5 लाख के अंदर यह है सबसे सस्ते Affordable EV Cars 2024 (Affordable EV cars in Hindi under 5 lakhs)

Affordable EV cars in Hindi under 5 lakhs-हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम इस आर्टिकल में आपको Affordable EV cars in Hindi under 5 lakhs में कुछ cars के बारे में बताने वाले हैं. अगर आपका बजट कम है और आप कम दाम में एक अच्छी Electric vehicle लेना चाहते हैं. तो यह आर्टिकल आपके लिए है. इस आर्टिकल में हमने Cars और उनके फीचर के साथ उसके Price के बारे में भी अच्छे से बताया है.

Strom Motor R3

Strom Motor R3

दोस्तों Strom Motor R3 एक 2-सीटर शानदार इलेक्ट्रिक कार है. इस इलेक्ट्रिक कार की लंबाई 2907mm जबकि चौड़ाई 1450mm है. दोस्तों यह काफी Affordable EV cars in Hindi under 5 lakhs मे मौजूद है.

Strom Motor R3 इलेक्ट्रिक कार के मोटर के बारे में बात करें तो, इसमें 15kW की दमदार AC इंडक्शन मोटर दिया गया है. जो 20.11 bhp की पावर जबकि 90Nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है.

दोस्तों Strom Motor R3 इलेक्ट्रिक कार को एक बार फुल चार्ज करने के बाद इसे आप 200 किलोमीटर तक चला सकते हैं. और साथ ही इसमें आपको 300 लीटर का Boot space दिया गया है.

Strom Motor R3 इलेक्ट्रिक कार की चार्जिंग टाइम के बारे में बात करें तो, इसमें काफी पावरफुल चार्जिंग सिस्टम दिया गया है जो इस कार को 3 घंटे में फुल चार्ज कार देता है.

Strom Motor R3 इलेक्ट्रिक कार में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिनमें सिंगल-पैन सनरूफ, पावर विंडो, रेडियो, USB & auxiliary input, compass और 7-इंच कीप टच स्क्रीन जैसी फीचर्स दी गई है.

दोस्तों Strom Motor R3 इलेक्ट्रिक कार के आगे MacPherson Strut के साथ डिजाइन किया गया है, जो कार को हल्का और आरामदायक सवारी प्रदान करती है.

Strom Motor R3 इलेक्ट्रिक कार के आगे की तरफ डिस्क ब्रेक दिए गए हैं. और इसके टायर चौड़ा दिया गया है. जिससे इस यह कार काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस करती है.

दोस्तों Strom Motor R3 इलेक्ट्रिक कार के कीमत की बात करें तो, इसकी कीमत ₹4.50 लाख ( एक्स-शोरूम) है. इतनी कम दाम में ये धांसू इलेक्ट्रिक कार है.

Also read –Hyundai Stargazer Specification:7-सीटर फैमिली कार,धांसू फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ

Mahindra Reva i (Mahindra e2o)

Mahindra Reva i (Mahindra e2o)

दोस्तों चलिए आपको एक ओर under 5 lakhs Affordable EV Car के बारे में बताने जा रहे हैं.

Mahindra Reva i, दोस्तों आपको बता दे कि इस Mahindra e2o के नाम से भी जाना जाता है. यह एक शानदार कॉम्पैक्ट इलेक्ट्रिक कार है.

Mahindra Reva i इलेक्ट्रिक कार में 13kW की एक दमदार AC इंडक्शन मोटर दिया गया है. जो 80 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड देती है. और इसमें 48V, 200AH की पावरफुल लीड एसिड बैटरी दी गई है. जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 80 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

Mahindra Reva i इलेक्ट्रिक कार में 2.2kW, 15A प्लग चार्ज सिस्टम दिया गया है.

Mahindra Reva i इलेक्ट्रिक कार को शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है, इसमें चार यात्रियों के लिए बैठने की सुविधा दी गई है.

Mahindra Reva i इलेक्ट्रिक कार की कीमत की बात की जाए तो, आपको बता दे कि इसकी कीमत ₹3.49 लाख रुपये से ₹4.28 लाख रुपये ( एक्स-शोरूम) है.

