BSA Gold Star Launch Date And Price In India

BSA Gold Star Launch Date And Price In India-दोस्तों ब्रिटेन की बाइक निर्माता कंपनी BSA Motorcycle, जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी एक बेहतरीन बाइक BSA Gold Star को लॉन्च करने वाली है, बताया जा रहा है कि इस 50 सालों के बाद फिर से लांच किया जा रहा है जो दिखने में बिल्कुल बुलेट की तरह दिख रही है. और इसे काफी बेहतरीन फीचर्स के साथ-साथ इसे बहुत मजबूत बनाया क्या है. तो चलिए बिना देर किए आपको BSA Gold Star Launch Date In India, BSA Gold Star Price In India और BSA Gold Star Specifications के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

BSA Gold Star Launch Date In India (expected)

BSA Gold Star एक बेहद ही मजबूत बाइक होने वाली है, जिसे बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च किया जा सकता है. BSA Gold Star Launch Date In India की बात की जाए तो, कंपनी के तरफ से अभी तक इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BSA Gold Star को भारतीय बाजार में 20 मार्च 2024 को लॉन्च किया जा सकता है.

BSA Gold Star Price In India (expected)

BSA Gold Star बाइक में बहुत ही पावरफुल इंजन देखने को मिल रहा है. अगर BSA Gold Star Price In India के बारे में बात की जाए तो, कंपनी के तरफ से अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BSA Gold Star बाइक के भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत लगभग ₹500000 हो सकती है.

BSA Gold Star Engine

BSA Gold Star Engine

BSA Gold Star एक स्टाइलिश और मजबूत बाइक होने के साथ-साथ इसमें काफी पावरफुल इंजन देखने को मिल रहा है. BSA Gold Star Engine की बात की जाए तो, BSA Gold Star में 652cc कि दमदार सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन देखने को मिल रहा है, जो 45hp का ताकतवर पावर और 55Nm का पीक टॉरक पैदा करता है. और साथ ही इसमें पांच स्पीड गियरबॉक्स फीचर्स देखने को मिल रहा है. अगर इसकी mileage की बात की जाए तो, कंपनी दावा कर रही है कि BSA Gold Star बाइक लगभग 37.03 किमी प्रति लीटर की mileage दे सकती है.

Also Read : Lectrix ECity Zip EV Launch date And Price in India: Motor, Range, Specifications

BSA Gold Star Specifications

Bike NameBSA Gold Star
BSA Gold Star Launch Date In India20 March 2024 (expected)
BSA Gold Star Price In IndiaRs. 5,00,000 (expected)
Engine 652 cc, liquid-cooled, single-cylinder, DOHC
Maximum Power45.6 PS at 6000 rpm
Maximum Torque55 Nm torque at 4000 rpm
Mileage37.03 km/L (expected)
Fuel capacity12 liters
Fuel typePetrol
Front Brakedisc brake with 320 mm diameter
Rear Brakedisc brake with 255 mm diameter
ABSDual-Channel ABS
Tyre size100/90-18 front and 150/70-17 rear
Top speednot mentioned
ColorsSilver Sheen, Insignia Red, Black Shadow

BSA Gold Star Chassis And Suspension

BSA Gold Star Chassis And Suspension

BSA Gold Star बाइक के Chassis और suspension के बारे में बात की जाए तो, इसके आगे की तरफ 41mm का telescopic forks सस्पेंशन देखने को मिल रहा है जबकि पीछे की तरफ 5-step adjustable preload के साथ Twin shock absorbers सस्पेंशन देखने को मिल रहा है.

BSA Gold Star बाइक के टायर के बारे में बात की जाए तो, इस बाइक में आगे की तरफ 36 wire spoke alloy rims के साथ 100/90-18 size कि tire देखने को मिल रहा है. जबकि पीछे की तरफ 36 wire spoke alloy rims के साथ 150/70-R17 size के टायर देखने को मिल रहा है.

BSA Gold Star Rivals

BSA Gold Star बाइक लॉन्च होने के बाद इसकी मुकाबले भारतीय बाजार में Royal Enfield Interceptor 650, Kawasaki Ninja 400, Yamaha MT-03, Aprilli RS 457 और Honda NX500 से हो सकती है, यह सारी बाइक है अपनी बेहतरीन फीचर्स और अपनी ताकत से भारतीय बाजार में बहुत ही लोकप्रियता हासिल कर ली है.

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको BSA Gold Star Launch Date And Price In India के बारे में जानकारी दी है, हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी, अगर इससे जुड़ा आपके मन में कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे और ऐसे ही ऑटोमोबाइल खबरों के बारे में जानने के लिए foxbeet.com के साथ जुड़ जाइए ताकि आपसे कोई भी खबर मिस ना हो.

Also Read : Honda Grom 125 Launch Date And Price In India

Leave a Comment