Humanoid Robots क्या है, इतिहास, उपयोग, कीमत, फायदे और दुनिया के तीन सबसे बेहतरीन Humanoid Robots

Humanoid Robots In Hindi-दोस्तों आज का युगविज्ञान का युग है. हमें दिन प्रतिदिन नए-नए अविष्कार देखने को मिल रहे हैं. इन्हीं में से का आविष्कार है Humanoid Robots जब बिल्कुल इंसानों की तरह देखते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको Humanoid Robots के बारे में बेसिक जानकारी देने वाले हैं.

Humanoid Robots क्या है (What are Humanoid Robots In Hindi)

Humanoid Robots क्या है

Humanoid robots, इंसानों के द्वारा बनाया गया एक ऐसी मशीन है, जो दिखने में बिल्कुल इंसानों की तरह लगता है, इसे कई सारी कामों कों करने के लिए बनाया गया है. इन रोबोटो में आमतौर पर इंसानों की तरह सिर, धड, दो हाथ और दो पैर होते हैं. हालांकि कुछ रोबोटों में केवल कमर के ऊपर के हिस्सों इंसानों की तरह होते हैं. यही कारण है कि यह सबका ध्यान अपनी और आकर्षित करता है. आज Humanoid robots रॉबर्ट का उपयोग कई सारे कामों लिए काफी बड़े पैमाने पर किया जाता है.

Humanoid Robots के कुछ प्रमुख उदाहरण (Some Major Examples of Humanoid Robot In Hindi)

Phoenix

Phoenix

Phoenix, Perplexity द्वारा निर्मित एक बेहतरीन AI मॉडल है. Phoenix एक large language model है जिसे इंसानों के द्वारा नियंत्रित, supervised और trained किया जा सकता है, इसे आसान भाषा में समझे तो, आप Phoenix कों अपनी आवश्यकता अनुसार काम करने के लिए train कर सकते हैं.

Also Read : Top 10 Best AI image generator(2024) : अपनी कल्पना को बनाये हकीकत, बस शब्दो से

EVE (1X)

EVE (1X)

EVE (1X) कों EVE Robotics द्वारा बनाया गया है, जिसमें मजबूत ग्रिपर, panoramic vision camera और दो पहिये दिए गए हैं, जो कई सारे कामों को करने में सक्षम है. EVE (1X) एक बहुमुखी और बुद्धिमान रोबोट है.

Ameca

Ameca

Ameca, जिसे Engineered Arts के द्वारा बनाया गया है. जो एक Humanoid robots यानी कि बिल्कुल इंसानों की तरह दिखने वाला रोबोट है. यह एक ऐसा innovation robot है जो AI और मशीन लर्निंग सिस्टम कों testing करने के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म के रूप में कार्य करता है. और इसकी खास बतिया है कि यह हमसे बात कर सकते हैं, और हमारी भाषा को समझ सकता है.

Also Read : Hanooman AI क्या है, उपयोग, Features और Capabilities, पढ़े सम्पूर्ण जानकारी (What is Hanooman AI in Hindi)

Figure 01

Figure 01

Figure 01, Figure के द्वारा निर्मित एक आधुनिक रोबोट है. जिसे कई सारे बिजनेस कामों के लिए डिजाइन किया गया है जैसा की विनिर्माण (विनिर्माण यानी की भागो कोई इकट्ठा करना, मशीनों का संचालन करना और producet का निरीक्षण करना), लॉजिस्टिक्स ( लॉजिस्टिक यानी गोदाम में सामानों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में, और आर्डर पे करने और शिपिंग करने के लिए), वेयरहाउसिंग ( इसे आसान भाषा में समझे तो इसके द्वारा सामानों को स्टोर करने और हाईवे ऑर्डर को पूरा करने के लिए किया जाता है) और रिटेल ( यानी कि ग्राहकों की सहायता करने के लिए) आदि कई सारे काम शामिल है.

Humanoid Robot का इतिहास (History of Humanoid Robots In Hindi)

Humanoid robot या मानव जैसे दिखने वाले रोबोट्स का इतिहास कई साल पुराना है। शुरुआत में ये रोबोट बहुत साधारण थे। लेकिन समय के साथ इनमें बहुत improvement हुआ है। अब ये रोबोट काफी जटिल काम भी कर सकते हैं।

1970 के समय में जापान ने WABOT-1 नाम का पहला मानव-रूपी रोबोट बनाया गया था। इसमें हाथ-पैर चलाने और बातचीत करने की क्षमता थी। यही वह समय था जब Humanoid robot ने पहली बार दुनिया में अपना कदम रखा.

