Airbnb ने Ban किए सारे indoor security कैमरा, पढ़े पूरी खबर

Airbnb bans all indoor security cameras-दोस्तों, आज के आर्टिकल में हम एक ऐसे मुद्दे पर चर्चा करेंगे जिसने काफी विवाद खड़ा कर दिया है। जी हां दोस्तों हम बात करने वाले हैं Airbnb की नई पॉलिसी की, जिसके तहत उसने अपने सभी प्रॉपर्टीज पर इनडोर सुरक्षा कैमरे लगाने पर रोक लगा दिया है।

दोस्तों सबसे पहले आपको नए नियम के बारे में जानकारी देते हैं. Airbnb ने कहा है कि ये नया नियम ग्राहकों की privacy के लिए खतरा है। कंपनी का कहना है कि “ये नई पॉलिसी हमारे रवैये को आसन बनाती है और साफ करती है कि सुरक्षा कैमरे किराएदारों के घरों में कहीं भी नहीं लगाए जा सकते, चाहे उनका उद्देश्य या स्थान कुछ भी हो।”

दोस्तों आपको बता दे की पहले इनडोर कैमरे हॉल और लिविंग रूम जैसी जगहों पर लगाए जा सकते थे। बाहर भी कैमरे लगाए जा सकते हैं लेकिन अब मालिकों को पहले ही उनके बारे में बताना होगा। साथ ही बाथरूम, बेडरूम और प्राइवेसी की जगहों पर कैमरे बिल्कुल भी नहीं लगाए जा सकेंगे।

दोस्तों, इस नए नियम के बाद सोशल मीडिया पर काफी बहस छिड़ी है। बहुत से लोग इसे सही कदम मान रहे हैं क्योंकि ये ग्राहकों की privacy की रक्षा करेगा। वहीं कुछ लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं क्योंकि मालिकों के पास अपनी संपत्ति की सुरक्षा का कोई जरिया नहीं बचेगा।

दोस्तों तो चलिए जान लेते हैं कि इस नए नियम के फायदे और नुकसान क्या-क्या है. सबसे पहले फायदे की बारे में बात करें तो. इसकी सबसे पहली और सबसे बड़ी बात Privacy की रक्षा है। दोस्तों पहले भी हैरान करने वाली ऐसी कई सारी घटनाएं सामने आई थीं जब किराएदारों ने बेडरूम और बाथरूम में छिपे कैमरे पाए थे। ऐसे में उनकी privacy का बुरी तरह उल्लंघन हुआ था। इसीलिए ये नया नियम बनाया गया है जो ऐसी घटनाओं को रोकेगा।

दूसरी बात, अगर किराएदारों को पता चल जाएगा कि उनकी निजता का उल्लंघन किया जा रहा है तो वो कभी भी किराए पर रहने से डरेंगे। लेकिन अब इस नए नियम से उनको यकीन दिलाया जाएगा कि उनकी सुरक्षा सबसे ज्यादा महत्व रखती है।

तीसरी बात, अब किसी भी तरह के विवाद या अनबन की स्थिति में दोनों पक्षों का एक-दूसरे पर विश्वास बना रहेगा। कैमरे के कारण बहुत सारी गलतफहमियां और बेईमानी की शिकायतें आती थीं।

Also Read : MC stan का YouTube Channel हुआ Hack काफी मशक्कत के बाद वापस आया चैनल(MC stan YouTube Channel Hacked)

दोस्तों बात की जाए इसके होने वाले नुकसान की तो, इससे सबसे बड़ा नुकसान ये है कि मकान मालिकों के पास अपनी संपत्ति की सुरक्षा का कोई जरिया नहीं बचेगा। अगर कोई किराएदार उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाता है तो उसे साबित करना मुश्किल होगा।

Also Read : Sora AI क्या है, यह कैसे काम करता हैं, फायदे, नुकसान, पढ़े पूरी खबर (Sora AI Hindi)

दूसरा नुकसान ये है कि कई ऐसे मालिक होते हैं जो अपनी संपत्ति को बचाने के लिए कैमरे लगाते थे। ताकि उनकी संपत्ति का कोई नुकसान ना करें. लेकिन अब यह सब उन्हें मालूम नहीं पड़ेगा कि उनकी संपत्ति का नुकसान किसने किया और कब किया, जिससे होने वाले नुकसान की भरपाई मालिकों को खुद करना पड़ेगा.

तीसरा और सबसे बड़ा नुकसान ये होगा कि लोग अब बिना डर के किराएदारों की संपत्ति को नुकसान पहुंचा सकेंगे क्योंकि कोई सबूत नहीं होगा।

दोस्तों मुझे लगता है कि, इस नए नियम के फायदे और नुकसान दोनों हैं। लेकिन मुझे यह भी लगता है कि किसी व्यक्ति की privacy बहुत महत्वपूर्ण है। हमारे घरों में हमारी पूरी निजी जिंदगी शामिल होती है और अगर वहां कैमरे होंगे तो हम कभी भी आराम से नहीं रह पाएंगे।

इसीलिए दोस्तों मैं इस नए नियम को सही मानता हूं. हालांकि मैं मानता हूं कि Airbnb को मकान मालिकों की चिंताओं को भी दूर करना होगा। शायद वो उन्हें कुछ अन्य सुरक्षा उपाय देने पर विचार कर सकता है।

दोस्तों, आप क्या सोचते हैं इस नए नियम के बारे में? मुझे अपनी राय जरूर बताइए। और ऐसे ही जानकारी पाने के लिए Foxbeet.com के साथ जुड़ जाइए.

Also Read : WhatsApp अब दूसरे Apps पर भी मैसेज भेजने की सुविधा देगा, पढ़े पूरी खबर

Leave a Comment