Inshorts Success story: Inshorts के मालिक Azhar Iqubal की सम्पूर्ण जीवनी (Azhar Iqubal Biography Hindi)

Azhar Iqubal Biography Hindi-दोस्तों नमस्कार आज इस आर्टिकल में हम आपको Azhar Iqubal के जीवन के बारे में. संपूर्ण जानकारी देंगे. साथी इस आर्टिकल में हम यह भी पढ़ेंगे Inshorts – Short News App की शुरुआत कैसे हुई. भाइयों आर्टिकल काफी मजेदार होने वाला है जिसमे हमें काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा. तो चलिए शुरू करते हैं.

Azhar Iqbal कौन हैं. (Who is Azhar Iqbal?)

Azhar Iqbal भारत के बहुत जाने-माने बिजनेसमैन है. जो InShorts news App के founder और CEO हैं. जो अपने सूत्रों से होने वाले खबरों को महज 60 शब्दो में बयां कर देती है.

InShort App भारत का सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला News App बन गया है. आपको बता दे की लगभग 60 मिलियन लोग इसे हर महीने use करते हैं. ये ओर भी बहुत तेजी से भारत में लोकप्रिय होते जा रहा हैं.

Azhar Iqbal जन्म और शुरुआती जीवन (Azhar Iqbal birth and early life)

Azhar Iqbal का जन्म भारत के बिहार राज्य के छोटे जिला किशनगंज में सन 1993 में हुआ था. आपको बता दे की वे मुस्लिम परिवार से आते हैं. उनके बाकी के परिवार के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. और Azhar Iqbal (Azhar Iqubal Biography Hindi) अभी तक शादी नहीं हुई हैं.

Azhar Iqbal की शिक्षा और Career (Azhar Iqbal’s education and career)

Azhar Iqbal की शिक्षा और Career

Azhar Iqbal जी ने अपने स्कूली शिक्षा अपने गांव से ही पूरी की है, स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद भी दिल्ली चले गए. IIT JEE की तैयारी की, और 2009 में IIT दिल्ली से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में अपना दाखिला कराया. हालांकि उनका मन पढ़ाई में नहीं लगता था. वे हमेशा से बिजनेस करना चाहते थे. फिर उन्होंने 2012 में कॉलेज छोड़ दिया. और बिजनेस करने का फैसला लिया.

Azhar Iqbal ने 2013 में अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर InShort की शुरुआत एक फेसबुक पेज के रूप में किया. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में InShort को भारत में मोबाइल App के रूप में लॉन्च किया. उसके बाद यह बहुत से जल्द पूरे भारत में लोकप्रिय हो गई. आज इस ऐप को पूरे भारत में लगभग 15 मिलियन से ज्यादा लोगों ने डाउनलोड किया हैं. और आपको बता दे कि इसके महीने के लगभग 60 मिलियन से अधिक acitive user है.

Also Read : Dropout Chaiwala Success Story : संजीथ कोंडा हाउस की प्रेरणादायक कहानी पढ़े हिंदी मे

Azhar Iqbal की Shark Tank India में Entry (Azhar Iqbal’s entry in Shark Tank India)

Azhar Iqbal की Shark Tank India में Entry

Shark Tank India एक लोकप्रिय रियलिटी शो है, जहां बिजनेसमैन को अपने दरबार के लिए निवेशको के फंड मिलते हैं. आपका आपको बता दे की Azhar Iqbal इट्स ओके 12 मिनट को में से एक है, उनके पास InShort जैसे सफल स्टेटस अनुभव हैं.

वह show में आ हुए हर एक बिजनेसमैन को सही मार्गदर्शन देना चाहते हैं. उनका मानना है कि बिजनेस को सफल बनाने के लिए मेहनत, लगन और विश्वास का होना बहुत जरूरी है. आजकल के बिजनेसमैनों में आत्मविश्वास बढ़ता चाहते हैं और उन्हें सही राह पर लाना चाहते हैं.

Azhar Iqbal की कुल संपत्ति कितनी है (What is the net worth of Azhar Iqbal?)

Azhar Iqbal ने InShort App के माध्यम से काफी मोटा पैसा बनाया है. संपत्ति के बारे में बात करें तो, आज की डेट में उनके पास लगभग 550 करोड रुपये से भी अधिक की संपत्ति है, जो कि लगभग 60-70 मिलियन अमेरिकी डॉलर के बराबर है. इससे आज यह भारत के सबसे युवा करोड़पति बन गया है.

Conclusion

Azhar Iqbal की कहानी आज काई युवा के लिए प्रेरणा का स्रोत बन गया है. उन्होंने यह सिद्ध कर दिखाया कि अगर आप कुछ उठा लेते हैं, अगर पूरी मेहनत लगन और आत्मविश्वास के साथ काम करते हैं तो आपको जरुर सफलता मिलती है.

Also Read : दो जुड़वा बहनों का अनोखा स्टार्टअप, अब बनेगा हवा से कपड़ा, Rubi Laboratories Start-up Success Story

Leave a Comment