalon Scanes जैसे स्टार्टअप शामिल है|

आपको बता दे कि उनकी कंपनी Shamani Industries ने वित्त वर्ष 2020 में लगभग 200 करोड़ का कारोबार किया था |

Raj Shamani लाखों फ्लोर्स के साथ भारत में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले content creator में से एक है | जिनके इंस्टाग्राम पर 10 लाख से भी ज्यादा Followers है |

Raj Shamani Instagram Account

दोस्तों यह Raj Shamani का इंस्टाग्राम अकाउंट है जहां पर मोटिवेशन और बिजनेस से जुड़े नए-नए पॉडकास्ट और पोस्ट डालते रहते हैं. इनके द्वारा किए गए पोस्ट वाकई कमाल के होते हैं. जिनमे ढेर सारी जानकारियां होती है.

Conclusion

Raj Shamani की कहानी युवाओं के लिए एक प्रेरणा के स्रोत बन गई है, जो आपको खुद का बिजनेस शुरू करने के लिए प्रेरित करता है | यह कहानी आपको यह कहानी बताते हैं कि अगर आप वृद्धि संकल्प से सारी चुनौतियों का सामना करते हुए कड़ी मेहनत करें, तो आपको सफलता अवश्य मिलेगी |

Read more –जानिए कौन है Tanya Deol, Bobby Deol की पत्नी, 300 करोड़ से ज्यादा है Net worth (Tanya Deol biography and Story )

Leave a Comment