Fire Boltt dream 4G Smartwatch: 2Gb RAM और 16GB Storage के साथ, कीमत और फीचर्स जान हो जाएंगे हैरान(Fire Boltt dream 4G Smartwatch Hindi )

Fire Boltt dream 4G Smartwatch Hindi-दोस्तों अगर आप एक स्मार्ट वॉच लेने की सोच रहे हैं. तो यह खबर आपके लिए है. दोस्तों हाल ही में Fire Boltt ने अपनी नई स्मार्ट वॉच Fire Boltt Dream 4G Smart watch को भारतीय बाजार में पेश करने जा रही है. इसमें आपको काफी बेहतरीन फीचर्स दी गई है. साथ यह धांसू डिजाइन के साथ आने वाली है. चलिए हम आपको Fire Boltt Dream 4G Smart watch के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

Fire Boltt Dream 4G Smartwatch Price in India

दोस्तों बात की जाए Fire Boltt Dream 4G Smart watch की कीमत की तो, इसकी भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत लगभग ₹5,999 होने की उम्मीद है.

Fire Boltt Dream 4G Smartwatch Launch Date In India

Fire Boltt Dream 4G Smartwatch Launch Date In India

बात की जाए Fire Boltt Dream 4G Smart watch के लॉन्च डेट की तो, इसे भारतीय बाजार में 10 जनवरी 2024 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

Fire Boltt Dream 4G Smartwatch Display

Fire Boltt Dream 4G Smart watch Display

बात की जाए Fire Boltt Dream 4G Smart watch के डिस्प्ले की तो, इसमें आपको एक घुमावदार किनारो वाली 2.02-इंच का डिस्प्ले दिया गया है. जिसमें आपको 320 × 386 पिक्सल का रिजॉल्यूशन मिल जाता है. साथी इसमें आपको अधिकतम ब्राइटनेस लेवल 600 निट्स और 60Hz का रिफ्रेश रेट भी मिल जाता है. जो की काफी बढ़िया है.

Fire Boltt Dream 4G Smart watch में बॉडी के दाहिने किनारे पर एक होम बटन और एक स्पीकर ग्रिल दिया गया है. जबकि बाई ओर चार्जिंग पिन सिस्टम दिया गया है. जो इसे धांसू लुक देता है.

Read more –Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date And Price In India: iPhone को टक्कर देने आ रहा है ये नया स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ

Fire Boltt Dream 4G Smartwatch Processor

बात की जाए Fire Boltt Dream 4G Smart watch की प्रोसेसर की तो, इसमें आपको काफी पावरफुल Arm Cortex A7MP quad-core प्रोसेसर दिया गया है. जिसे Mali-T820 MP1 GPU के साथ जोड़ा गया है. जो इसे और धांसू प्रोसेसर बनता है.

Fire Boltt Dream 4G Smartwatch Battery

दोस्तों बात की जाए Fire Boltt Dream 4G Smart watch के बैटरी की तो, इसमें आपको 800mAh की काफी दमदार बैटरी दी गई है. कंपनी दावा कर रही है कि, इसे आप एक बार चार्ज करने पर 24 घंटे तक बिना रुके use कर सकते हैं.

Fire Boltt Dream 4G Smartwatch RAM And Storage

दोस्तों बात की जाए Fire Boltt Dream 4G Smart watch के रैम और स्टोरेज की तो, इसमें आपको 2GB रैम के साथ 16GB ऑनबोर्ड स्टोरेज दिया गया है. जो काफी बढ़िया है.

Fire Boltt Dream 4G Smartwatch Color

Fire Boltt Dream 4G Smart watch Color

दोस्तों बात की जाए Fire Boltt Dream 4G Smart watch के रंगों की तो, इसे भारतीय बाजार में कई बेहतरीन रंगों में लॉन्च किया जाएगा. जिसमें आपको काला, ग्रे, लाल, हरा, नीला, सोना जैसी बेहतरीन रंग में मिलने वाली है. जो की देखने में काफी बेहतरीन लग रही है.

Read more –Oppo Find X7 Launch Date And Price:जल्द भारत में एंट्री लेगा Oppo Find X7 का ये धांसू फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

Fire Boltt Dream 4G Smartwatch Features

Fire Boltt Dream 4G Smart watch Features

दोस्तों बात की जाए Fire Boltt Dream 4G Smart watch के फीचर्स की तो, इसमें आपको काफी धांसू फीचर्स मिलने वाली है. जो इसे बहुमुखी और फंक्शनल डिवाइस बनती है. चलिए एक-एक करके इसके फीचर्स के बारे में बताते हैं.

Connectivity – दोस्तों इसमें आपको 4G LTE nano SIM slot, Wi-Fi सपोर्ट और Bluetooth कनेक्टिविटी जैसी बेहतरीन फीचर्स दी गई है.

Operating System – बात करें Fire Boltt Dream 4G Smart watch के ऑपरेटिंग सिस्टम की तो, इसमें आपको Android ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. जिसमें आपको FireOS, Google Play Store जैसी बेहतरीन फीचर्स शामिल की गई है. जिसके माध्यम से आप Gmail, Instagram, WhatsApp, Zomato, Spotify और Myntra जैसी कई सारी ऐप को इंस्टॉल कर सकते हैं और उसका आनंद ले सकते हैं.

Health And Fitness – दोस्तों Fire Boltt Dream 4G Smart watch में स्वस्थ और फिटनेस जैसी बेहतरीन फीचर्स दी गई है. जिसके माध्यम से हृदय गति, SpO2 और कैलोरी मॉनिटर को ट्रैक कर सकते हैं. जो कि आपकी स्वास्थ्य के लिए काफी बढ़िया है.

Design – दोस्तों बात करें Fire Boltt Dream 4G Smart watch के डिजाइन की तो, इसका डिजाइन Apple Watch Ultra जैसी आयातकार डिजाइन दिया गया है, जो काफी जबरदस्त लुक दे रही है.

Additional Features – दोस्तों बात करें Fire Boltt Dream 4G Smart watch के एडीशनल फीचर्स की तो इसमें आपको IP67 जल प्रतिरोध, GPS, Google Voice Assistant, हृदय गति मॉनिटर और क्लाउड आधारित वॉच फेस जैसी बेहतरीन फीचर्स मिलने वाली है.

Conclusion

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको Fire Boltt Dream 4G Smartwatch के बारे में सारी जानकारी दी है, अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने अन्य दोस्तों के पास शेयर करें. और ऐसे ही बेहतरीन जानकारी पाने के लिए Foxbeet.com के साथ जुड़े रहे.

Read more –Moto G34 5G Launch Date And Price In India:धांसू फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, पढ़े पूरी खबर

Leave a Comment