Apple Vision Pro: एक जादूई चश्मा जाने कीमत और Features के बारे मे सम्पूर्ण जानकारी (Apple Vision Pro in Hindi)

Apple Vision Pro in Hindi-हेलो दोस्तों नमस्कार अभी हाल ही मार्केट में Apple Vision Pro ने तहलका मजा रखा है. इसके कमाल के फीचर ने सबका दिल जीत लिया है. दोस्तों आज का हमारा आर्टिकल Apple के इस जादुई चश्मा के बारे में है. इस आर्टिकल में हम आपको कीमत से लेकर फायदे और नुकसान के बारे में संपूर्ण जानकारी देंगे. साथ में हम यह भी जानेंगे यह भारत में कब लॉन्च होगा और इसे भारत में कैसे खरीदा जा सकता है.

Apple vision pro क्या है. (What is apple vision pro In Hindi)

Apple vision pro क्या है.

दोस्तों जरा सोचिए, आप रात में जो सपना देखते हैं और सुबह उठते हैं, और देखते हैं कि आपका सपना पूरा हो गया है, तो आपको कैसा महसूस होगा. कुछ ऐसा ही Apple कंपनी ने कर दिखाया है. दोस्तों Apple Inc. ने एक ऐसी डिवाइस ( चश्मा) बनाई है, जो असली दुनिया को जादू की तरह बदल दे.

Apple कंपनी ने इस डिवाइस का नाम Apple Vision Pro रखा है, इसे पहली बार 5 जून 2023 को एप्पल कंपनी ने पूरे दुनिया के सामने पेश किया था. जो आपको गेम खेलने, फिल्म देखना और ऐसी चीज करने देता है, जो असल जिंदगी में एक सपना की तरह लगता है.

दोस्तों Apple vision pro ने इस नामुमकिन को मुमकिन कर दिखाया है. Apple vision pro की खास बात यह है कि इसे आप आंखों हाथों और अपने आवाज से कंट्रोल कर सकते हैं. दोस्तों इस चश्मे के द्वारा आप video देखने या गेम खेलने के साथ-साथ बाहर की चीजों को भी देख सकते हैं.

दोस्तों Apple vision pro में Apple M2 chip सिस्टम दिया गया है जबकि इसमें Apple R1 में सा-प्रोसेसर दिया गया है जो उसी समय बाहर की चीजों को दिखाने का काम करता है.

दोस्तों आपको बता दे कि इसे अभी तक भारत में लॉन्च नहीं किया गया है. लेकिन इसे (Apple Vision Pro in Hindi) अमेरिका में लॉन्च कर दिया गया है. अगर आपको इसे खरीदने का मन है तो आप अमेरिका जाकर इसे खरीद सकते हैं.

Virtual Reality (VR) क्या है (What is Virtual Reality (VR) In Hindi)

Virtual Reality (VR) क्या है

दोस्तों क्या आपने कभी ऐसा सोचा है, कि आप एक ऐसी दुनिया में घूम रहे हो, जहां सब कुछ आपको असली लग रहा हो, लेकिन वास्तव में ऐसी कोई दुनिया हो ही ना, तो आपको कैसा महसूस होगा.

दोस्तों VR चश्मा या हेडसेट आपको एक ऐसी ही दुनिया में ले जाता है, जहां आप घूम सकते हैं, चीजों को छू सकते हैं और उसे महसूस कर सकते हैं. जैसे आप सचमुच वहां मौजूद है, और घूम रहे हैं, लेकिन सच तो यह है कि ऐसी कोई दुनिया है ही नहीं यह Apple कंपनी द्वारा बनाए गए Apple Vision Pro चश्मे का कमाल है.

जिस कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके बनाया गया है. जो आपके सपने को हकीकत बना दे रहा है. दोस्तों इसका इस्तेमाल गेम खेलने, नई चीजों को सीखने और ढेर सारे कामों के लिए किया जाता है.

Also Read :Deepfakes क्या होता है, यह कैसे काम करता है, फायदे और नुकसान, पढ़े संपूर्ण जानकारी (Deepfakes in Hindi)

Apple Vision Pro भारत में कब लॉन्च होगा (When will Apple Vision Pro launch in India?)

Apple Vision Pro भारत में कब लॉन्च होगा

दोस्तों Apple Vision Pro को भारत में लॉन्च करने की बात है तो अभी तक कंपनी द्वारा इसे भारत में लॉन्च करने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है. ऐसा लग रहा है कि इस भारत में लॉन्च नहीं किया जाएगा बल्कि इसे एक दो देशों तक ही सीमित रखा जाएगा.

जानकारी के लिए आपको बता दे कि Apple Vision Pro को संयुक्त राज्य अमेरिका में 2 फरवरी 2024 को लॉन्च कर दिया गया है, जिसकी प्री बुकिंग 19 जनवरी 2024 से शुरू हुई थी. अगर इसे खरीदने की सोच रहे हैं, तो आप अमेरिका में जाकर इसे खरीद सकते हैं.

