BharatGPT क्या है, यह कैसे काम करता है,BharatGPT के Founder के बारे में बेसिक जानकारी(BharatGPT in Hindi)

BharatGPT in Hindi-दोस्तों आज पश्चिमी देश artificial intelligence मे एक के बाद एक नया अविष्कार करते जा रहे हैं. अभी हाल ही में पूरी दुनिया में Chatgpt ने तहलका मचा कर रखा था. आप सभी ने इसे जरूर USE किया होगा. दोस्तों इसी से इंस्पायर होकर हमारे भारतीय इन्वेंटर्स और कुछ कंपनियों ने मिलकर BharatGPT को बनाया है. यह Specially हम भारतीयों के लिए है. आज इस आर्टिकल में हम BharatGPT in Hindi बारे में विस्तार पूर्वक जानेंगे.

BharatGPT क्या है. (BharatGPT in Hindi)

BharatGPT क्या है.

दोस्तों आपको बता दे की BharatGPT एक Large language model है. जिसे भारत की सबसे बड़ी कंपनी Reliance Jio और IIT बॉम्बे ने मिलकर CoRover.AI के द्वारा बनाया गया है. जिसे मद्रास में भारतीय Researchers की एक टीम द्वारा विकसित किया गया है.

BharatGPT का Launch Date (Launch Date of BharatGPT In Hindi)

दोस्तों BharatGPT के लॉन्च डेट की बारे में बात करें तो इस मार्च 2024 में लॉन्च किया जा सकता है. हालांकि कंपनी द्वारा इसके लॉन्च डेट के बारे में आधिकारीक घोषणा नहीं की गई है.

BharatGPT के Founder (Founder of BharatGPT In Hindi)

दोस्तों आपको बता दे की मयंक अग्रवाल को उनके LinkedIn प्रोफाइल पर बताया गया है कि वे BharatGPT के संस्थापक है. जबकि अंकुश सभलवाल को उनके ट्विटर प्रोफाइल पर बताया गया है कि वह CoRover कंपनी के Founder और CEO है. हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है कि BharatGPT के Founder कौन है.

Also read –Lithium-ion battery क्या है, यह कैसे काम करती है, खोज, प्रकार उपयोग(Lithium ion battery in Hindi)

BharatGPT से हमें क्या-क्या फायदे होंगे (What benefits will we get from BharatGPT?)

BharatGPT से हमें क्या-क्या फायदे होंगे

दोस्तों BharatGPT पूरी तरह से स्वदेशी है और इसे भारत में ही विकसित किया गया है. इससे हमें कई सारे फायदे होंगे. इसके बारे में आपको नीचे बताया गया है.

Language Translation – दोस्तों BharatGPT के मदद से आप एक भाषा को दूसरे भाषा में बदल सकते हैं. जैसा कि हम सब जानते हैं भारत विभिन्नताओं का देश है, और इसकी भाषण भी भिन्न-भिन्न है, जिसे समझना हमारे लिए काफी कठिन हो जाता है. सब भाषाओं को समझने के लिए BharatGPT एक बेहतर विकल्प हो सकता है.

Content Creator – दोस्तों अगर आप Blog post लिखते हैं, यह यूट्यूब है. और आपको सारी भाषाओं का ज्ञान नहीं है, जिसके चलते आपको ब्लॉक पोस्ट लिखने या यूट्यूब वीडियो बनाने में काफी दिखती होगी. तो इसके लिए BharatGPT एक बेहतर विकल्प हो सकता है इससे आप कोई भी भाषा में समाचार लेख, ब्लॉक पोस्ट, सोशल मीडिया पोस्ट या यूट्यूब के लिए content लिखवा सकते हैं.

Personalized Learning And Assistance- दोस्तों अगर आप पढ़ाई करना चाहते हैं, और आपके पास बुक खरीदने के लिए पैसे नहीं है. किताबें न होने पर आपको पढ़ाई करने में काफी दिक्कत होती होगी. तो इन दिक्कत को दूर करने के लिए BharatGPT एक बेहतर विकल्प हो सकता है. क्योंकि आप BharatGPT से किसी भी भाषा में कोई भी प्रश्न पूछ सकते हैं, ये आपको मिनट में उसका Ans दे देगा.

दोस्तों इसी तरह BharatGPT In Hindi आपके जीवन में बहुत सी चेंज ला सकता है. अगर आपको कुछ भी जानना है तो आप BharatGPT से पूछ सकते हैं. वे आपके सारे सवालों का जवाब देने में सक्षम है.

Also read –Rabbit R1 क्या है. Price कितनी है , Features, Launched Date पढ़े पूरी डिटेल (Rabbit R1 in Hindi)

Leave a Comment