ShareChat कंपनी को बनाने वाले अंकुश सचदेवा की संपूर्ण जीवनी(Ankush Sachdeva Biography in Hindi)

Ankush Sachdeva Biography in Hindi-हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लेकर आए हैं अंकुश सचदेव (Ankush Sachdeva Biography in Hindi)की सक्सेस स्टोरी. आप सभी ने कभी ना कभी ShareChat का नाम सुना होगा. या कुछ लोगों ने तो इसे चलाया भी होगा. जब इंडिया में टिकटोक आया था उस समय या काफी फेमस हुआ था. आज का हमारा आर्टिकल ShareChat की शुरुआत से लेकर एक बिलियन डॉलर कंपनी बनने तक की संपूर्ण कहानी बयां करेगी.

अंकुश सचदेवा कौन है? (Ankush Sachdeva Biography in Hindi)

अंकुश सचदेवा कौन है? ( Who is Ankush Sachdeva? )

चलिए दोस्तों सबसे पहले हम जान लेते हैं अंकुश सचदेवा के बारे में. यह एक भारतीय बिजनेसमैन और शेयरचैट के co-founder और CEO है. शेयरचैट एक काफी मजेदार ऐप है जो जिस पर भारत में बहुत अलग-अलग राज्यों में बोली जाने वाली भाषाओं के कंटेंट देखने को मिलते है. जैसे – फनी वीडियो, शायरी, गाने और भी बहुत कुछ शामिल है.

Also read – Jayshree V Ullal की सम्पूर्ण जीवनी, एक भारतीय महिला का अमेरिका में डंका, बनी Self-Made Billionaire

अंकुश सचदेवा का जन्म (Birth of Ankush Sachdeva)

दोस्तों अंकुश सचदेवा का जन्म 17 जुलाई 1992 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. उनकी पारिवारिक स्थिति ठीक-ठाक थी. उनके पिताजी एक सिविल इंजीनियर थे. और उनकी माताजी घरेलू महिला थी. शुरुआती जीवन उनका काफी खुशहाल बीता. उनके परिवार में उनका एक छोटा भाई भी है. जो फिलहाल अभी इंजीनियर है.

अंकुश सचदेवा की पढ़ाई (Ankush Sachdeva’s studies)

दोस्तों अंकित सचदेवा ने अपनी शुरुआती पढ़ाई दिल्ली पब्लिक स्कूल सेपुरी की. पढ़ाई के दौरान वह काफी अव्वल छात्र रहे. और अपनी दुर्लभ प्रतिभा से अपनी शिक्षकों का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित किया था. दोस्तों उनका बचपन से ही टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर से बड़ा प्रेम था. इसलिए उन्होंने कोडिंग सीखना आरंभ किया. इसी दौरान उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं और Hackthon मे भी हिस्सा लिया.

12 पास करने के बाद उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए IIT Kanpur मे दाखिला लिया. यहां उन्होंने कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में अपनी ग्रेजुएशन पुरी की.

अंकुश सचदेवा का परिवार (Ankush Sachdeva’s family)

चलिए दोस्तों अब हम अंकुश सचदेवा के परिवार के बारे में जानते हैं. सन 2020 में उन्होंने अपनी शादी श्रेया गुप्ता से की. श्रेया गुप्ता से उनकी मुलाकात शेयरचैट कंपनी सहकर्मी के रूप में ही हुई थी. इसी दौरान वह काफी करीब आए और एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया. उनके शादी में कुछ करीबी दोस्तों और परिवार के सदस्यों ने हिस्सा लिया था। फिलहाल युगल बेंगलुरु में रहते हैं, जहां शेयरचैट का मुख्यालय है।

अंकुश सचदेवा का करियर (Ankush Sachdeva’s career)

अंकुश सचदेवा का करियर (Ankush Sachdeva's career)

पढ़ाई पूरी करने के बाद अंकित सचदेवा ने अपना करियर गूगल में एक इंटर्न के रूप में शुरू किया. क्योंकि उनको कोडिंग की काफी अच्छी नॉलेज थी इसलिए उन्हें Google+ प्रोजेक्ट में काम करने का मौका मिला. इस प्रोजेक्ट पर उन्होंने काफी लंबे अरसे तक काम किया. फिर कुछ समय बाद इसे छोड़कर flipkart जो कि भारत की एक बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी है. मे बतौर सॉफ्टवेयर इंजीनियर का भी काम किया. इस दौरान उन्हें काफी चीजों का अनुभव हो चुका था कि कंपनी को कैसे स्टार्ट और रन करना चाहिए.

इसलिए उनके मन में अपनी खुद की कंपनी शुरू करने काविचार आया. और उन्होंने अपनी नौकरी छोड़ दी. और इस वक्त अपने कॉलेज के दो दोस्तों फरीद अहसान और भानु सिंह से कांटेक्ट किया. और फिर क्या 2015 मे ShareChat की शुरुआत की.

