Honda Forza 350 Launch Date And Price In India: Design, Engine, Specification

Honda Forza 350 Launch Date And Price In India-दोस्तों भारतीय बाजार में Honda कंपनी के बाइक और स्कूटर का हमेशा से ही दबदबा रहा है, भारत के लोग ज्यादातर Honda कंपनी के ही बाइक और स्कूटर खरीदना पसंद करते हैं. Honda कंपनी अपने दबदबा को बनाए रखने के लिए जल्द ही भारतीय बाजार में अपनी Honda Forza 350 स्कूटर को लॉन्च करने जा रही है. Honda Forza 350 Scooter को होंडा कंपनी ने Bharat Mobility Global Expo 2024 में पहली बार दुनिया के सामने लाया है. तो चलिए बिना देर किए Honda Forza 350 launch date in India, Honda Forza 350 Price in India और Honda Forza 350 Specification के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

Honda Forza 350 launch date in India (Expected)

Honda Forza 350 एक स्टाइलिश स्कूटर होने वाली है जो 330cc की पावरफुल इंजन के साथ आने वाली है. यदि Honda Forza 350 Launch Date In India के बारे में बात की जाए तो, आपको बता दे की Honda कंपनी के तरफ से अभी तक इसे भारत में लॉन्च डेट को लेकर किसी भी तरह के कोई जानकारी सामने निकल कर नहीं आया, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस स्कूटर को भारतीय बाजार में मार्च 2024 में लॉन्च किया जा सकता है.

Honda Forza 350 Price in India (Expected)

Honda Forza 350 स्कूटर एक बेहतरीन एडवेंचर स्कूटर होने वाली है, जो अपने पावरफुल इंजन के लिए जानी जाती है. यदि Honda Forza 350 Price In India के बारे में बात की जाए तो, Honda कंपनी के तरफ से अभी तक इसके कीमत के बारे में कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के के अनुसार Honda Forza 350 स्कूटर की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 3.70 लाख रुपये हो सकती है.

Also Read : Yamaha XSR125: भौकाल लुक और धांसू फीचर्स के साथ जाने कब होगी लॉन्च (Yamaha XSR125 Launch Date Price Specification In Hindi)

Honda Forza 350 Design

Honda Forza 350 Design

Honda Forza 350 Scooter के डिजाइन की बात की जाए तो, यह काफी आधुनिक और स्टाइलिश डिजाइन में आने वाली है. इस scooter के लुक को और अट्रैक्टिव बनाने के लिए इसके आगे की तरफ mew front fairing, LED हेडलाइट्स और बिल्कुल नए स्टाइल में front end जैसी फीचर्स को शामिल किया गया है, जिससे यह स्कूटर धांसू और एयरोडायनामिक लुक दे रही है, जो आपको बहुत पसंद आएगी. और साथ ही इसमें स्टाइलिश सीट देखने को मिल रहा है, आपको बता दे कि इसके सीट के नीचे दो हेलमेट रखने की जगह दी गई है.

Honda Forza 350 Specification

Scooter NameHonda Forza 350
Honda Forza 350 Launch Date In IndiaMarch 2024  (Expected)
Honda Forza 350 Price In India3.70 Lakh Rupees (Estimated)
Engine330cc, 4-stroke, 4-valve, liquid-cooled engine
Power21.5 bhp
Torque 31.5 Nm
Mileage30 Km/L (Estimated)
Top Speed137 km/h
Weight184 kg
ColorsPearl Falcon Grey, Pearl Nightstar Black, Matte Pearl Cool White and Matte Pearl Pacific Blue

Honda Forza 350 Engine

Honda Forza 350 Engine

Honda कि यह Honda Forza 350 स्कूटर दिखने में तो काफी धांसू तो है, ही साथ यह ताकतवर इंजन के साथ आने वाली है. Honda Forza 350 स्कूटर के इंजन की बात की जाए तो, यह 330cc के पावरफुल लिक्विड-कूल्ड, 4-स्टॉक, SOHC, सिंगल-सिलेंडर इंजन के साथ आने वाली है, जो 7000 rpm पर 21.5 bhp का सबसे ज्यादा पावर जेनरेट कर सकती है, जबकि 5250 rpm पार 31.5 Nm टिकटोक पीक टॉर्क पैदा कर सकती है.

Honda Forza 350 स्कूटर के टॉप स्पीड 137 km/h हैं. Honda कि इस Honda Forza 350 स्कूटर के माइलेज के बारे में बात की जाए तो, Honda कंपनी द्वारा इसके माइलेज के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन ZingWeels Site के अनुसार यह स्कूटर लगभग 30 किलोमीटर प्रति लीटर की माइलेज दे सकती है.

Also Read : Husqvarna Vitpilen 125: ₹1.35 लाख कीमत में भौकाल लुक और कमाल के फीचर्स के साथ , जाने कब होगी लॉन्च

Honda Forza 350 Chassis And Suspension

Honda Forza 350 Chassis And Suspension

Honda Forza 350 स्कूटर ताकतवर इंजन और जबरदस्त लुक में आने वाली है, साथी इसके बॉडी को भी काफी मजबूत बनाया गया है. Honda Forza 350 scooter कि चेचिस और सस्पेंशन के बारे में बात की जाए तो, इस स्कूटर में बहुत ही मजबूत लेकिन हल्का ट्यूबलर स्टील फ्रेम देखने को मिल रहा है, जिसे खासकर हर तरह के सड़कों में तगड़ा परफॉर्मेंस करने के लिए दिया गया है.

Forza 350 स्कूटर के सामने की तरफ 33mm का telesopic fork सस्पेंशन, जबकि पीछे की तरफ twin shocks सस्पेंशन दिया गया है.

Honda Forza 350 Scooter क्या पहिये के बारे में बात की जाए तो, Honda कंपनी के द्वारा इसके पहिए के बारे में कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस स्कूटर में आगे की तरफ 15 इंच का कास्ट अल्युमिनियम से बनी पहिये हो सकते हैं, इसके टायर की साइज 120/70-15 हैं. जबकि पीछे की तरफ 14 इंच का पहिए देखने को मिल सकता है.

चलाते समय बेहतरीन कंट्रोलिंग के लिए इसमें पावरफुल ब्रेकिंग सिस्टम देखने को मिल सकता है. Honda Forza 350 स्कूटर के ब्रेकिंग सिस्टम की बारे में बात करें तो, स्कूटर में आगे की तरफ 256mm का single disc, जबकि पीछे की तरफ 240mm disc देखने को मिल रहा है, जिस्म 2-चैनल ABS सेफ्टी फीचर्स दी गई है. जो स्कूटर को ब्रेक लगाते समय फिसलने से रोकती है.

Honda Forza 350 Rivals

Honda के इस Honda Forza 350 स्कूटर की टक्कर भारतीय बाजार में Yamaha XMAX 300, Kymco Downtown 350i और Suzuki Burgman 400 से होने वाली है.

Also Read : Kinetic e-Luna: धांसू फीचर्स और 110Km रेंज के साथ हुआ लॉन्च, FAME II subsidy के साथ, जाने कीमत और सब कुछ

Leave a Comment