गूगल के नए Android 15 अपडेट में आ रहे हैं ये जबरदस्त फीचर्स

Google Android 15 Features Hindi-हैलो दोस्तो, आज हम बात करेंगे गूगल के नए Android 15 अपडेट के बारे में। ये अपडेट काफी बड़े-बड़े फीचर्स लेकर आ रहा है जो आपके फोन का एक्सपीरियंस बदल देंगे। तो चलिए अब हम आपको Google Android 15 Features Hindi के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

सैटेलाइट कनेक्टिविटी – मैसेज भेजना होगा आसान (Satellite connectivity In Hindi- sending messages will be easy)

अरे भाई, क्या बात है! इस बार गूगल ने सोचा कि क्यों न हम भी एप्पल की तरह कुछ खास करें। तो इसलिए वो Android फोन में सैटेलाइट कनेक्टिविटी लेकर आ रहा है। इसका मतलब है कि आप अपने फोन से बिना नेटवर्क के भी मैसेज भेज और रिसीव कर सकेंगे। कमाल की बात नहीं?

अब आपको जंगल में या पहाड़ों पर गए तो भी अपनों से कनेक्ट रहना आसान होगा। बस आपको सैटेलाइट का कनेक्शन चाहिए होगा। फिर चाहे आप दुनिया के किसी भी कोने में हों, आप अपने मैसेज भेज सकेंगे। बिलकुल एप्पल के आईफोन की तरह ही। यही नहीं, आप इमरजेंसी मैसेज भी भेज सकेंगे अगर कहीं आपको किसी मुसीबत का सामना करना पड़े। काफी उपयोगी फीचर है ना भैया?

स्क्रीन रिकॉर्डिंग पर मिलेगा अलर्ट (Alert will be received on screen recording In Hindi)

अब आते हैं Google Android 15 Features Hindi के स्क्रीन रिकॉर्ड अलर्ट पर। इस फीचर की बदौलत अगर कोई आपके फोन पर स्क्रीन रिकॉर्ड कर रहा होगा तो आपको एक अलर्ट मिलेगा। ऐसे में आप जान जाएंगे कि कहीं आपकी प्राइवेसी तो नहीं टूट रही है। बहुत ही कमाल के फीचर्स होने वाली है ये.

आज कल तो कई ऐप्स बिना बताए ही यूजर्स की स्क्रीन रिकॉर्ड करते हैं। ये गलत है , इससे आपकी निजता का उल्लंघन होता है। लेकिन इस नए फीचर के आने के बाद कोई भी ऐप्स आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड नहीं कर पाएंगे। आपको हर बार अलर्ट मिलेगा कि आपकी स्क्रीन रिकॉर्ड हो रही है। फिर आप उसे रोक सकते हैं।

Also Read : Google Doodle क्या है. इसे कब और क्यों बनाया जाता है. Google Doodle की शुरुआत कैसे हुई (Google Doodle in Hindi)

लाउडनेस कंट्रोल – नहीं करना पड़ेगा बार-बार वॉल्यूम एडजस्ट (Loudness control In Hindi- no need to adjust volume again and again)

Google Android 15 Features Hindi, जिसमे आपको फिर एक और अच्छा फीचर मिलने वाला है लाउडनेस कंट्रोल। इससे आप अलग-अलग तरह के कंटेंट को एन्जॉय करते वक्त वॉल्यूम को बार-बार एडजस्ट नहीं करना पड़ेगा। एक स्पेशल कंट्रोल से आप ये सेट कर सकते हैं। खूब मजा आएगा इससे।

जैसे कि अगर आप म्यूजिक सुन रहे हैं तो वॉल्यूम ज्यादा रखेंगे। लेकिन अगर आप वीडियो देख रहे हैं तो कम वॉल्यूम सेट करेंगे। ऐसे ही अगर आप गेम खेल रहे हैं तो उसके हिसाब से वॉल्यूम सेटिंग करनी पड़ेगी। लेकिन इस लाउडनेस कंट्रोल फीचर के आने के बाद आपको हर बार वॉल्यूम एडजस्ट नहीं करना पड़ेगा। बस एक बार सेट करो और फिर मस्ती करो। आराम से कंटेंट एन्जॉय करो बिना किसी दिक्कत के।

