Binny Bansal की सम्पूर्ण जीवनी और Net-Worth (Binny Bansal Biography in Hindi)

Binny Bansal Biography in Hindi-हेलो दोस्तों नमस्कार इस आर्टिकल में आपको Binny Bansal की संपूर्ण जीवनी बताने वाले हैं. दोस्तों अभी हाल ही मे Binny Bansal सोशल मीडिया पर काफी Trend कर रहे हैं. दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे Flipkart कंपनी को बनाने में इनका बहुत बड़ा हाथ था. कंपनी के सारे शेयर बेचने के बाद यह कंपनी से बाहर आ चुके हैं. इस आर्टिकल में हम उनके जीवन और Flipkart कंपनी की शुरुआत कैसे हुई. के बारे में जानेंगे.तो चलिए शुरू करते हैं.

Binny Bansal कौन है (Binny Bansal Biography in Hindi)

Binny Bansal कौन है

दोस्तों क्या आप जानते हैं की Binny Bansal कौन है, अगर नहीं, तो आपको बता दू कि Binny Bansal एक बहुत ही सफल बिजनेसमैन है, जो भारत के ऑनलाइन मार्केटिंग की बड़ी कंपनी Flipkart के Co-founder है.

Binny Bansal का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Birth and early life of Binny Bansal In Hindi)

दोस्तों Binny Bansal जी का जन्म भारत के एक छोटे से शहर चंडीगढ़ में साल 1981 में हुआ था, उनका जन्म बिजनेस फैमिली में हुआ था, उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई अपने शहर से ही की. उसके बाद में वे दिल्ली आ गया, और साल 2005 में वो भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में Graduation किये. फिर पढ़ाई को कंटिन्यू करते हुए इस कॉलेज से कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में स्नातक किये.

Also read –Zoho Company Success Story in Hindi: Sridhar Vembu सम्पूर्ण जीवनी (Sridhar Vembu Biography in Hindi)

Binny Bansal का परिवार (Binny Bansal’s family In Hindi)

Binny Bansal का परिवार

दोस्तों Binny Bansal जी के पत्नी का नाम त्रिशा बंसल है. और Binny Bansal जी के दो जुड़वा बेटे हैं. आपको बता दे कि उनके पिताजी एक बैंक में chief manager थे, जबकि उनकी माताजी सरकारी क्षेत्र में काम करते हैं.

दोस्तों Binny Bansal अपने माता-पिता के इकलौते बेटे हैं. इसलिए उनके माता-पिता इसे काफी ज्यादा प्यार करते है. Binny Bansal जी का जन्म चंडीगढ़ में हुआ था लेकिन अभी यह बेंगलुरु में रहते हैं.

Binny Bansal का करियर (Binny Bansal’s career In Hindi)

दोस्तों Binny Bansal जी अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने अपनी कैटरर की शुरुआत Techspan और Amazon जैसी कंपनियों से कि, जहां वे काम किया करते थे. कुछ दिन काम करने के बाद काम छोड़ दिए. और साल 2007 में Binny Bansal अपने कॉलेज के दोस्त सचिन बंसल से मिले. और उन दोनों ने मिलकर बेंगलुरु के एक अपार्टमेंट से एक e-commerce वेबसाइट launch किये जिसका नाम Flipkart रखा. उन्होंने Flipkart की शुरुआत किताब बेचने से की. इसके बाद flipkart कंपनी काफी तेजी से आगे बढ़ने लगी, और देखते ही देखते वह भारत की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी बन गई.

Binny Bansal का Net Worth (Binny Bansal’s Net Worth In Hindi)

दोस्तों Binny Bansal जी Net Worth के बारे में बात करें तो, आपको बता दे की 26 जनवरी 2024 तक Binny Bansal जी की कुल संपत्ति 1.4 बिलियन डॉलर है.

दोस्तों दिसंबर 2015 में, हॉप्स इंडिया द्वारा जारी रिच लिस्ट में Binny Bansal और Sachin Bansal दोनों को मिलकर कुल संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर थी,जो उसे समय भारत के 86वां सबसे अमीर व्यक्ति के रूप में नामित किया गया था.

Also read –Ninjacart Case Study in Hindi: सब्जी बेचकर कमाए 6500 करोड़ (Ninjacart Success story in Hindi)

Flipkart कंपनी की शुरुआत (Launch of Flipkart company)

Flipkart कंपनी की शुरुआत

दोस्तों flipkart कंपनी की शुरुआत दो दोस्त Sachin Bansal और Binny Bansal ने मिलकर दिसंबर 2007 में की. दोस्तों आपको बता दे की दोनों दोस्तों ने Amazon कंपनी में काम किए थे. जहां से उन्हें flipkart कंपनी शुरू करने की आइडिया आया. तब उन्होंने कंपनी की शुरुआत एक ऑनलाइन बुकस्टोर के रूप में की. लेकिन यह तेजी से इलेक्ट्रॉनिक, फैशन और किराने का सामान बेचने लगी. दोस्तों आपको बता दे की कंपनी को शुरू करने के लिए दोनों दोस्तों ने मिलकर 4 लाख रुपये खर्च किए थे.

Sachin Bansal और Binny Bansal

दोनों दोस्तों ने महंगे विज्ञापन अभियानों पर पैसा खर्च नहीं किया, बल्कि उन्होंने ग्राहकों को छूट देने पर ज्यादा ध्यान दिए. जिसके कारण कमी समय में बहुत सारे ग्राहक जुट गए.

दोस्तों flipkart कंपनी की सफलता के पीछे एक गहरी मित्रता है, जिन्होंने एक साथ अपनी जॉब छोड़ दी, और risk लेकर अपने बिजनेस शुरू की है. और वो उसमे सफल भी रहे. और वो अपनी टैलेंट और मेहनत की बदौलत उनकी कंपनी फ्लिपकार्ट 2018 तक 31.9% बाजार हिस्सेदारी के साथ भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन रिटेलर कंपनी बन गई.

Binny Bansal ने फ्लिपकार्ट बोर्ड से इस्तीफा क्यों दिया (Why did Binny Bansal resign from Flipkart board?)

Binny Bansal ने फ्लिपकार्ट बोर्ड से इस्तीफा क्यों दिया

दोस्तों आपको बता दे की flipkart के co-founder Binny Bansal जी ने शनिवार 27 जनवरी, 2024 को e-commerce giant कीबोर्ड से इस्तीफा दे दिया. इसका कारण उन्होंने बताया कि वो अपनी नई कंपनी OppDoor पर पूरा ध्यान देना चाहते हैं. और उन्होंने यह भी कहा कि OppDoor, flipkart से सीधे प्रतिस्पर्धा के रूप में देखा जा सकता है, इसीलिए उन्होंने हितों के टकराव से बचने के लिए इस्तीफा दे दिया.

दोस्तों आपको बता दे की Binny Bansal जी इस्तीफा देने से पहले flipkart में उनकी जितनी हिस्सेदारी थी सारी बेच दी. और Binny Bansal जी ने कहा कि मैं flipkart के भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं.

Also read –Dev Patel की सम्पूर्ण जीवनी, शुरुआती जीवन, परिवार, कमाई (Dev Patel Biography in Hindi, Net-Worth , Height and Weight)

Leave a Comment