N से मिली नई पहचान: 16.82 लाख मे Hyundai Creta N Line हुई Launched जाने कीमत और फीचर्स

Hyundai Creta N Line Price And Launch Date In Hind-हाल ही में Hyundai कंपनी ने अपनी Hyundai Creta N Line को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. जिसको i20 N Line और Venue N Line के बाद इसे भारत में तीसरे N Line Model के साथ पेश किया गया है. Hyundai Creta N Line सिर्फ एक SUV ही नहीं है बल्कि इससे कहीं बढ़कर इसे बनाया गया है. जो अपने बेहतरीन डिजाइन और मजबूती के लिए भारत में बहुत लोकप्रिय है.

Hyundai Creta N Line की डिजाइन इसे सबसे अलग क्यों बनाती है.

Hyundai Creta N Line एक head-turner है, जो बेहद ही खूबसूरत गाड़ी है, ये जब सड़क पर चलेगी तो इसे सभी लोग एक बार मुड़ कर जरूर देखेंगे. इसका डिजाइन WRC (World Rally Championship) से मिलता जुलता बनाया गया है. जिसमें चिकनी ग्रिल और आकर्षक लाल रंग की हाइलाइट्स वाला नया फ्रंट बंपर दिया गया है. साथ ही इसे sporty लुक देने के लिए 18 इंच के पहिए, लाल ब्रेक कैलीपर्स, लाल रंग की हाइलाइट्स वाले साइड सिल्स, पीछे की तरफ लाल रंग की हाइलाइट्स वाली स्किड प्लेट और ट्विन टिप एग्जॉस्ट सिस्टम दिया गया है, इससे यह बहुत ही खूबसूरत लुक दे रही है. इसमें कोई शक नहीं कि Hyundai Creta N Line को सड़क पर एक अलग छाप छोड़ने के लिए डिजाइन किया गया है.

Hyundai Creta N Line की Performance

Hyundai Creta N Line मे 1.5 लीटर Kappa Turbo GDi पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 160PS और 253Nm का टॉर्क पैदा करने की क्षमता रखता है. Creta N Line को 6S स्पीड मैनुअल और 7 स्पीड DCT दोनों ऑप्शन के साथ पेश किया गया है.

Hyundai Creta N Line मे re-tune किए गए सस्पेंशन और एक स्पोर्टयर एग्जॉस्टर नोट भी दिया गया है, इसका मतलब यह हुआ कि यह गाड़ी चलने में बेहद ही मजेदार है, और दिखने में भी उतनी ही खूबसूरत दिखती है.

Also Read : 5 लाख के अंदर यह है सबसे सस्ते Affordable EV Cars 2024 (Affordable EV cars in Hindi under 5 lakhs)

Hyundai Creta N Line की क्यों है Sporty Twist के साथ Luxurious इंटीरियर

दोस्तों Hyundai Creta N Line बाहर से जितना शानदार है उससे कहीं अधिक अंदर से शानदार है. इसके इंटीरियर को पूरी तरह से काले रंग से डिजाइन किया गया है, जिसमें जीवंत लाल रंग की हाइलाइट्स, गियर नॉब और तीन-स्पोक स्टीयरिंग व्हील पर N बैजिंग और लेदरेट सिटे दी गई है. जबकि इसमें धातु की एक्सीलरेटर और ब्रेक पैडल भी दी गई है. और इसमें लाल रंग की लाइट लगाई गई है. यह सारी चीज इसे अंदर से बेहद ही खूबसूरत बनती है.

Hyundai Creta N Line में कौन-कौन सी फीचर्स दी गई है

Hyundai Creta N Line को अंदर और बाहर से बेहद खूबसूरत बनाया गया है, साथी इसमें कई सारे बेहतरीन फीचर्स भी दिए गए हैं. जैसे कि 10.25 इंच का HD इन्फॉटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल प्लास्टर, Smartsense Level 2 ADAS, फ्रंट वेंटिलेटेड सीटे, 8-way पावर्ड ड्राइवर सीट, ड्यूल जॉन ऑटोमेटिक क्लाउडमेट कंट्रोल फीचर दी गई है. साथ ही इसके अतिरिक इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 70 से भी अधिक ब्लूलिंक कनेक्ट कार फीचर्स और 148 से अधिक वॉयस रिकग्निशन कमांड जैसी बेहतरीन फीचर्स दी गई है, जो इसे सबसे अलग बनाती है.

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Hyundai Creta N Line के बारे में जानकारी दी है. जिसकी कीमत भारतीय बाजार में 16.82 लाख रुपये से शुरू है. इस SUV में आपको बोल्ड डिजाइन, बेहतरीन परफॉर्मेंस और कई सारी नई टेक्नोलॉजी दी गई है. इसे चलाने में आपको बेहद ही मजा आने वाला है.

Also Read : Xiaomi SU7 Max EV Car Launch Date And Price In India

Leave a Comment