समय के साथ धीरे-धीरे इस पर भी काम चला रहा. 2000 के दशक में होंडा ने एक मानव-रूपी रोबोट असिमो को बनाया। यह पहला Humanoid robot था जो सीढ़ियाँ चढ़ सकता था और चेहरे पहचान सकता था। साइंटिस्ट और इंजीनियर की टीम ने इसमें और भी बहुत सारे बदलाव किया. फिर DRC-Hubo नाम का एक और मानव-रूपी रोबोट बना जो कार चला सकता था और दरवाजे खोल सकता था।

इसी समय चीन में भी रिसर्चर्स ने BHR नाम के मानव-रूपी रोबोट्स पर काम किया है। ये रोबोट चल, कूद और गिर सकते हैं। दोस्तों अब 2024 आ चुका है. अभी हाल ही में एलोन मस्क की फैक्ट्री से एक वीडियो को रिलीज किया गया जिसमें रोबोट बिल्कुल ही मनुष्य की तरह रहा है. मुझे लगता है 2030 तक मार्केट में ऐसे रोबोट आ जाएंगे. जो बिल्कुल हमारी तरह भावनाओं के साथ प्रतिक्रिया देंगे. और शायद हम उन्हें खरीद भी सके.

Humanoid Robot का उपयोग (Use of Humanoid Robot In Hindi)

Humanoid Robot का उपयोग

दोस्तों Humanoid Robot का उपयोग हर एक फील्ड में किया जा रहा है. आपने साइंस फिक्शन मूवी Terminator जरूर देखी होगी. यह फिल्म हमें रोबोट और इंसानों के बीच होने वाली जंग के बारे में परिचित कराती है. इस फिल्म में जिन चीजों के बारे में भी दिखाया गया है वह सभी चीज एक Humanoid Robot कर सकता है.

Humanoid Robot आपके लिए खाना बनाने से लेकर,आपके बच्चों की देखभाल, बड़ी-बड़ी कंपनियों में वर्कर के रूप में काम करना, एक सिपाही की तरह सीमा पर लड़ाई लड़ने से लेकर, वक्त आने पर एक डॉक्टर की तरह आपका इलाज भी कर सकता है. दोस्तों Humanoid Robot की उपयोग की सूची असीमित है. आप जो कुछ सोच सकते हैं Humanoid Robot वह सभी चीज करने की क्षमता रखते हैं. Humanoid Robot बिना थके हारे कई दिनों तक काम कर सकते हैं. मुझे लगता है आने वाले कुछ समय में यह बहुत ही जल्द इंसानों की जगह लेने वाले हैं.

Humanoid Robot की कीमत (Price of Humanoid Robot In Hindi)

दोस्तों Humanoid Robot की कीमत की बात की जाए तो यह काफी महंगे होने वाले हैं. क्योंकि इसको बनाने में कंपनियां काफी रिसोर्सेज खर्च कर रही है. अभी मार्केट में उपलब्ध कुछ अच्छे रोबोट की कीमत लगभग $10000 से शुरू होकर लाखों डॉलर तक है. यह रोबोट इंसानों की तरह बोल सकते. और कुछ हद तक भावनाओं को समझ भी सकते हैं.

Also Read : AI TG bot क्या है, यह कैसे काम करता है, फायदे, Top 7 Best AI TG bot ( AI TG bot in Hindi)

Top 3 Humanoid robots

दोस्त चलिए हम आपको तीन ऐसे Humanoid robots के बारे में बात आते हैं, इस दुनिया में उपलब्ध है.

Atlas

Atlas

Atlas, जिसे Boston Dynamics के द्वारा विकसित किया गया है, जो 6 फीट लंबा है, और यह अपनी चपलता के लिए जाना जाता है. आपको बता दे की Atlas Robot कूद सकता है, दौड़ सकता है और कई तरह के इलाकों में आसानी से चल सकता है. और साथ यह बहुत शक्तिशाली है, यह भारी चीजों को आसानी से उसे उठा सकता है, जो काम बड़ी-बड़ी मशीने करती हैं उन कामों को भी यह कर सकता है. इसे शुरुआत में अमेरिकी रक्षा विभाग के DARPA रोबोटिक्स चैलेंज के लिए विकसित किया गया था, लेकिन अब इसका इस्तेमाल research और testing के लिए किया जा रहा है.

Jia jia

Jia jia

Jia jia robot को चीन के University of science and technology द्वारा बनाया गया है. Jia jia चीन का पहला ऐसा रोबोट है जो मानव की तरह दिखता है, जो मनुष्य के एक्टिविटी और चेहरे के हाव-भाव को समझ कर बात करने में सक्षम है.

Sophia

Sophia

Sophia जिसे व्यापक रूप से सबसे अच्छा humanoid Robot माना जाता है. इसे हांगकांग की कंपनी Hanson Robotics द्वारा डिजायन किया गया है. यह दिखने में बिल्कुल इंसानों की तरह दिखती है, और यह 62 से अधिक प्रकार के चेहरों के भाव प्रदर्शित कर सकती है, जैसा कि इंसान करते हैं. Sophia इंसानों के भाषा को समझ सकती है, और उनसे बात कर सकती हैं. इसकी यही कारण इसे रोबोटिक्स क्षेत्र में एक लोकप्रिय व्यक्ति बना दिया है.

Also Read : Xmail क्या है. इसे कब तक launched किया जाएगा, Xmail और Gmail मे अंतर ( What is Xmail in Hindi)

Leave a Comment