Honda Grom 125 Launch Date And Price In India

Honda Grom 125 Launch Date And Price In India-दोस्तों कम कीमत में एक बेहतरीन बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए है. दोस्तों जापान की बड़ी bike निर्माता कंपनी होंडा फिर से एक बार भारतीय बाजार में अपनी Honda Grom 125 bike के साथ धमाका करने जा रही हैं. इसमें काफी कमल के फीचर्स और धांसू लुक देखने को मिल रहा है, वह भी इतनी कम कीमत में. तो चलिए बिना देर किए आपको Honda Grom 125 Launch date in india, Honda Grom 125 price in India और Specifications के बारे में बताते हैं.

Honda Grom 125 Launch date in India

Honda Grom 125 एक बेहतरीन बाइक होने वाली है जिसे हाल ही में Simla हिमाचल प्रदेश) में testing करते हुए देखा गया था. और इसे जल्द ही भारतीय बाजार में लॉन्च करने की तैयारी हो रही है. Honda Grom 125 Launch date in India की बात की जाए तो, Honda कंपनी के तरफ से अभी तक इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस भारत बाजार में 2024 में लॉन्च किया जा सकता है.

Honda Grom 125 Price In India

Honda Grom 125 बाइक बहुत पावरफुल साथ ही काफी अट्रैक्टिव बाइक होने वाली है. Honda Grom 125 Price In India के बारे में बात की जाए तो, Honda कंपनी के तरफ से इसके कीमत को लेकर अभी तक कोई जानकारी निकाल कर सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Honda Grom 125 बाइक की शुरुआती कीमत लगभग 80,000 से 90,000 तक होने का अनुमान है.

Honda Grom 125 Engine

Honda Grom 125 Engine

Honda Grom 125 Engine के बारे में बात की जाए तो Honda कंपनी के तरफ से अभी तक इसके इंजन के बारे में कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आएगी, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Honda Grom 125 बाइक में काफी दमदार 124.9cc, air-cooled, four-stroke, SOHC, two-valve per cylinder engine देखने को मिल रहा है, जो 7000 rpm पर 9.7 bhp का पावर जेनरेट करता है जबकि 5000 rpm पर 10.9 Nm टॉर्क पैदा करता है. और साथ ही आपको 5-speed गियरबॉक्स देखने को मिल रहा है. ओवरऑल इसमें काफी दमदार इंजन देखने को मिल रहा है.

Also Read : Honda Forza 350 Launch Date And Price In India: Design, Engine, Specification

Honda Grom 125 Specifications

Bike NameHonda Grom 125
Honda Grom 125 Launch Date in India2024 (expected)
Honda Grom 125 Price In IndiaRs 80,000-90,000 (Estimated)
Engine124.9cc air-cooled four-stroke 80º single cylinder engine with SOHC; 2-valve valve train
Power10 PS of max power and 11 Nm of peak torque
Transmission5-speed gearbox
Suspension31mm telescopic inverted fork (Front) and single shock (Rear)
Brakes 220mm disc brake with ABS in front and 190mm disc bake in Rear
Tyres120/70-12 in front and 130/70-12 in rear
length69.2-inch
Width28.6-inch
Height40.0-inch
Seat height30.0-inch
Ground clearance7.0-inch
Wheelbase47.2-inch
Curb weight224 lbs
Fuel Capacity1.6 gallon
Mileage67.8 km/L
Top speed94 km/h
ColorsPearl Horizon White and Matte Gunpowder Black Metallic

Honda Grom 125 Chassis And Suspension

Honda Grom 125 Chassis And Suspension के बारे में बात की जाए तो इसमें 31mm का inverted fork और single shock जैसी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल रही है. अगर इसकी ब्रेकिंग सिस्टम के बारे में बात करें तो Honda Grom 125 बाइक में आगे की तरफ 220mm के disc brake के साथ dual-piston caliper फीचर्स देखने को मिल रहा है जबकि पीछे की तरफ 190mm के disc brake के साथ single-piston caliper फीचर्स देखने को मिल रहा है. जिससे यह बाइक अपने ग्राहकों को बेहतर कंट्रोलिंग और आरामदायक सवारी प्रदान करती है.

Also Read : LML Star Electric Scooter Launch Date And Price in India

Honda Grom 125 Mileage

Honda Grom 125 Mileage के बारे में बात की जाए तो, Honda कंपनी के तरफ से इसके माइलेज को लेकर कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Honda Grom 125 माइलेज लगभग 100-110 MPG (miles per gallon) हो सकती है.

Honda Grom 125 Design

Honda Grom 125 Design

Honda कंपनी ने इस बाइक के डिजाइन को बेहतर करने के लिए इसमें हैडलाइट कवर, साइड कवर और कफन (shroud) में बदलाव देखने को मिल रहा है. और Honda कंपनी इसे मार्केट में दो बेहतरीन रंगों में लॉन्च करेंगे, जिनमे Pearl Horizon White और Matte Gunpower Black Metallic रंग शामिल है.
और इन्हीं रंगों के मिश्रण का उपयोग कर honda कंपनी ने इस बाइक को बेहतर लुक दिया है.

Honda Grom 125 बाइक में आपको बहुमुखी हेडलैंप, halogen turn indicators, पीछे देखने के लिए गोलाकार mirror chiseled fuel tank, ब्लैक,-आउट इंजन और एग्जॉस्ट, और सिंगल पीस सीट जैसी बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल रही है. जिससे बाइक काफी अट्रैक्टिव लुक दे रही है.

Honda Grom 125 Rivals

Honda Grom 125 बाइक को अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है, अगर इसे भारत में लॉन्च किया जाता है तो Honda Grom 125 बाइक का मुकाबला भारतीय बाजार में TVS Raider 125, Hero Maestro Edge 125 और Yamaha Ray ZR 125 जैसी धांसू bike से होने वाली है, जो अपनी बेहतरीन फीचर्स और धांसू लुक के लिए भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है.

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Honda Grom 125 Launch Date in India And Price, Honda Grom 125 Specifications के बारे में जानकारी दी है. हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी, अगर फिर भी आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपको जल्द से जल्द अपडेट करेंगे, ऐसे ही ऑटोमोबाइल के बारे में जानने के लिए foxbeet.com के साथ जुड़ जाइए, ताकि कोई भी खबर आपसे मिस ना हो.

Also Read : Lectrix ECity Zip EV Launch date And Price in India: Motor, Range, Specifications

Leave a Comment