Generative AI क्या है, यह कैसे काम करता है, 5 Best Generative AI Tools (Generative Artificial Intelligence in Hindi)

Generative Artificial Intelligence in Hindi-हेलो दोस्तों नमस्कार आज का युग विज्ञान का युग है और विज्ञान एक के बाद एक नया अविष्कार सामने ला रहा है. Generative Artificial Intelligence (Generative AI)उनमें से ही एक है. आने वाले समय में यह पूरी दुनिया को बदल कर रख देगा. आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं. यह टेक्नोलॉजी अपने शुरुआती दौड़ में ही है. लेकिन अपने तकनीक के दम पर सबका दिमाग हिला रखा है. दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम Generative Artificial Intelligence In Hindi क्या है और यह कैसे काम करता है. के बारे में समझेंगे.

Generative Artificial Intelligence क्या है (What is Generative Artificial Intelligence In Hindi)

Generative Artificial Intelligence क्या है

दोस्तों आज पूरी दुनिया में AI का डिमांड काफी ज्यादा बढ़ गया है, क्योंकि यह आपके कामों को काफी आसानी से और बहुत कम समय में कर दे रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं की Generative Artificial Intelligence (AI) क्या होता है, अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि Generative Artificial Intelligence एक प्रकार का एल्गोरिथम और डीप लर्निंग मॉडल है. जो डेटा का उसे करके text, image, video, audio आदि बना सकता है. जिस पर उसे trained किया गया है.

दोस्तों आपको बता दे की इस टेक्नोलॉजी का उपयोग और भी कई सारे क्षेत्र में किया जा सकता है जैसे content creation, customer interaction, data exploration और task automation.

Generative AI कैसे काम करता है. (How does Generative AI work In Hindi)

Generative AI कैसे काम करता है.

Generative AI, जिसे GAI के नाम से भी जाना जाता है. दोस्तों क्या आप जानते हैं कि यह कैसे काम करते हैं, अगर नहीं, तो आपको बता दे की Generative AI काम करने के लिए एक large machine learning system का इस्तेमाल करता है, जिसे बहुत सारे इंटरनेट डेटा से train किया गया हैं. जो बिल्कुल original की तरह इमेज बन सकता है. आप इसे देखकर बता नहीं सकते हैं कि यह AI ने बनाया है.

दोस्तों यह और भी कई सारे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है जैसे deep neutral networks और algorithms. जो इंटरनेट पर मौजूद original डेटा की विशेषताओं और उसके पैटर्न को अच्छी तरह से समझ सकते हैं, और फिर उसे पैटर्न के द्वारा एक नई image, video बना सकते हैं, जिसे आप देख कर पहचान नहीं पाएंगे कि यह original है या इसे AI ने बनाया है.

Generative AI तीन तरीकों से काम करता है-

दोस्तों चलिए जानते हैं कि Generative AI कैसे काम करता है, और इसके काम करने के तीन मुख्य तरीका कौन-कौन से हैं

Generative Adversarial Networks (GANs) –

दोस्तों GANs टेक्नोलॉजी की बात की जाए तो, यह काम करने के लिए दो न्यूरल नेटवर्क का इस्तेमाल करता है. एक जनरेटर और दूसरा डिस्क्रिमिनेटर.

दोस्तों Generator नया डेटा बनाने का काम करता है, जबकि Discriminator original और fake data के बीच का अंतर बताता है.

Variational Autoenocoders (VAEs) –

दोस्तों VAEs टेक्नोलॉजी के बारे में बात की जाए तो, यह काम करने के लिए encoders और decoders का उपयोग करता है. Encoder का काम है कि वह input किए गए डेटा को इंटरनेट पर मौजूद latent space मैच करना है, जिसके बाद decoder नए data पॉइंट बनाने का काम करता है.

Transformer Architecture –

Transformer architecture की बात की जाए तो, यह इंटरनेट पर मौजूद डेटासेट और एटेंशन मेकैनिज्म का इस्तेमाल करके भाषा को समझता है. और सही तरह से हमें text प्रोवाइड करता है.

Also read –Laser क्या है. यह कैसे काम करता है, सिद्धांत, प्रकार,उपयोग और खोज के बारे में संपूर्ण जानकारी(Laser in Hindi)

क्या ChatGPT एक Generative AI है. (Is ChatGPT a Generative AI In Hindi)

क्या ChatGPT एक Generative AI है.

जी हां, ChatGPT एक प्रकार का Generative AI ही है. जिसे Open AI ने बनाया है, जो आम भाषा को समझ सकता है, और उसका उत्तर आम भाषा में ही देता है.

दोस्तों ChatGPT 175 बिलियन पैरामीटर द्वारा ट्रेंड एक बड़ा language model हैं. जिसे इंटरनेट पर मौजूद data के माध्यम से trained किया गया है. आप इससे Prompt देकर कोई भी सवाल पूछ सकते हैं, आपको बता दे की आपके द्वारा दिए गए prompt के माध्यम से आपके सवालों को समझता है, उसके बाद अपने ट्रेन किए गए data का उपयोग करके आपके सवालों का सटीक जवाब देता है.

दोस्तों अब आपके मन में सवाल होगा कि ChatGPT जैसे मॉडल को Generative AI क्यों कहा जाता है, तो आपको बता दे की ChatGPT, मूल डाटा का उपयोग करके आपके लिए नया और यूनिक content बन सकता है. साथिया हमसे आम बोलचाल की भाषा में बात भी कर सकता है. और यह आपके creative writing, explanations और code generation में मदद कर सकता है.

