कैसे जाने की आपका फोन हैक हो गया है, फोन हैकिंग को कैसे रोके (How to know if your phone has been hacked In Hindi)

How to know if your phone has been hacked In Hindi-आपका फोन सिर्फ कॉल करने और मैसेज भेजने का साधन नहीं है बल्कि उससे कहीं अधिक है. यह एक निजी सहायक, बैंक, कैमरा, सोशल मीडिया हब और इंटरनेट का द्वार भी है. लेकिन क्या हो अगर आपके फोन तक किसी और की पहुंचे हो जाए, वह भी आपके बिना अनुमति के. आपको कैसे पता चलेगा कि आपका फोन हैक हो गया है, और आप अपने गोपनीयता और सुरक्षा कैसे बचा सकते हैं. चलिए दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको इससे जुड़ी सारी जानकारी देने वाले हैं जैसा की How to know if your phone has been hacked In Hindi, अगर हैक हो गया है तो उसे कैसे हटाए, फोन हैकिंग को कैसे रोके जैसी और भी कई सारी चीजों के बारे में बताने वाले हैं.

Contents hide

Phone हैक होने के संकेत (Signs of phone being hacked In Hindi)

Phone हैक होने के संकेत (Signs of phone being hacked)

दोस्तों सबसे पहले आपको बता दे कि phone hacking तब होती है जब कोई साइबर अपराधी गलत इरादे से सॉफ्टवेयर का उपयोग करके किसी स्मार्टफोन को हैक करता है और उसमें मौजूद पर्सनल जानकारी को चुरा लेता है, जिसका बाद में वह गलत इस्तेमाल करता है. लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि आपको पता कैसे चलेगा कि आपका फोन hack हो गया है, तो चलिए हम आपको कुछ ऐसी जानकारी देते हैं जिससे आप पता कर पाएंगे कि आपका फोन हैक हुआ है या नहीं.

आपके फ़ोन की बैटरी सामान्य से अधिक तेज़ी से चार्ज खोती है (Your phone’s battery loses charge faster than usual)

अगर आपके फोन की बैटरी पहले से जल्दी ही खत्म हो रही है. जैसे मान लीजिए आपकी फोन की बैटरी पहले 6 घंटे चलती थी अब 3 ही घंटे चल रही है, ऐसा इसलिए होता है कि कुछ ऐसे ऐप आपके फोन की बैटरी को खत्म कर रहे हैं, भले ही आप उसका उसे नहीं कर रहे हो. तो समझ लीजिए कि आपका फोन हैक हो चुका है.

आपका फोन का बिल, आपके द्वारा उपयोग किए गए उत्तर से अधिक दिख रहा है (Your phone bill is showing higher than the number you used)

आपका फोन का बिल, आपके द्वारा उपयोग किए गए उत्तर से अधिक दिख रहा है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया है. क्योंकि हैकर आपके फोन के दाता का उपयोग करके आपका बिल को बढ़ा सकते हैं.

आपका device अजीब तरीके से काम कर रहा है और धीरे-धीरे काम कर रहा है (Your device is acting strangely and working slowly)

आपका फोन अगर अजीब तरीके से कम कर रहा है, और धीरे-धीरे चल रहा है, ऐप को खोलने में समय लग रहा है या आपकी फोन है अजीब सी आवाज़ कर रही है, तो यह एक संकेत हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया है.

आप अपने फ़ोन पर नए ऐप्स देख रहे हैं (You’re seeing new apps on your phone)

दोस्तों अगर आपके फोन में कुछ नए ऐप डाउनलोड हो गए हैं, जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया है, तो यह भी एक संकेत हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया है. क्योंकि हैकर आपके फोन में नए ऐप इंस्टॉल कर के आपके पर्सनल इनफॉरमेशन को लीक कर सकते हैं.