Also read – Rameshbabu Praggnanandhaa की सम्पूर्ण जीवनी, World champion को हराकर बन गए भारत के नंबर वन शतरंज के बादशाह

शेयरचैट कंपनी की शुरुआत (Sharechat company started)

शेयरचैट कंपनी की शुरुआत (Sharechat company started)

चलिए दोस्तों अब हम आपको ShareChat कंपनी के शुरुआत के बारे में अच्छे से जानते हैं. 2015 मे ShareChat की शुरुआत की. दोस्तों आईआईटी कानपुर में जब अंकुश सचदेवा, फरीद अहसान और भानु सिंह कंप्यूटर विज्ञान और इंजीनियरिंग में स्नातक की पढ़ाई कर रहे थे. उसे वक्त उनके मन में एक ऐसी वेबसाइट बनाने का विचार आया. जहां पर यूजर राजनीतिक खेल मनोरंजन से जुड़े विचारों को दुनिया के सामने share कर सकते थे. उन्होंने उसे वेबसाइट का नाम opinio रखा. इस वेबसाइट को जनवरी 2015 में लॉन्च किया गया. और धीरे-धीरे यह साइड कुछ ही महीना में भारतीय उपयोगकर्ता के बीच में लोकप्रिय हो गया.

हालांकि तीनों दोस्तों को जल्दी इस बात का एहसास हो गया कि उनकी या वेबसाइट भारत की इतनी बड़ी आबादी के सभी जरूरत को पूरा नहीं कर सकता. जो अंग्रेजी या हिंदी के अलावा अपनी मातृभाषा मे बोलना पसंद करते हैं. अपनी वेबसाइट पर उन्होंने एक बात देखि की अधिकांश उपयोगकर्ता ओपिनियो का उपयोग तमिल, तेलुगु, बांग्ला, मराठी और अन्य क्षेत्रीय भाषाओं में जोक्स, मीम्स, वीडियो और अन्य कंटेंट साझा करने के लिए कर रहे थे।

अंकुश सचदेवा, फरीद अहसान, भानु सिंह

उसी वक्त उनके दिमाग में खटका की इस वक्त भारत के विभिन्न भाषाओं में बोलने वाले लोगों के लिए कोई सोशल मीडिया ऐप नहीं है. जो लोगों को अपनी ही भाषा में अपने दोस्तों और लोगों को छत और वीडियो साझा करने का मंच प्रदान करता.

और ठीक इसी समय उन्होंने ShareChat को लॉन्च करने का फैसला लिया. जो भारत के लगभग हर राज्य में अपनी अपनी भाषा में वीडियो और content शेयर करने वाला प्लेटफार्म था. उन्होंने शेयरचैट को अक्टूबर 2015 में लॉन्च किया था. शुरुआती दिनों में हिंदी, तेलुगु, मराठी और मलयालम सपोर्ट शामिल था। बाद में उन्होंने 11 अन्य भाषाओं का समर्थन जोड़ा, जिससे शेयरचैट भारत का सबसे बड़ा सोशल मीडिया ऐप बन गया।

इसके बाद क्या था यह एप्लीकेशन जनता के बीच पूरी तरह से फैल गया और लोगों को काफी पसंद आया. और धीरे-धीरे ShareChat भारत में सबसे ज्यादा लोगों द्वारा डाउनलोड किए जाने वाला ऐप बन गया. जिसको 300 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया. इसके बाद दुनिया की बड़ी कंपनियों ने इसकी तरफ अपना ध्यान आकर्षित किया. और इन्वेस्टमेंट के रूप में twitter, google और snapchat आगे आई.

अंकुश सचदेवा कमाई कितनी है? (How much does Ankush Sachdeva earn?)

चलिए दोस्तों आप जानते हैं अंकुश सचदेवा कितना पैसा कमाते हैं. सार्वजनिक रूप से उन्होंने इस बात का खुलासा तो नहीं किया है लेकिन इंटरनेट पर कुछ sites पर मेंशन किया गया है कि उनकी कुल संपत्ति लगभग 1.3 बिलियन डॉलर के करीब है. साथ ही वह भारत के सबसे कम उम्र के अरबपतियों के क्लब में भी शामिल हैं. उनकी संपत्ति का मुख्य स्रोत शेयरचैट में उनकी भागीदारी है. साथ ही वह मीशो, अनैकेडमी और खाताबूक जैसी अन्य स्टार्टअप्स में अपने निवेश से भी कमाई करते हैं।

तो दोस्तों कैसी लगी हमारी ShareChat की शुरुआत और Ankush Sachdeva Biography in Hindi) की पूरी कहानी उम्मीद करता हूं आपको इस कहानी से काफी कुछ सीखने को मिला होगा. अगर आपके मन में कोई सवाल है तो कृपया हमें कमेंट में जरूर पूछे. हम जल्द से जल्द रिप्लाई करने की कोशिश करेंगे.

Also read –Telugu Actor Teja Sajja की सम्पूर्ण जीवनी (Teja Sajja Biography in Hindi)

Leave a Comment