Hero Xoom 160: भौकाल लुक और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होने कों तैयार, पढ़े पूरी खबर (Hero Xoom 160 Launch date Price all details In Hindi)

Hero Xoom 160 Launch date Price all details In Hindi-दोस्तों भारत की सबसे पॉपुलर और सबसे बड़ी दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Hero एक बार फिर से भारतीय बाजार में अपनी नई स्कूटर Hero Xoom 160 से धूम मचाने वाली है. तो चलिए दोस्तों इस लेख में आपको हम इस स्कूटर (Hero Xoom 160 Launch date Price all details In Hindi) के बारे में सारी जानकारी देने हैं.

Hero Xoom 160 launch date in India

Hero Xoom 160 scooter के लॉन्च डेट की बात की जाए तो, इसे भारतीय बाजार में मार्च 2024 में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है.

Hero Xoom 160 price in India

दोस्तों Hero Xoom 160 scooter के कीमत की बात की जाए तो, इसकी भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत लगभग ₹1.45 लाख ( एक्स-शोरूम) होने की उम्मीद है.

Hero Xoom 160 Engine

Hero Xoom 160 scooter के इंजन की बात करें तो, इसमें काफी पावरफुल 156cc का लिक्विड-कूल्ड, सिंगर-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 8000 rpm पर 14hp का पावर जेनरेट कर सकता है जबकि 6500 rpm पर 13.7 Nm का टॉर्क पैदा करता है. ओवरऑल देखा जाए तो इसकी इंजन काफी तगड़ी दी गई है.

Also read –Revolt RV400 BRZ: धांसू इलेक्ट्रिक बाइक भारतीय बाजार में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Hero Xoom 160 Design

Hero Xoom 160 Design

दोस्तों Hero Xoom 160 scooter की डिजाइन के बारे में बात करें तो, इसमें काफी मजबूत और मस्कुलर डिजाइन दिया गया है, जो दिखने में काफी कमाल का लग रहा है. इसके लुक को चार-चांद लगाने के लिए इसमें लंबी विंडस्क्रीन, उच्च ग्राउंड क्लीयरेंस और इसके आगे-पीछे काफी बड़े टायर दिए गए हैं, जिससे यह काफी धांसू लुक दे रही है.

साथी इसके डिजाइन को और बेहतर बनाने के लिए इसमें एक split LED headlight, transparent visor और central spine के साथ एक maxi-scooter बॉडी दिया गया है. जिससे यह काफी धांसू लुक दे रही है.

Hero Xoom 160 Chassis And Suspension

Hero Xoom 160 Chassis And Suspension

दोस्तों Hero Xoom 160 scooter के चेचिस और सस्पेंशन की बात करें तो, इस स्कूटर में आगे की तरफ एक telescope fork, जबकि पीछे की तरफ एक twin spring shocks जैसी बेहतरीन फीचर्स दी गई है, जो हर तरह के रोड के लिए काफी बेहतरीन हैंडलिंग प्रदान करती है. और साथी Hero Xoom 160 Scooter की chassis काफी मजबूत दी गई है.

Also read –Hero Surge S32: मात्र 3 मिनट मे बदलता जाता है, स्कूटर से Three Wheeler गाड़ी मे, जानिए इसके फीचर्स, कीमत और Launched Date के बारे में (Hero Surge S32 in Hindi)

Hero Xoom 160 Braking System

Hero Xoom 160 scooter के ब्रेकिंग सिस्टम की बात की जाए तो, इसके आगे-पीछे दोनों तरफ disc ब्रेक दिया गया है. जो स्कूटर चलाते समय बेहतरीन कंट्रोलिंग प्रदान करता है.

Hero Xoom 160 Mileage

दोस्तों Hero Xoom 160 scooter के माइलेज की बात की जाए तो, कंपनी दवा करें कि इसकी माइलेज 40 किलोमीटर प्रति लीटर हैं. जो काफी बढ़िया है.

Hero Xoom 160 Tire Type And Size

Hero Xoom 160 scooter की tire type और size की बात करें तो, इसके आगे की तरफ 90/90-12, जबकि पीछे की तरफ 90/90-12 साइज के टायर दिए गए हैं. और आपको बता दे कि इसके आगे-पीछे दोनों तरफ ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं. जबकि इसके पहिए मिश्र धातु से बनाया गया है. जिससे स्कूटर काफी तगड़ी परफॉर्मेंस करती है.

Hero Xoom 160 Color

Hero Xoom 160 scooter के रंगों के बारे में बात करें तो, तो आपको बता दे कि आप भारतीय बाजार में कई रंगों में लॉन्च होने वाली है. जिनमे Black, Sports Red, Polestar Blue, Pearl Silver White और Matte Abrax Orange जैसे बेहतरीन रंग दिए गए हैं. इन रंगों में स्कूटर गजब के लुक दे रही है. जिसे देखते ही आप इसके दीवाने हो जाएंगे.

Hero Xoom 160 Features List

Engine156cc, liquid-cooled, single-cylinder engine with i3S technology
Braking systemdisc brakes both side
Fuel typePetrol
Mileage40 km/L
Top Speed90 km/h

Hero Xoom 160 Rivals

Hero Xoom 160 Scooter भारतीय बाजार में TVS iQube electric, Yamaha NMax 155 और Ather Energy 450X जैसी बेहतर स्कूटर को टक्कर देने वाले हैं. जो अपने आप में एक से बढ़कर एक है.

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Hero Xoom 160 Scooter के बारे में जानकारी दी है. अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपको जल्द से जल्द अपडेट करेंगे. और ऐसे ही ऑटोमोबाइल के बारे में जानने के लिए foxbeet.com के साथ जुड़ जाइये.

Also read –Yamaha NMAX 155 Scooter: Sporty लुक और धांसू फीचर्स के साथ जल्द ही लॉन्च होने वाला है, जाने कीमत और सब कुछ

Leave a Comment