Freshworks Success story: Girish Mathrubootham की सम्पूर्ण जीवनी (Girish Mathrubootham Biography Hindi)

Girish Mathrubootham Biography Hindi-दोस्तों नमस्कार आज इस आर्टिकल में हम आपको Girish Mathrubootham के जीवन के बारे में. संपूर्ण जानकारी देंगे. साथी इस आर्टिकल में हम यह भी पढ़ेंगे Freshworks Software Company की शुरुआत कैसे की . भाइयों आर्टिकल काफी मजेदार होने वाला है जिसमे हमें काफी कुछ नया सीखने को मिलेगा. तो चलिए शुरू करते हैं.

Girish Mathrubootham कौन है (Who is Girish Mathrubootham?)

Girish Mathrubootham कौन है

Girish Mathrubootham एक सॉफ्टवेयर कंपनी Freshworks के founder और CEO है. जो ग्राहकों को बिजनेस से सीधा जोड़ता है. और यह बहुत पढ़े लिखे हैं. और इन्होंने 60 से भी अधिक स्टार्टअप में निवेश किया है. आपको बता दे की Girish Mathrubootham भारतीय सॉफ्टवेयर कंपनियां के trade association, NASSCOM के Product Council हैं.

Girish Mathrubootham का जन्म और प्रारंभिक जीवन (Birth and early life of Girish Mathrubootham)

Girish Mathrubootham जी का जन्म भारत में तमिलनाडु राज्य के एक छोटे से शहर त्रिची में 29 मार्च 1975 को एक मध्य वर्गीय परिवार में हुआ था इनके पिताजी एक सरकारी कर्मचारी थे और माताजी एक ग्रहणी थी. वे अपने माता-पिता के इकलौते बेटे थे. उनके माता और पिता का तलाक, जब यह 7 वर्ष के थे तभी हो गया था. उसके बाद भी अपने पिता और सौतेली मां के साथ रहने लगे. जान इन्हे काफी ज्यादा परेशानियां उठानी पड़ी.

Also Read : Dropout Chaiwala Success Story : संजीथ कोंडा हाउस की प्रेरणादायक कहानी पढ़े हिंदी मे

Girish Mathrubootham का शिक्षा और करियर (Education and career of Girish Mathrubootham)

Girish Mathrubootham का शिक्षा और करियर

इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई Campion High School से पूरी की. इन्हें क्रिकेट खेलना बहुत पसंद था और ये कंप्यूटर की दुनिया में बहुत रुचि थी. आपको बता दे कि वह पढ़ने में उतने अच्छे नहीं थे, जिसके वजह से वह अपने परीक्षा में बार-बार फेल होते रहे. इसके बाद भी Shanmuga Academy of Arts, Science, Technology and Research (SASTRA) से उन्होंने electrical और Electronics Engineering में दाखिला लिया की और 1996 में Graduation की पढ़ाई पूरी की.

Girish Mathrubootham ने पहली बार, HCL टेक्नोलॉजी में तकनीकी पद पर काम शुरू किया. वहां उन्होंने Cisco Systems से विभिन्न प्रोजेक्ट पर काम किया और सॉफ्टवेयर बिजनेस में महारथ हासिल की. और उनके मन में इच्छा हुई की वे फिर से पढ़ाई करेंगे.

जिसके बाद Girish Mathrubootham ने 1999 में मद्रास विश्वविद्यालय से MBA करने का फैसला लिया. उनके इस पढ़ाई के लिए उनके पिताजी के पास पैसे नहीं थे, जिसके कारण उन्हें कर्ज लेना पड़ा. जिससे Girish Mathrubootham को पैसे की वैल्यू और बिजनेस का महत्व समझ में आया.

2001 में MBA की पढ़ाई पूर्ण करने के बाद उन्होंने सॉफ्टवेयर कंपनी eFORCE मैं सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया. उनके काम को देखते हुए बाद में इन्हें AdventNet में lead Engineer, Product manager, और Director Of Product Management जिसे कई सारे काम दिए गए.
इसी बीच उन्होंने SaaS company Zoho Corporation में Vice President और Product Management के रूप में काम किया. जहां उन्हें काम करते वक्त खराब सेवा का अनुभव हुआ. फिर उन्होंने सोचा क्यों ना एक ऐसी कंपनी खोले जहां बेहतर समय दी जाए.

इसके बाद Girish Mathrubootham ने अपनी सहयोगी शान कृष्णसामी के साथ मिलकर चेन्नई में क्लाउड आधारित ग्राहक सहायता की सहायता के लिए सॉफ्टवेयर FreshDesk कंपनी की शुरुआत की. महज कुछ ही महीना तक इस कंपनी में bootstrapping करने के बाद 2011 में उन्हें Accel Partners से उन्हें सबसे पहले निवेश मिला. आपको बता दे की इस वर्ष उन्होंने Microsoft BizSpark Startup Challenge और the Economic Times Power of Ideas Contest जीतकर सबको चौंका दिया.

