Asus ROG Phone 8 Pro Launch Date And Price In India:लॉन्च होने वाला है आसुस का तगड़ा स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

Asus ROG Phone 8 Pro Launch Date And Price In India-दोस्तों अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए कैसे हैं बेहतरीन स्मार्टफोन लेकर आए हैं | हाल ही में Asus कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी किया है, जिसमें उसने Asus ROG Phone 8 Pro स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने की बात कही है | चलिए इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं |

Asus ROG Phone 8 Pro Launch Date In India

बात की जाए Asus ROG Phone 8 pro स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की तो, यह फोन भारतीय बाजार में 16 जनवरी 2024 को लॉन्च की जाएगी | यह गेमिंग lovers के लिए काफी बेहतरीन फोन होने वाली है |

Asus ROG Phone 8 Pro Price In India

बात की जाए Asus ROG Phone 8 Pro स्मार्टफोन के कीमत की तो, भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत 99,999 होने की उम्मीद है | इस फोन में गेमिंग के लिए जबरदस्त फीचर्स देखने को मिल रहा है |

Asus ROG Phone 8 Pro Display

बात की जाए Asus ROG phone 8 pro स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो, इसमें 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें आपको 165Hz रिफ्रेश रेट और HDR10 सपोर्ट सिस्टम देखने को मिल रहा है | अफवाह उठ रहा है कि इस फोन में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 स्क्रीन दिया गया है, जो फोन को खरोच लगने से बचाता है |

Asus ROG Phone 8 Pro Camera

Asus ROG Phone 8 Pro Camera

बात की जाए Asus ROG Phone 8 pro स्मार्टफोन के कैमरे की तो तो इस फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है | जिसमें आपको main कैमरा 50MP ( Sony IMX890 ), 13MP का अल्ट्रावाइड लेंस और 32MP टेलिफोटो लेंस मिल रहा है |

Read more – iQOO Neo 9 Pro Launch Date And Price In India:कम दाम में अब तक का सबसे तगड़ा प्रोसेसर के साथ

Asus ROG Phone 8 Pro Processor

बात की जाए Asus ROG phone 8 pro स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो, इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिल रहा है | जो अब तक का सबसे दमदार Processor है | इस प्रोसेसर में आपको 3.3GHz तक की कमल के स्पीड वाला ऑक्टा-कोर CPU मिल जाता है | और साथ ही इसमें आपको Qualcomm Adreno 750 GPU के साथ भी जोड़ा गया है, जो गेमिंग और अन्य कामों के लिए काफी बेहतरीन परफॉर्मेंस करता है |

Asus ROG Phone 8 Pro Battery And Charger

बात की जाए Asus ROG phone 8 pro स्मार्टफोन के बैटरी और चार्जर की तो इस phone में 5500mAh की दमदार बैटरी दिया गया है |

बात करें चार्जर की तो, इस फोन में 65W का फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया गया है, जो फोन को 1 घंटे के अंदर 100% चार्ज कर देता है |

Asus ROG Phone 8 Pro RAM And Storage

Asus ROG Phone 8 Pro RAM And Storage

बात की जाए Asus ROG phone 8 Pro स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज की तो, यह स्मार्टफोन दो वेरिएंट में लंच होने वाली है | बात करें फर्स्ट वेरिएंट की तो इसमें आपको 16GB RAM के साथ 512GB storage मिलेगा | जबकि इसके दूसरे वेरिएंट में आपको 24GB RAM के साथ 1TB storage मिलेगा | जो गेमिंग और मल्टीटास्किंग के लिए काफी बेहतरीन है | खासकर यह फोन गेमिंग यूजरों के लिए बनाया गया है |

Asus ROG Phone 8 Pro Rivals

Asus ROG phone 8 Pro भारतीय बाजार में Samsung Galaxy S23 Ultra, Apple iPhone 14 Pro, ZTC nubia Red Magic 9 Pro+ और Black Shark 5 Pro स्मार्टफोन को टक्कर देने वाला है |

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Asus ROG Phone 8 Pro की Price, Specification, launched date और भी ढेरों सारी जानकारियां दी है | फिर भी आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा किसी भी तरह का सवाल रह जाता है. तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं, हम आपको जल्द से जल्द अपडेट कर देंगे |

Read more –OnePlus 12 Launch Date And Price In India:लॉन्च होने वाला है खतरनाक स्मार्टफोन, देखें खूबियां

Leave a Comment