Humane AI Pin क्या है, जाने कीमत और फीचर्स के बारे में संपूर्ण डिटेल (Humane AI Pin in Hindi)

Humane AI Pin in Hindi-हेलो दोस्तों नमस्कार इस आर्टिकल में हम आपको Humane AI Pin क्या है और इसके फीचर क्या-क्या है. इसकी प्राइस कितनी है. भारत में यह कब तक आएगा. के बारे में डिटेल जानकारी दी है. उम्मीद करता हूं आपको यह आर्टिकल पसंद आएगा.

Humane AI Pin क्या है (What is Humane AI Pin In Hindi)

Humane AI Pin क्या है

Humane AI Pin एक प्रकार की पहनने योग्य कंप्यूटर है, जिसमें Artificial intelligence (AI) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है, ताकि यूजर्स को बेहतरीन अनुभव प्रदान हो सके. आपको बता दे कि इसे Apple के कर्मचारियों द्वारा बनाया गया है. और इसे खासकर सहयोगी डिवाइस के रूप में काम करने के लिए डिजाइन किया गया है.

Humane AI Pin के CEO कौन है (Who is the CEO of Humane AI Pin In Hindi)

इमरान चौधरी (Imran Chaudhri), Humane कंपनी के CEO है. आपको बता दे की Humane एक ऐसा स्टार्टअप है जो नई टेक्नोलॉजी और प्रोडक्ट बनाती है. इस कंपनी की शुरुआत इमरान चौधरी ने Bethany Bongiorno के साथ मिलकर साल 2021 में की थी. जिसका मुख्यालय सैन फ्रांसिस्को, केलिफोर्निया में है. Bethany Bongiorna इस कंपनी के CTO है.

Humane AI Pin Launch Date In India

Humane AI Pin Launch Date In India

Humane AI Pin एक बहुत ही अद्भुत डिवाइस होने वाला है. अगर Humane AI Pin Launch Date In india की बात की जाए तो, Humane कंपनी के तरफ से अभी तक भारत में इसके लॉन्च डेट को लेकर कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है, लेकिन कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार Humane AI Pin को बहुत जल्द ही भारत में लॉन्च किया जाएगा. इसके लिए भारतीय दूरसंचार कंपनियों से बातचीत चल रही है.

Humane AI Pin Price In India

उम्मीद की जा रही है कि इसे 2024 के अंत तक भारतीय बाजार में लॉन्च किया जाएगा. अगर Humane AI Pin Price In India की बात की जाए तो, Humane कंपनी के तरफ से अभी तक भारत में इसकी कीमत को लेकर कोई जानकारी निकलकर सामने नहीं आई है. लेकिन उस में इसकी कीमत $699 (₹57,929.97) बताई जा रही है.

Also Read : Humanoid Robots क्या है, इतिहास, उपयोग, कीमत, फायदे और दुनिया के तीन सबसे बेहतरीन Humanoid Robots

Humane AI Pin Specifications

Device NameHumane AI Pin
Humane AI Pin Launch Date In India2024 (expected)
Humane AI Pin Price In India₹57,929.97 (expected)
ProcessorOcta-core Qualcomm Snapdragon processor
Operating systemCosmos (AI software framework)
ConnectivityWi-Fi, Bluetooth
RAM4GB
Storage32GB
CameraUltra-wide RGB camera, depth sensor, motion sensors
BatteryTwo battery boosters included
ChargingCharge pad, charge case, USB-C adapter
Privacy FeaturesTrust Light, privacy chip
Subscription$24 per month for unlimited talk, text, and data, cloud storage, and access to Humane AI services
ColorsEclipse, Equinox, Lunar

Humane AI Pin Features

Humane AI Pin Features

Humane AI Pin डिवाइस के फीचर्स के बारे में बात की जाए तो, इसमें आपको कई सारे फीचर्स देखने को मिल रहा है जैसे कि Camera ( जिसकी मदद से आप तस्वीर और वीडियो ले सकते हैं), voice control ( आप अपने आवाज से इस डिवाइस को कंट्रोल कर सकते हैं) , इशारे (gestures) ( आप इसे अपने हाथ के इशारों से कंट्रोल कर सकते हैं) और projector ( इसमें एक छोटा सा प्रोजेक्टर दिया गया है, जो आपकी जानकारी और इंटरैक्टिव अनुभव को आपके सामने दिखता है).

Humane AI Pin कों एक AI Mic सॉफ्टवेयर के माध्यम से AI models से जोड़ा गया है जो आपको कई सारी सुविधाएं प्रदान करता है. जैसे कि voice-based messaging ( यानी कि आप बोलकर किसी को SMS भेज सकते हैं, और प्राप्त कर सकते हैं), email summarization ( अगर आपको कोई ईमेल करता है, तो यह डिवाइस उसे ईमेल का सारांश आपके सामने दिखाएगा), nutritional information retrieval ( अगर आपको नहीं पता कि कब क्या खाना है तो आप इसकी मदद ले सकते हैं), real time translation (अगर आपको भाषा को लेकर किसी से बात करने में दिक्कत हो रही है, तो यह आपकी बातचीत में बहुत मदद कर सकता है, यह किसी भी भाषा को आपकी भाषा में ट्रांसलेट कर सकता है), navigation ( यह आपके दिशा निर्देश प्रदान करेगा) और shopping ( यदि आप कोई ऑनलाइन सामान खरीदते हैं, उसमें यह डिवाइस आपकी मदद करेगा) जैसी कई सारे फीचर्स दिए गए हैं.

Conclusion

दोस्तों हमारा यह आर्टिकल” Humane AI Pin क्या है, जाने कीमत और फीचर्स के बारे में संपूर्ण डिटेल (Humane AI Pin in Hindi ) ” से आपको बहुत कुछ जाने को मिला होगा. अगर आपके मन में कोई सवाल रह गया हो तो कमेंट सेक्शन में हमसे पूछ सकते हैं.

Also Read : कैसे जाने की आपका फोन हैक हो गया है, फोन हैकिंग को कैसे रोके (How to know if your phone has been hacked In Hindi)

Leave a Comment