आपको अजीब सूचनाएं और पॉप-अप प्राप्त होते हैं (You receive strange notifications and pop-ups)

दोस्तों अगर आपके फोन में हमेशा कुछ ऐसे notifications आ रहे हैं जिनका आप उपयोग नहीं करते हैं, या आपके फोन में कुछ ऐसे pop-ups दिखाई दे रहे हैं जो आपको अजीब वेबसाइट पर ले जाते हैं, या आपको कुछ डाउनलोड करने के लिए कहते हैं, तो यह भी एक संकेत हो सकता है कि आपका फोन हैक हो गया है.

Also Read : AI TG bot क्या है, यह कैसे काम करता है, फायदे, Top 7 Best AI TG bot ( AI TG bot in Hindi)

अपने फोन से हैकर को कैसे हटाए (how to remove hacker from your phone In Hindi)

अपने फोन से हैकर को कैसे हटाए (how to remove hacker from your phone)

यदि आपको पता चल गया है कि आपका फोन हैक हो गया है, तो इससे निपटने के लिए कुछ कदम उठा सकते हैं. इससे पहले आपको एक और महत्वपूर्ण काम करना चाहिए, वो यह है की सबसे पहले आप अपने संपर्कों को बताएं कि आपका फोन हैक हो गया है, और उनसे यह भी कहे की आपके द्वारा भेजा गया किसी भी तरह के लिंक ना करें. चलिए अब आपको बताते हैं कि आप अपने फोन से हैकर को कैसे हटाएंगे.

अपने फ़ोन के सॉफ़्टवेयर को अपडेट करें (Update your phone’s software)

सबसे पहले आपको अपने फोन के सॉफ्टवेयर को अपडेट करें. इससे होगा यह की आपका फोन पहले से और अधिक सुरक्षित हो जाएगा, और इसमें जो कुछ भी गड़बड़ी हुई है वह भी ठीक हो जाएगा. सॉफ्टवेयर को अपडेट करने के लिए आप अपने फोन की सेटिंग में जाएं वहां सॉफ्टवेयर अपडेट या सिस्टम अपडेट पर क्लिक करें और देखें कि वहां कोई अपडेट उपलब्ध है या नहीं, अगर उपलब्ध है तो डाउनलोड करें और इंस्टॉल करें.

किसी भी संदिग्ध ऐप्स को हटा दें (Delete any suspicious apps)

यदि आपको पता चल गया है कि आपका फोन हैक हो गया है तो आपको किसी भी ऐसे ऐप को अपने फोन से हटा देना चाहिए, जिसे आप उपयोग नहीं करते हैं या जिसे आपने डाउनलोड नहीं किया है. क्योंकि कुछ ऐसे ऐप होते हैं, जो हैकर को आपके अनुमति बिना, उन्हें आपके data तक पहुंचाने और यहां तक की App के जरिए आपके फोन को कंट्रोल भी कर सकते हैं. इसे हटाने के लिए आप अपने सेटिंग में जाएं, वहां App या Application पर क्लिक करें, और देखें कि आपने डाउनलोड नहीं किया है या जिनका आप उपयोग नहीं करते हैं, उन सारे App को अनइनस्टॉल कर दें.

अपने पासवर्ड बदलें (Change your passwords)

अगर आपका फोन हैक हो गया है, तो सबसे पहले आप अपने सारे ऑनलाइन खातों का पासवर्ड बदलें, जो आपके फोन नंबर या ईमेल से जुड़ा हुआ है. जैसे की आपका ईमेल, सोशल मीडिया, बैंकिंग या शॉपिंग खाते. अगर संभव हो तो आप अपने फोन में two-factor authentication (2FA) लगा कर रखें. ताकि आपका फोन और अधिक सुरक्षित हो सके.

मैलवेयर के लिए अपने फ़ोन को स्कैन करें (Scan your phone for malware)

दोस्तों यदि फिर भी आपके मन में कोई शंका है तो आपको any malware के लिए अपने फोन को स्कैन करना चाहिए. अगर आप नहीं जानते कि malware क्या है, तो आपको बता दें कि malware एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो आपके फोन को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है, या आपका डेटा को चुरा सकता है. इसे हटाने के लिए कुछ बेहतरीन एंटीवायरस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं जैसा कि AVG antivirus, Avast Mobile Security, Kaspersky mobile security और Norton Mobile Security जैसी कई सारी एंटीवायरस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको अपने एंटीवायरस ऐप को हमेशा अपडेट रखना है और नियमित स्कैन करना है.

