Energizer p28k launch date And Price in India: दुनिया का पहला 28000mAh बैटरी वाला फोन पढे पूरी खबर

Energizer p28k launch date And Price in India-दोस्तों हाल ही में Avenir Telecom ने अपने एक पोस्ट में जानकारी दी है कि 2024 में बार्सिलोना में होने वाले MWC इवेंट में एक ऐसे नए फोन को दिखाया जाएगा. जो दुनिया की पहली ऐसी फोन होगी जिसमें 28000mAh पावर की बैटरी दी गई है. और साथ यह भी बताया है कि यह एक रग्ड स्मार्टफोन होगा. तो चलिए बिना देर किए आपको Energizer p28k launch date in India, Energizer p28k Price in India, Energizer p28k Battery, Energizer p28k Processor और Energizer p28k Specifications के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

Energizer p28k launch date in India

Energizer p28k भारतीय बाजार में लांच होने वाली पहली ऐसी फोन है जिसमें 28000mAh की बैटरी देखने को मिल रही है. Energizer p28k launch date in India की बात की जाए तो, कंपनी के तरफ से अभी तक इसके लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी निकालकर सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Energizer p28k mobile world Congress (MWC) 2024 में लॉन्च किया जा सकता है.

Energizer p28k Price in India

Energizer p28k फोन में पावरफुल बैटरी के अलावा इसमें धांसू प्रोसेसर देखने को मिल रहा है, और इसे मार्केट में काफी कम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है. Energizer p28k Price in India के बारे में बात की जाए तो, कंपनी के तरफ से इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं है, लेकिन अलग-अलग मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Energizer p28k फोन की कीमत भिन्न-भिन्न देखने को मिल रहा है.

Electorate के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत INR 9639 हो सकती है, जबकि Mobile57 के मुताबिक इसकी शुरुआती कीमत INR 7650 हो सकती है. दूसरी ओर Smartprix के मुताबिक Energizer p28k फोन की शुरुआती कीमत INR 34,990 हो सकती है. हालांकि अभी तक Energizer p28k फोन की कीमत के बारे में सटीक जानकारी नहीं मिली है.

Energizer p28k Display

Energizer p28k Display

कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन को बेहद मजबूत बिल्ड-क्वालिटी के साथ मार्केट में लाने वाली है. और इसका डिस्प्ले काफी बेहतरीन लुक दे रही है. Energizer p28k फोन के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो, कंपनी के तरफ से इसके डिस्प्ले को लेकर कोई जानकारी निकाल कर सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Energizer p28k में 6.78-inch का AMOLED डिस्प्ले देखने को मिल सकता है. जिसमें 1080 × 2460 पिक्सल के रिजॉल्यूशन मिलने वाला है. और साथ ही इसमें 90Hz भी देखने को मिल रहा है.

Also Read : Nuclear Battery क्या होता है, यह कैसे काम करता है, फायदे और नुकसान, पढ़े संपूर्ण जानकारी (Nuclear Battery in Hindi)

Energizer p28k Specifications

Phone nameEnergizer p28k
Energizer p28k Launch date in India2024 (expected)
Energizer p28k Price in IndiaINR 9639 (expected)
Display6.78-inch IPS LCD or AMOLED display with 1080 x 2460 pixels resolution
Camera 60 MP Main Camera with 20 MP+2 MP lens And 16 MP front camera (expected)
Processorocta-core processor
Battery28000mAh
RAM4GB and 6GB
Storage128GB (512GB expandable)
Operating SystemAndroid 14 OS (expected)
ColorBlack (expected)

Energizer p28k Camera

Energizer p28k फोन मार्केट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आने की उम्मीद है, जिसमें आपको 60MP wide-angle camera, 20MP camera और 2MP camera देखने को मिलने वाला है. साथी इसके कमरे में और कई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल रहा है जैसे LED flash, HDR और Panorama mode.

Energizer p28k फोन में आगे की तरफ वीडियो कॉल और सेल्फी के लिए 16MP camera देखने को मिल रहा है.

Energizer p28k Processor

Energizer p28k फोन में 6.7-इंच बड़ा HD डिस्प्ले के अलावा इसमें तगड़ा प्रोसेसर भी देखने को मिल रहा है. Energizer p28k फोन के प्रोसेसर की बात की जाए तो, कंपनी के तरफ से इसके प्रोसेसर को लेकर कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Energizer p28k फोन octa-core processor द्वारा संचालित होने की उम्मीद है. और साथ ही यह भी जानकारी निकाल कर सामने आ रही है कि इसमें Android 14 OS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है.

Also Read : Apple Vision Pro: एक जादूई चश्मा जाने कीमत और Features के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी (Apple Vision Pro in Hindi)

Energizer p28k Battery

Energizer p28k Battery

दोस्तों आपको बता दे कि कई बड़ी-बड़ी टेक कंपनियां अपने स्मार्टफोन को 5000mAh, 6000mAh और 7000mAh की बैटरी क्षमता के साथ मार्केट में लॉन्च कर चुकी है. लेकिन Energizer ब्रांड अपने नए फोन के साथ मार्केट में धमाका करने जा रही है. यह अपने नए फोन Energizer p28k को दुनिया की सबसे पहली 28000mAh के साथ लॉन्च करने जा रही है.

हमको बताने के Energizer कंपनी दुनिया की सबसे बड़ी बैटरी बनाने वाली कंपनियों में से एक है. इसके ब्रांडिंग वाले स्मार्टफोन Avenir Telecom बनती है. जिसने अपने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X ( पहले इसका नाम Twitter था) इस फोन के बारे में जानकारी दी है, और साथ यह भी जानकारी दी है कि इस 2024 में होने वाले इवेंट मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC) में showcase किया जाएगा.

आपको बता दे कि यह इवेंट 26 फरवरी से शुरू होगा, जो 29 फरवरी तक चलेगा.

Energizer p28k RAM And Storage

Energizer p28k phone के RAM और Storage के बारे में बात करें तो, कंपनी के तरफ से Energizer p28k फोन के रैम और स्टोरेज के बारे में कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Energizer p28k में 4GB-6GB RAM और 128GB Storage देखने को मिल सकती है, और साथी इसमें eMMC 5.1 प्रकार दिए गए हैं. यह फोन 512GB स्टोरेज तक सपोर्ट कर सकता है.

Also Read : Asus Zenfone 11 Ultra Launch Date And Price In India: Display, Camera, Processor, Specifications

Leave a Comment