उन्होंने अपने Company FreshDesk के पोर्टफोलियो में ओर अधिक प्रोडक्ट और फीचर्स को add किया, जैसा की sales, marketing ओर CRM software फीचर्स शामिल है. जिसके बाद कंपनी का बहुत तेजी से विकास हुआ. और साथ ही इस कंपनी ने अपना विस्तार अमेरिका, यूके, ऑस्ट्रेलिया, जर्मनी, फ्रांस और नीदरलैंड जैसी बड़ी-बड़ी देशों तक बढ़ा दिया.

फिर कुछ 2017 में कारण बस Girish Mathrubootham जी ने कंपनी का नाम बदलकर Freshworks कर दिया और दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ाने वाली SaaS कंपनियों में से एक बन गया. आपको बता दे की 2021 आते-आते इसकी सालाना 300 मिलियन डॉलर की कमाई करने लगी और 120 से भी अधिक देशों में इसके पास 50000 से ज्यादा ग्राहक है. इसने Natero, AnsweriQ और Flint जैसे कई अन्य कंपनियों को खरीद लिया.

Girish Mathrubootham जी नेशन 2019 में Freshworks for Startups नाम से एक स्टार्टअप निवेश कोर्स भी शुरू किया. जो नए-नए startup में मेंटरशिप, संसाधन और छूट प्रदान करता है. आपके आपको बता दे कि इन्होंने ओर भी कई स्टार्टअप जैसा की Chargebee, Whatfix और Facilio स्टार्टअप में निवेश भी किया.

Also Read : दो जुड़वा बहनों का अनोखा स्टार्टअप, अब बनेगा हवा से कपड़ा, Rubi Laboratories Start-up Success Story

Girish Mathrubootham का Family (Family of Girish Mathrubootham)

Girish Mathrubootham का Family

Girish Mathrubootham जी ने अक्टूबर 2002 में सुबह से शादी किया. इसके बाद इन्हें दो पुत्र हुए, चरण और संजय, उनके दोनों बच्चे फुटबॉल खेलना काफी ज्यादा पसंद कर देते हैं. और इनका एक पालतू कुत्ता भी है, Shih Tzu breed Neo हैं. आपको बता दे कि इस सितंबर 2021 में हुए Freshworks Nasdaq listing ceremony के दौरान देखा गया था.

Freshwords की सफलता की कहानी (Freshwords Success Story)

Freshwords दुनिया की सबसे सफल SaaS कंपनियों में से एक है, और आपको बता दे कि यह पहले ऐसी भारतीय SaaS कंपनी है, जो Nasdaq पर listed हैं. इस कंपनी को 22 सितंबर 2021 को 10.13 बिलियन डॉलर के वैल्यूएशन के साथ सार्वजनिक किया गया, जिससे यह एक decacorn बन गई. पहले दिन है इसके शेयर में 32 परसेंट का उछाल आया, जिससे इसकी शेर की प्राइस 48.34 डॉलर पर पहुंच गया, जिससे इसकी मार्केट वैल्यू बढ़कर 13.4 मिलियन डॉलर हो गई. इस कंपनी ने रातों-रात सैकड़ो कर्मचारियों को करोड़पति बना दिया.

Girish Mathrubootham का इस कंपनी में 9.3% हिस्सेदारी है, जिससे उनकी कुल संपत्ति 1.25 बिलियन डॉलर तक पहुंच गई है, और अब यह भारत के सबसे अमीर व्यक्तियों के लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

इस कंपनी को इतनी ऊंचाई तक लाने में Girish Mathrubootham जी का बहुत बड़ा योगदान है उनकी दूर की सोच, कभी हार ना माने कि वह जुनून और कठिन परिश्रम के बदौलत आज इस कंपनी को शून्य से स्टार्ट कर कर इतनी ऊंचाई पर ला दिए हैं.

Girish Mathrubootham का Net Worth (Net Worth of Girish Mathrubootham)

Forbes की रिपोर्ट के अनुसार अक्टूबर 2021 में Girish Mathrubootham की कुल संपत्ति 1.3 बिलियन डॉलर है. Girish Mathrubootham forbes billionaires list में 2514वें स्थान पर है जबकि forbes India Rich List में 95वें स्थान पर है. आपको यह भी बता दे की है भारत के सबसे कम उम्र के अरबपतियों में से एक है. यह महज 46 वर्ष की उम्र में ही अरबपति बन गया है.

Also Read : Inshorts Success story: Inshorts के मालिक Azhar Iqubal की सम्पूर्ण जीवनी (Azhar Iqubal Biography Hindi)

Leave a Comment