Google Doodle क्या है. इसे कब और क्यों बनाया जाता है. Google Doodle की शुरुआत कैसे हुई (Google Doodle in Hindi)

Google Doodle in Hindi – हेलो दोस्तों नमस्कार आपने किसी न किसी खास मौका पर गूगल को Google Doodle बनाते हुए देखा होगा. क्या आपके मन में कभी यह सवाल आया है कि आखिर Google Doodle क्यों बनाया जाता है. इसकी शुरुआत कैसे हुई. दोस्तों आर्टिकल काफी मजेदार होने वाला है इस आर्टिकल में हम आपको Google Doodle से जुड़े ढेरों सारी जानकारियां देने वाले हैं. तो चलिए शुरू करते हैं.

Google Doodle क्या है (What is Google Doodle in Hindi)

Google Doodle क्या है

Google Doodle, Google द्वारा अपने Logo में किए गए temporary बदलाव है, जो किसी महत्वपूर्ण घटना, त्यौहार, उपलब्धियों और प्रसिद्ध ऐतिहासिक व्यक्तियों की याद में किए जाते हैं.

Google Doodle किस प्रकार के होते हैं (What are the types of Google Doodles In Hindi)

Google Doodle को कई सारे formats में दिखाया जाता है, जिनमे still illustrations, animations, slideshows, videos और interactive games शामिल है. आपको बता दे कि यह त्योहारों और स्मृति दिवसों से लेकर संस्कृति पर प्रभाव डालने वाले कई व्यक्तियों तक को logo में दिखाया जाता है. जैसे की साल 2017 में बच्चों की कोडिंग भाषाओं की 50वीं वर्षगांठ को पहचाने वाली interactive doodle में शामिल किया गया था.

इसके बाद से ही Doodle एक वैश्विक घटना बन गया. आपको बता दे कि इसमें 5000 से भी अधिक डिजाइन है, जिसे in-house team “Doodlers” के साथ-साथ स्थानीय अतिथि कलाकारों और विश्व भर के निर्माताओ द्वारा बनाए गए हैं. जिसमें Doodle त्योहार, स्मृति दिवस,आविष्कार, खेल, विज्ञान और कला जैसी एक विशाल शृंखला को कर किया गया है. इसके साथ-साथ कुछ Doodles still images होते हैं जबकि कुछ अन्य animations, slideshows, videos और interactive game आदि शामिल है.

Google Doodle का सबसे पहले प्रयोग कब हुआ था (When was Google Doodle first used In Hindi)

1998 का साल था जब Google के Co-founder Larry page और Sergey Brin ने बर्निंग मैन महोत्सव के दौरान अपनी अनुपस्थिति के बारे में अपने यूजर्स को बताने के लिए एक मजाकिया तरीके के रूप में Google Doodle का इस्तेमाल किया था. इस दौरान Google ने अपने logo में एक छोटा सा बदलाव किया था, जिसमें Google ने अपने दूसरे O के पीछे महोत्सव symbolic stick figure लगा दिया था. तब से आज तक Google महत्वपूर्ण त्योहार और स्मृतियों के लिए Google Doodle का इस्तेमाल करते आ रहा है.

Also Read : Top 10 Best AI image generator(2024) : अपनी कल्पना को बनाये हकीकत, बस शब्दो से

Google, Google Doodle का उपयोग क्यों करता है (Why does Google use Google Doodle In Hindi)

Google अपने logo में कुछ temporary बदलाव करता है, जिसे Google Doodle कहा जाता है. यह बदलाव महत्वपूर्ण त्योहारों , घटनाओ, उपलब्धिओ और उल्लेखनीय ऐतिहासिक हस्तियों की याद में करता है. ये Google Doodle आज दुनिया भर में अरबों लोगों को सूचित और मनोरंजीत करने का एक महत्वपूर्ण माध्यम बन गया है.

Google Doodle Game क्या है (What is Google Doodle Game In Hindi)

Google Doodle Game क्या है

Google Doodle Game, Google के होम पेज पर दिखने वाले logo में छिपे हुए interactive और मजेदार Game हैं. ये Game ऐतिहासिक घटनाओं, संस्कृतिक त्योहारों, खेल टूर्नामेंटों और फेमस व्यक्तियों जैसे कई सारे चीजों का जश्न मनाते हैं. Google Doodle के कुछ लोकप्रिय गेम है जैसा की क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, रूबिक क्यूब और हैलोवीन गेम्स आदि शामिल है.

दोस्तों आपको बता दे की Google Doodle Game केवल मनोरंजन के लिए ही नहीं बल्कि इससे आप कई सारे नए विचार, ऐतिहासिक हस्तियों, वैज्ञानिक खोजों और सांस्कृतिक परंपराओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी मिलती है.

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल Google Doodle क्या है. इसे कब और क्यों बनाया जाता है. Google Doodle की शुरुआत कैसे हुई (Google Doodle in Hindi ) पढ़ कर बहुत कुछ नया जानने को मिला होगा. इससे जुड़ा आपके मन में अगर कोई सवाल रह गया हो तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं. हम जल्द से जल्द उत्तर देने की कोशिश करेंगे.

Also Read : Hanooman AI क्या है, उपयोग, Features और Capabilities, पढ़े सम्पूर्ण जानकारी (What is Hanooman AI in Hindi)

Leave a Comment