Apple Vision Pro कि भारत में कीमत (Apple Vision Pro price in India)

दोस्तों Apple Vision Pro चश्मे के कीमत की बात की जाए तो, इस डिवाइस की भारतीय बाजार में कीमत लगभग 2.8 लख रुपये होने की उम्मीद है. वहीं VR हेडसेट कि अमेरिका में कीमत $3500 हैं.

Apple Vision Pro के फीचर्स (Features of Apple Vision Pro In Hindi)

Apple Vision Pro के फीचर्स

दोस्तों Apple Vision Pro के फीचर्स की बात करें तो इसमें काफी धांसू फीचर्स दिए गए हैं जो निम्नलिखित है –

  • दोस्तों (Apple Vision Pro in Hindi) इसमें आपको अल्ट्रा-हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले सिस्टम मिल जाता है, जो दो डिस्प्ले में 23 मिलियन पिक्सल पैक करने की क्षमता रखता है.
  • Apple Vision Pro में EyeSight, एक इनपुट सिस्टम दिया गया है, जिसकी मदद से आप इस डिवाइस को अपने आंखों, हाथों और आवाज से use कर सकते हैं.
  • दोस्तों Apple Vision Pro में आई ट्रैकिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, जिसके द्वारा आप इसे केवल देखकर App के जरिए Navigate कर सकते हैं.
  • Apple Vision Pro के इस अद्वितीय डुअल-चिप डिजाइन में एक Custom Apple silicon फीचर्स दिया गया है, जो आपके सपने को हकीकत में महसूस करता है.

Also Read : Generative AI क्या है, यह कैसे काम करता है, 5 Best Generative AI Tools (Generative Artificial Intelligence in Hindi)

Apple Vision Pro
  • दोस्तों इस डिवाइस में कमाल के Eye-tracking फीचर्स दिए गए हैं, जो आसपास के लोगों से आपको जुड़े रखता है. यानी कि इस चश्मा के पहनने के बाद भी आप अपने आसपास के लोगों को देख सकते हैं और उनसे बात कर सकते हैं.
  • Apple Vision Pro में दो में कैमरा दिया गया है जो बहुत हाई-रिजॉल्यूशन के हैं, और साथ ही इसमें 6 world -facing tracking कैमरे, 4 eye tracking कैमरे, TrueDepth camera, LiDAR स्कैनर और 4 inertial measurement units भी दिया गया है. जिससे आप बहुत ही आसानी से Spatial फोटो और Video capture कर सकते हैं.
  • दोस्तों Apple Vision Pro चश्मा में आपको 10-core GPU, 16-core natural Engine और इसके साथ 16GB unified memory मिल जाता है.
  • इसमें (Apple Vision Pro in Hindi) आपको काफी धांसू Stereoscopic 3D मुख्य कैमरा सिस्टम दिया गया है.
  • Apple Vision Pro डिवाइस में Wi-Fi 6 (802.11ax) और Bluetooth 5.3 जैसी बेहतरीन कनेक्टिविटी फीचर्स दी गई है. जिसकी मदद से आप इसे ऑन डिवाइस से काफी आसानी से कनेक्ट कर सकते हैं.

Apple Vision Pro के नुकसान (Disadvantages of Apple Vision Pro In Hindi)

Apple Vision Pro disadvantage

दोस्तों Apple Vision Pro डिवाइस के कई सारे नुकसान भी हैं. जो निम्नलिखित है –

  • Apple Vision Pro डिवाइस की बाजार में बहुत ज्यादा कीमत है, जिसे खरीद पढ़ना सबकी बस की बात नहीं है. बस इससे कुछ गिने-चुने लोग ही उसे कर पाएंगे.
  • दोस्तों (Apple Vision Pro in Hindi) इसके सीमित दृष्टि क्षेत्र, जो आपके अनुभव को कम कर सकता है. चलिए इस एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए की कोई व्यक्ति एक वीडियो कम खेल रहा है, और उसे गेम के पूरे एरिया को नहीं देख पता है क्योंकि डिवाइस आपकी बिल्कुल नजदीक है, जिसके कारण उसे व्यक्ति को गेम खेलने में काम मजा आएगा.
  • दोस्तों (Apple Vision Pro in Hindi) इसका लंबे समय तक उपयोग करने से आंखों में कई सारी समस्याएं उत्पन्न हो सकती है. जैसे धुंधला दिखाई देना, चक्कर आना
  • Apple Vision Pro डिवाइस का लंबे समय तक उपयोग करने से और भी कई सारी बीमारियां हो सकती है जैसे ज्यादा देर तक VR हेडसेट पहनने से सिर दर्द और गर्दन में दर्द हो सकती है.
  • दोस्तों VR हेडसेट से आपकी Privacy को खतरा हो सकता है, क्योंकि यह आपका डेटा को ट्रैक और रिकॉर्ड कर सकता है.

Also Read : Flex fuel क्या है, यह कैसे बनता है, फायदे और नुकसान, पढ़े संपूर्ण जानकारी (Flex fuel In Hindi)

Leave a Comment