Tata Nano Electric (Ayem Neo)

Tata Nano Electric (Ayem Neo)

दोस्तों Tata Nano Electric के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कीमत Under 5 lakhs है. दोस्तों आपको बता दे कि इस Ayem Neo के नाम से भी जाना जाता है. यह एक बेहतरीन इलेक्ट्रिक वाहन है. जिसे Coimbotore-based इंजीनियरिंग और प्रोडक्शन हाउस Jayem और Tata Motors द्वारा संयुक्त रूप से बनाया गया है.

दोस्तों Tata Nano Electric वाहन को रतन टाटा के देख-रेख में बनाई गई है.

Tata Nano Electric को दो वेरिएंट में बनाया गया है, एक 48-volt जबकि दूसरा काफी शक्तिशाली 72-volt में बनाया गया है.

दोस्तों Tata Nano Electric की कीमत की बात की जाए तो, इसकी कीमत 3 लाख से 5 लख रुपये के बीच है.

Also read –Tata Punch Ev Car:कम कीमत में गजब के फीचर्स और धांसू लुक के साथ होगी लॉन्च, पढ़े पूरी खबर

PMV EaS E

PMV EaS E

दोस्तों PMV EaS E के बारे में बात करें तो यह एक पूरी तरह से इलेक्ट्रिक टू-सीटर स्मार्ट माइक्रोकार है. जिसे भारतीय कंपनी PMV इलेक्ट्रिक द्वारा बनाया गया है.

PMV EaS E में 10 kWh की दमदार बैटरी दी गई है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 160 किलोमीटर तक चला सकते हैं. बता दे कि इस कार में दो लोगों को बैठने की जगह दी गई है, और इसमें 30 लीटर का boot space मिलता है.

PMV EaS E कई रंगों में उपलब्ध है जिनमें पैशनेट रेड, पेप्पी ऑरेंज, फंकी येलो, रॉयल वेज, डीप ग्रीन, स्पार्कल सिल्वर, ब्रिलिएंट व्हाइट, मैजेस्टिक ब्लू, विंटेज ब्राउन, रस्टिक चारकोल और प्योर ब्लैक जैसे बेहतरीन रंगों में उपलब्ध है.

दोस्तों PMV EaS E Car में कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं जिनमें ड्राइव एयरबैग, क्रूज कंट्रोल, पार्किंग असिस्ट और रियर व्यू कैमरा जैसी फीचर्स दी गई है.

PMV EaS E car के कीमत की बात की जाए तो, इसकी कीमत ₹4.79 लाख (एक्स शोरूम) है.

GWM R1

GWM R1

दोस्तों GWM R1 एक मिनी इलेक्ट्रिक SUV है, जिसे चीनी कंपनी GWM (Great Wall Motors) ने बनाई है.

GWM R1 SUV के मोटर के बारे में बात करें तो इसमें 35kW की दमदार इलेक्ट्रिक मोटर दी गई है. जबकि इसमें फास्फेट आयरन लिथियम बैटरी दी गई है, जिसे एक बार फुल चार्ज करने के बाद आप इसे 160 किलोमीटर तक चला सकते हैं.

GWM R1 SUV में 5-दरवाजे जबकि 4-यात्रियों के बैठ के लिए जगह दी गई है. इस SUV को काफी बेहतरीन तरीके से डिजाइन किया गया.

GWM R1 SUV की कीमत की बात की जाए तो, इसकी भारतीय बाजार में कीमत लगभग ₹5 लाख (एक्स शोरूम) होने की उम्मीद है.

Conclusion

दोस्तों हमने इस लेख में आपको Affordable EV cars in Hindi under 5 lakhs. Strom Motors R3, Mahindra Reva i, Tata Nano Electric, PMV EaS E और GWM R1 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में जानकारी दी है, हमें उम्मीद है किया जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी. और ऐसे ही ऑटोमोबाइल के बारे में जानने के लिए आप foxbeet.com के साथ जुड़े रहे.

Also read –Mahindra XUV400 Pro Range इलेक्ट्रिक SUV 15.49 लाख रुपये में भारत में हुआ लॉन्च, पढ़े पूरी खबर

Leave a Comment