Arvind Swamy की संपूर्ण जीवनी (Arvind Swamy Biography In Hindi)

Arvind Swamy Biography In Hindi-हेलो दोस्तों नमस्कार आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे अभिनेता की कहानी बताने वाले हैं. जो एक बेहतरीन एक्टर तो है, साथी वे 3300 करोड़ की कंपनी के मालिक भी है. तो चलिए दोस्तों आपको बताते हैं कि Arvind Swamy कौन है. और इन्होंने कैसे 3300 करोड़ की कंपनी बना डाली. दोस्तों बिना समय कमाई स्टार्ट करते हैं Arvind Swamy जी की संपूर्ण जीवन (Arvind Swamy Biography In Hindi) की कहानी.

Arvind Swamy कौन है. (Arvind Swamy Biography In Hindi)

Arvind Swamy कौन है. (Arvind Swamy Biography In Hindi)

दोस्तों बात की जाए Arvind Swamy की तो यह एक भारतीय Actor, Director , Model, Entrepreneur और टेलीविजन presenter है. दोस्तों वह तमिल सिनेमा में अपने बेहतरीन ऐक्टिंग से काफी नाम कमाया है. साथी वह कुछ हिंदी, तेलुगू और मलयालम फिल्मों में भी काम किया है.

Also read –ShareChat कंपनी को बनाने वाले अंकुश सचदेवा की संपूर्ण जीवनी(Ankush Sachdeva Biography in Hindi)

Arvind Swamy का जन्म (Birth of Arvind Swamy In Hindi)

दोस्तों Arvind Swamy का जन्म 18 जून 1970 में हुआ था. Arvind Swamy काफी सफल बिजनेसमैन है.

Arvind Swamy का प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (Arvind Swamy’s early life and education In Hindi)

दोस्तों बात Arvind Swamy जीके स्कूली शिक्षा की तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा Sishya School से शुरू की. और उसके बाद वे Don Bosco Matriculation higher Secondary स्कूल से मैट्रिक की पढ़ाई की. और फिर उसके बाद उन्होंने P. S. Senior Secondary स्कूल में पढ़ाई की. दोस्तों उन्होंने 1987 में अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की.

दोस्तों वह 1990 में मद्रास आ गए. और वहां उन्होंने लोयोला कॉलेज से Commerce में Bachelor की Degree हासिल की. फिर उसके बाद वह अमेरिका चले गए. और North Carolina में Wake Forest University से इंटरनेशनल बिजनेस में Master’s की Degree हासिल की. उसके बाद वह भारत चले आए.

Arvind Swamy का परिवार (Arvind Swamy’s family In Hindi)

Arvind Swamy का परिवार (Arvind Swamy's family In Hindi)

दोस्तों Arvind Swamy के पिता का नाम V. D. Swamy है. जो एक बहुत ही सफल industrialist है. और उनकी माता का नाम Vasantha है. जो काफी बेहतरीन भरतनाट्यम dancer है. दोस्तों उनकी फैमिली बैकग्राउंड शुरू से ही काफी अच्छी रही है.

दोस्तों Arvind Swamy साल 1994 में Gayathri Ramamurthy से शादी की. जिसके बाद उन्हें दो बेटे हुए. पहले बेटे का नाम अधीरा है. (जन्म 1996). और दूसरे बेटे का नाम रुद्र है, (जन्म 2000). दोस्तों फिर उन दोनों के बीच कुछ अनबन हो गई. और वह 2010 तक दोनों अलग-अलग रहे. और फिर दोनों ने बड़ा कदम उठाएं और तलाक के लिए अर्जी दी. उसके बाद उन दोनों ने तलाक ले लिए. लेकिन अभी भी Arvind Swamy अपने बच्चों के साथ रहते हैं.

फिर कुछ समय के बाद Arvind Swamy मैं दूसरी शादी करने का फैसला किया. और 2012 में उन्होंने वकील अपर्णा मुखर्जी से शादी की.

Also read –Vedant Lamba की सम्पूर्ण जीवनी, School Dropout आज महीने का कमाते हैं करोड़ों रुपए(Vedant Lamba Biography in Hindi)

Arvind Swamy का फिल्मी करियर (Arvind Swamy’s film career In Hindi)

Arvind Swamy का फिल्मी करियर (Arvind Swamy's film career In Hindi)

दोस्तों बात करें Arvind Swamy जी के फिल्मी करियर की तो, इन्होंने 1991 में Mani Ratnam’s की फिल्म “Thalapathi” से अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत की. उसे समय यह मात्र 20 साल के ही थे. फिर उन्होंने 1992 मे “Roja” और 1995 में “Bombay” जैसी बेहतरीन सुपर डुपर फिल्में दी. इसके बाद उनकी popularity बढ़ गई. और लोग काफी ज्यादा पसंद करने लगे. फिर उन्होंने 1997 में “Minsaara Kanavu” जैसी बेहतरीन फिल्म में काम किया. उन्हें बेहतरीन ऐक्टिंग के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.

और फिर उन्होंने सन 2000 में “Alaipayuthey” फिल्म में काम किया. इसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया से काफी लंबे समय के लिए ब्रेक ले लिया. और अपने बिजनेस में लग गए.

Arvind Swamy का बिजनेस करियर (Arvind Swamy’s business career Hindi)

Arvind Swamy का बिजनेस करियर (Arvind Swamy's business career Hindi)

दोस्तों बात करें Arvind Swamy के बिजनेस कैरियर की तो इन्होंने सन 2005 में Talent Maximus कंपनी की स्थापना की. जो भारत वेतन और अस्थाई कर्मचारियों की भर्ती करती है.

दोस्तों आपको बता दे की साल 2022 में कंपनी ने 3300 करोड रुपये की कमाई की है.

दोस्तों Arvind Swamy जी ने अपनी टैलेंट और बिजनेस क्षेत्र में अपनी knowledge से उन्होंने फिल्मी और कॉरपोरेट जगत दोनों में ही काफी कामयाबी हासिल की है.

Also read –Ghazal Alagh की सम्पूर्ण जीवनी(Ghazal Alagh Biography in Hindi)

Leave a Comment