Also Read : Xmail क्या है. इसे कब तक launched किया जाएगा, Xmail और Gmail मे अंतर ( What is Xmail in Hindi)

फोन हैकिंग को कैसे रोके (How to stop phone hacking In Hindi)

फोन हैकिंग को कैसे रोके (How to stop phone hacking)

दोस्तों अगर आपको अपने फोन हैक होने से बचाना है तो सबसे बेहतर तरीका यह है कि इसे शुरू में ही होने से रोका जाए. तो चलिए आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं, जिसे करने से आप अपने फोन को हैकर से सुरक्षित रख सकते हैं.

सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें (Keep Software Updated)

दोस्तों आपको अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम या आपका फोन में use हो रहा है सभी ऐप को हमेशा अपडेट रखें. यह करने से आपका फोन हैक होने से बच सकता है.

Also Read : Google Doodle क्या है. इसे कब और क्यों बनाया जाता है. Google Doodle की शुरुआत कैसे हुई (Google Doodle in Hindi)

मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें (Use Strong passwords)

आप अपने फोन में हमेशा मजबूत पासवर्ड का उपयोग करें. जैसे कि आपका फोन का पासवर्ड कम से कम 12 अक्षर से अधिक होना चाहिए और इसमें बड़े और छोटे अक्षर, संख्याएं और प्रतीक शामिल होने चाहिए.

Enable Two-factor Authentication (2FA)

दोस्तों अगर संभव हो तो आप अपने खाते में लोगिन करने के लिए 2FA security का इस्तेमाल करें.

केवल विश्वसनीय स्रोतों से ऐप डाउनलोड करें (Download apps only from trusted sources)

आपको किसी भी ऐप को कहीं से डाउनलोड नहीं करना है. आपको हमेशा एक सरकार के द्वारा ऑथराइज्ड sources से ही डाउनलोड करना है. जैसा कि Google Play Store या Apple App Store.

Don’t Allow unknown or suspicious apps

दोस्तों अगर आप कोई ऐप डाउनलोड करते हैं और उसे खोलते हैं, तो वह जो कोई भी permission मांगता है उसे अनुमति देने से बचे, क्योंकि इन apps में छिपी हुई अनुमति हो सकती है जो उन्हें आपके उत्तर तक पहुंचाने या आपके फोन को नियंत्रित करने की अनुमति देता है.

सार्वजनिक Wi-Fi का उपयोग करते समय सावधान रहे (Be careful when using public Wi-Fi)

दोस्तों सार्वजनिक Wi-Fi नेटवर्क जैसे कि कैफे, होटल, रेलवे स्टेशन या हवाई अड्डे हमेशा असुरक्षित होते हैं और हैकिंग का खतरा बना रहता है. अगर आप इसका बिना जांच किए इस्तेमाल करते हैं, तोह कर आपके पर्सनल डाटा चुरा सकते हैं या आपके फोन में malware डाल सकते हैं. अगर आप सार्वजनिक Wi-Fi का उपयोग करना चाहते हैं इसके लिए आप VPN (Virtual private Network) का इस्तेमाल कर के use कर सकते हैं.

अपने डेटा का नियमित रूप से बैकअप ले (Backup your data regularly)

दोस्तों अगर आपका फोन कभी हैक हो जाता है, खो जाता है या चोरी हो जाता है, तो आपके पास अपने डेटा का बैकअप होना चाहिए. जैसे कि आपका फोटो, संपर्क, संदेश और दस्तावेज. दोस्तों आप अपने डेटा का बैकअप लेने के लिए cloud service या किसी बाहरी device का उपयोग कर सकते हैं. इसे अपने जरूरत के अनुसार आप अपने डेटा को एक नए फोन restore कर सकते हैं.

Also Read : Humanoid Robots क्या है, इतिहास, उपयोग, कीमत, फायदे और दुनिया के तीन सबसे बेहतरीन Humanoid Robots

Leave a Comment