Also Read : Google अपने Android यूजर्स के लिए ला रहा एक धांसू फीचर्स, फोन बंद होने के बाद भी कर पाएंगे ट्रैक

ऑडियो शेयरिंग – एक साथ कनेक्ट करें कई डिवाइस (Audio Sharing In Hindi- Connect multiple devices simultaneously)

अब बात करते हैं Google Android 15 Features Hindi के साथ आने वाले ऑडियो शेयरिंग की। इस फीचर के जरिए आप सेटिंग्स से ही कई ब्लूटूथ डिवाइस को कनेक्ट कर सकेंगे। साथ ही आप चाहें तो यहीं से किसी भी ऑडियो की वॉल्यूम को भी एडजस्ट कर सकते हैं। बहुत ही सुविधाजनक है ना?

जैसे कि अगर आप अपने दोस्तों के साथ पार्टी कर रहे हैं और सभी को एक ही म्यूजिक सुननी है। तो आप अपने फोन से उन सभी के ब्लूटूथ स्पीकर्स या हेडफोन को कनेक्ट कर सकते हैं। इसके बाद सभी एक साथ म्यूजिक एन्जॉय कर सकते हैं। साथ ही आप चाहें तो किसी भी डिवाइस की वॉल्यूम अलग से भी एडजस्ट कर सकते हैं। बहुत ही शानदार फीचर है ये भैया।

प्राइवेट स्पेस – अपने ऐप्स को रखें प्राइवेट (Private Space In Hindi- Keep your apps private)

दोस्तों यह Google Android 15 Features Hindi का सबसे ज्यादा मजेदार फीचर होने वाला है, प्राइवेट स्पेस। इसमें ऐप्स का डिफ़ॉल्ट इंटरफेस के अलावा एक प्राइवेट स्पेस भी मिलेगा। यहां तक कि उनका डाटा भी अलग जगह स्टोर होगा। अगर आप नहीं चाहते कि लोग आपके फोन में आसानी से इन ऐप्स को ढूंढ सकें, तो ये फीचर आपकी काफी मदद कर सकता है।

कई बार होता है कि हम कुछ ऐसे ऐप्स इंस्टॉल करते हैं जिनको हम प्राइवेट रखना चाहते हैं। मगर वो हमारे फोन के होम स्क्रीन पर ही दिख जाते हैं। ऐसे में अगर कोई और व्यक्ति हमारा फोन उठा ले तो वो आसानी से उन ऐप्स को देख लेगा। लेकिन इस नए प्राइवेट स्पेस फीचर के आने के बाद आप अपने किसी भी ऐप को प्राइवेट मोड में रख सकते हैं। इससे उनका डाटा भी सेफ रहेगा और कोई उन्हें आसानी से नहीं देख पाएगा। बहुत ही शानदार फीचर है ये भी।

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने आपको कुछ बड़े फीचर्स के बारे में जानकारी दी है, जो गूगल अपने नए Android 15 अपडेट में लेकर आ रहा है। ये फीचर्स काफी मजेदार और यूजफुल लगते हैं. अब बस इंतजार है इस अपडेट के आने का। अभी तो आप अपने पुराने एंड्रॉइड फोन का ही मजा लेते रहिए। लेकिन जैसे ही ये नया अपडेट आएगा, आप इन शानदार फीचर्स का लुत्फ उठा सकेंगे। फिर तो मस्ती ही मस्ती होगी. दोस्तों ऐसे ही टेक्नोलॉजी खबरों को पढ़ने के लिए foxbeet.com के साथ जुड़ जाइये.

Also Read : WhatsApp ला रहा है तीन दमदार नए फीचर्स, जानिए क्या है खास

Leave a Comment