Infrared क्या होता है. Infrared Radiation क्या होता है? (Infrared In Hindi)

Infrared In Hindi-हेलो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको infrared radiation के बारे में जानकारी देने वाला है. इस लेख में हम आपको बताएंगे कि इसका उपयोग कहां होता है, और इसके क्या-क्या फायदे और नुकसान है. सारी जानकारी हम इस लेख में देने वाले हैं. चलिए बिना समय गवाए स्टार्ट करते हैं आज के इस इनफॉरमेशनल लेख को.

Infrared क्या है. (Infrared In Hindi)

Infrared क्या है.

दोस्तों Infrared radiation एक प्रकार की इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन है. जिसकी wavelengths visible प्रकाश से अधिक होती है. लेकिन माइक्रोवेव से कम होती है. इसे हमारी आंखों देखा नहीं सकती, लेकिन इसे हम गर्मी के रूप में महसूस कर सकते हैं.

दोस्तों Infared radiation किसी भी वस्तु द्वारा उत्सर्जित हो सकता है, जब उसका तापमान पूर्ण शून्य से ऊपर हो. जैसे कि सूर्य, तारे, अग्नि और जीवित प्राणी.

Infrared radiation का उपयोग कहां होता है (Where is infrared radiation used?)

Infrared radiation का उपयोग कहां होता है

दोस्तों आपको बता दे कि इसका उपयोग कई सारे क्षेत्रो और बिजनेस में भी किया जाता है. इनमें से कुछ के बारे में आपको नीचे जानकारी दी गई है.

Also read –AnTuTu Score क्या है. AnTuTu Score कैसे Check किया जाता है(AnTuTu Score in hindi)

ताप स्रोत (Heat source)

दोस्तों इंफ्रारेड विकिरण ऊष्मा का एक बेहतरीन स्रोत है. इसका उपयोग इंफ्रारेड सौना, हीटर और लैंप बनाने में किया जाता है. जिससे हमें गर्मी प्राप्त होती है. साथी दोस्तों इसका उपयोग चिकित्सा क्षेत्र में भी किया जा सकता है. इससे हम गठिया, उच्च रक्तचाप, त्वचा की चोटे और झुर्रीयो का इलाज कर सकते हैं.

सौंदर्य प्रसाधन (Cosmetology)

दोस्तों इंफ्रारेड विकिरण का उपयोग हम कॉस्मेटलॉजी के रूप में कर सकते हैं जिससे हम रक्त परिसंचरण, ऑक्सीजन आपूर्ति और त्वचा का पोषण तत्व वितरण में इसे सुधार कर सकते हैं. और साथ ही यह कई और समस्या जैसे रुसी, ब्लैक हेडर्स और मुंहासे को कम करने में भीकाफी मदद करता है.

खगोल (Astronomy)

दोस्तों इंफ्रारेड विकिरण खगोलविदों के लिए काफी लाभकारी होता है, क्योंकि ब्रह्मांड में मौजूद उन वस्तुओं और घटनाओं का अध्ययन करने में मदद कर सकता है जो अन्य तरंग धैर्य जैसे ग्रह, तारे, निहारिका और आकाशगंगाओं मेंदिखाई ही नहीं देते हैं.दोस्तों इंफ्रारेड दूरबीनो में इंफ्रारेड छवियों को पकड़ने और उसकी जानकारी पाने के लिए दर्पण, लेंस और डिजिटल डिटेक्टर जैसे बेहतरीन ऑप्टिकल उपकरणों का उपयोग करती है. जिससे हमें ब्रह्मांड में मौजूद वास्तु या फिर ब्रह्मांड में घटी घटना के बारे में जानकारी पाने में काफी आसानी होती है.

फोटोग्राफी (Photography)

दोस्तों infrared radiation फोटोग्राफी में काफी कलात्मक और अद्भुत प्रभाव पैदा कर सकता है. इसमें इतनी क्षमता है कि यह कंट्रास्ट, रंग और बनावट को बदल भी सकता है. और यह इंफ्रारेड कैमरे और फिल्टर इंफ्रारेड छवियों को कैप्चर कर सकता है, जो उन रेडिएशन को प्रकट करते हैं, जिन्हें हम सामान्य प्रकाश में नहीं देख पाते.

संचार (Communication)

दोस्तों इंफ्रारेड रेडिएशन का उपयोग डाटा और सूचना प्रसारित करने के लिए किया जा सकता है. जिसका उपयोग हम रिमोट कंट्रोल, वायरलेस हेडफोन, और कंप्यूटर नेटवर्क के जरिए कर सकते हैं. दोस्तों यह सिग्नल भेजने का काफी बेहतरीन और सुरक्षित तरीका है साथी इसमें ऊर्जा की भी खपत कम होती है. लेकिन इसकी एक सीमित सीमा होती है. दोस्तों आपको यह भी बता दे कि इस ठोस वस्तुएं इसके प्रसारिता को रोक सकती है.

Also read –AMOLED Display क्या है, प्रकार, फायदे (AMOLED Display In Hindi)

Infrared के फायदे (Benefits of Infrared In Hindi)

Infrared के फायदे

दोस्तों इंफ्रारेड के कई सारे फायदे हैं. निम्नलिखित है-

दर्द से राहत- दोस्तों इंफ्रारेड थेरेपी शरीर में दर्द और सूजन को कम करने में काफी मददगार साबित होती है.

परिसंचरण में सुधार- दोस्तों यह आपके रक्तचाप किसी समस्या को दूर करने में काफी मददगार साबित होता है. जो हमारे पूरे शरीर के स्वस्थ के लिए काफी फायदेमंद है.

घाव भरना – दोस्तों इंफ्रारेड थेरेपी हमारे गांव को काफी तेजी से भरता है, जिससे हमें बहुत जल्दी राहत मिलती है.

आराम और तनाव में कमी- दोस्तों यह हमारे विश्राम में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और यह हमारे तनाव को कम करने में मदद करता है.

त्वचा स्वस्थ- दोस्तों ऐसा माना जाता है कि इंफ्रारेड थेरेपी हमारी त्वचा संबंधित बीमारियों में काफी लाभदायक साबित होता है.

दोस्तों इसी तरह इसकी कई अन्य सारे लाभ भी है. जो हमारे स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा है.

Infrared के नुकसान (Disadvantages of Infrared In Hindi)

Infrared के नुकसान

दोस्तों इंफ्रारेड से कई सारे नुकसान भी होते हैं. जो निम्नलिखित है-

त्वचा को नुकसान- दोस्तों आपको बता दे की लंबे समय तक या काफी तेज radiation के संपर्क में रहने से आपकी त्वचा को काफी नुकसान हो सकता है. जैसे त्वचा में जलन या हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या हो सकती है.

आंखों को नुकसान- दोस्तों अगर सही से देखभाल न किया जाए तो इंफ्रारेड रेडिएशन हमारी आंखों को काफी नुकसान पहुंचा सकती है खासकर हमारे रेटिना को.

जैसी कई सारे नुकसान है. इसलिए हमें इंफ्रारेड रेडिएशन का उपयोग काफी संभल कल करना चाहिए और एक्सपोर्ट के देखरेख में करनी चाहिए. जिससे हमारे शरीर को नुकसान न पहुंचा.

Also read –LCD क्या है, LCD के प्रकार, यह कैसे काम करता है. (LCD Display In Hindi)

Leave a Comment