Generative AI के फायदे (Benefits of Generative AI In Hindi)

Generative AI के फायदे

दोस्तों आज के डिजिटल दुनिया में आपकी आई के मदद से कोई भी काम कर सकते हैं, चाहे आप कोई content, code कुछ भी लिखवा सकते हैं. दोस्तों इसके निम्नलिखित फायदे हैं-

Content जेनरेशन (content Generation) – दोस्तों Generative AI के माध्यम से आप कई कर नया और यूनीक content लिखवा सकते हैं जैसे – कविताएं, चित्र, वीडियो, कोड और अन्य डिजिटल वस्तुएं बहुत तेजी से बना सकता है.

ग्राहक अनुभव (Customer Experience) – दोस्तों इसके माध्यम से आप अपने पढ़ाई और अन्य कामों को बेहतर कर सकते हैं.

ऑपरेशनल दक्षता (Operational efficiency) – दोस्तों generative AI Emails, reports और दस्तावेज बनाने में आपकी बहुत मदद कर सकता है.

इनोवेशन और निर्णय (Innovation And Decisions) – Generative AI आप creative ideas ले सकते हैं, इससे कोई डिजाइन बनवा सकते हैं और अगर आपको कोई निर्णय लेने में दिक्कत आ रही है, तो आप इसे सही निर्णय लेने में मदद ले सकते हैं.

शिक्षा और अनुसंधान (Education And Research) – दोस्तों अगर आप स्टूडेंट या टीचर है या आप किसी चीज पर रिसर्च कर रहे हैं, तो इन सारे कामों के लिए Generative AI आपकी मदद कर सकता है.

उद्योग प्रभाव (industry impact) – दोस्तों तेजी से बदल रही इस डिजिटल दुनिया में Generative AI के द्वारा आप कई सारे क्षेत्र में काम करवा सकते हैं जैसे बैंकिंग, टेक्नोलॉजी, मीडिया, रिटेल

Also read –Nuclear Battery क्या होता है, यह कैसे काम करता है, फायदे और नुकसान, पढ़े संपूर्ण जानकारी (Nuclear Battery in Hindi)

Generative AI नुकसान (Generative AI disadvantages In Hindi)

Generative AI नुकसान

दोस्तों वैसे तो Generative AI के कई सारे फायदे हैं, लेकिन कुछ नुकसान भी है.
जो निम्नलिखित है-

गुणवता और सटीकता की समस्याएं (Quality and accuracy issues) – दोस्तों आपको बता दे की AI द्वारा जनरेट किया गया content हमेशा अच्छी क्वालिटी या उपयोगी नहीं होता है. इसलिए आपको AI द्वारा जनरेट किए गए content को देखें और उसमें सुधार करें.

भ्रामक जानकारी (Misinformation) – Generative AI हमेशा सही नहीं हो सकता, यह आपको गलत जानकारी भी दे सकता है.

पूर्वाग्रह का खतरा (Danger of Bias) – दोस्तों जैसा कि हमने आपके ऊपर बताया है की AI model मौजूद data से ट्रेन होते हैं, अगर उन data में यह जानकारी दी गई हो कि किसी मामले के तथ्य की जांच किए बिना ही राय बना ले या मन में ही निर्णय ले. तो अगर ऐसे में AI निर्णय लेगा तो हमारे समाज को काफी प्रभावित कर सकता है.

चलिए इसे एक उदाहरण से समझते हैं, मान लीजिए यदि AI model को ऐसे data से train किया जाए, जिसमें महिलाओं की तुलना में पुरुषों को ज्यादा महत्व दिया जाता हो, तो ऐसे में यह AI model महिलाओं के खिलाफ किसी मामले के तथ्य की जांच किए बिना ही अपना निर्णय पुरुषों के हित में ले सकता है.

नौकरियों पर प्रभाव (Impact on jobs) – दोस्तों Generative AI के आ जाने से कई सारी नौकरियां खतरे में आ गई है. जैसे creative और writing.

दुरुपयोग का खतरा (danger of misuse) – दोस्तों आपको बता दे की Generative AI कई गलत काम जैसे फर्जी समाचार, धोखाधड़ी और नुकसान पहुंचने के लिए किया जा सकता है.

एथिकल चुनौतियां (ethical challenges) – दोस्तों इस टेक्नोलॉजी का उपयोग करने से कई सारे सवाल खड़े हो गए हैं जो हमें और समाज को प्रभावित कर सकता है. इसलिए इस पर विचार करना बहुत जरूरी हो गया है.

शीर्ष 5 जनरेटिव एआई उपकरण (Top 5 Generative AI Tools In Hindi)

Top 5 Generative AI Tools

दोस्तों चलिए आपको 5 सबसे बेहतरीन और Tools के नाम बताने वाले हैं, जिसका उपयोग करके आप text, images, videos और audio content generate करवा सकते हो.

ChatGPT – ChatGPT एक language model हैं. जिसे Open AI ने बनाया है.

DALE – दोस्तों यह एक Open AI का ही image generation model हैं.

GPT-3 – GPT-3, Open AI का ही text generation model हैं.

Adobe Sensei – दोस्त यह एक Creative AI Tool हैं.

Zuckerberg’s MT-GPT – आपको बता दे की यह Facebook text generation model हैं.

Conclusion

दोस्तों दुनिया में जिस तरह से AI टेक्नोलॉजी का विकास हो रहा है. वह दिन दूर नहीं ज़ब AI दुनिया के लिए बहुत बारी खतरा बन जाएगा. इसीलिए इस टेक्नोलॉजी का उपयोग बहुत ही ध्यान से करना चाहिए. ताकि यह हमारे लिए खतरा न बनकर, हमारे लिए मददगार साबित हो सके.

Also read –Deepfakes क्या होता है, यह कैसे काम करता है, फायदे और नुकसान, पढ़े संपूर्ण जानकारी (Deepfakes in Hindi)

Leave a Comment