भारत के Crypto Billionaire : Jaynti Kanani की सम्पूर्ण जीवनी, Polygon Success Story in Hindi

Jaynti Kanani Biography in Hindi – हेलो दोस्तों नमस्कार आज इस आर्टिकल में हम आपको एक ऐसे व्यक्ति की कहानी के बारे में बताने वाले हैं. जिन्होंने उधारी में पैसे लेकर अपनी पढ़ाई और शादी की. अपनी कठिन परिश्रम और एक अलग सोच के कारण भारत के पहले Crypto Billionaire बनकर देश-विदेश में अपना नाम कमाया. दोस्तों उन्होंने Polygon Cryptocurrency की शुरुआत की. जिसकी आज मार्केट वैल्यू Billion dollar मे है. दोस्तों आर्टिकल काफी मजेदार होने वाला है तो अंत तक जरूर पढ़े.

Jaynti Kanani कौन है (Who is Jayanti Kanani in Hindi)

Jaynti Kanani कौन है

Jaynti Kanani एक अनुभवी blockchain इंजीनियर और layer 2 blackchain startup Polygon ( जिसे पहले मैटिक नेटवर्क के नाम से जाना जाता था) के Co-founder हैं. इन्होंने संदीप नेलवाल और अनुराग अर्जुन के साथ मिलकर 2017 में Polygon की स्थापना की थी. जहां उन्होंने नेटवर्क के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. इसके बाद उन्होंने साल 2023 में अपनी नई बिजनेस पर ध्यान देने के लिए Polygon में अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

Jaynti Kanani कि प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (Jaynti Kanani’s early life and education In Hindi)

Jaynti Kanani भारत के रहने वाले हैं. इनका जन्म 1989 में अहमदाबाद, गुजरात के पास हुआ था. उनका परिवार शुरू से ही संघर्ष कर रहा था क्योंकि उनके पिताजी एक हीरा कंपनी में कर्मचारी थे, और इन्होंने अपने बेटे Jaynti Kanani के पढ़ाई के लिए वहां से पैसे उधार लिए थे. वह अपने माता-पिता और बहन के साथ एक छोटे से किराए के घर में रहते थे. उन्हें बचपन से ही कंप्यूटर और टेक्नोलॉजी में बहुत रुचि थी, वह बचपन से ही पढ़ाई में काफी होशियार थे.

Jaynti Kanani अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने सन 2011 में Dharmsinh Desai University in Nadiad से Information Technology में Graduated की पढ़ाई पूरी की. पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने परिवार की जरूरत को देखते हुए, उन्होंने काम करना शुरू किया.

Jaynti Kanani का Careera (Career of Jayanti Kanani In Hindi)

Jaynti Kanani जी ने अपनी करियर की शुरुआत Persistent System in Pune में एक Senior Software Engineer के रूप में की. जहां उन्हें ₹6000 का मासिक वेतन मिलता था. बाद में वह एक सॉफ्टवेयर कारीगर के रूप में विज्ञान के लिए एक सामाजिक शिक्षण नेटवर्क, फंक्शन स्पेस में शामिल हो गया. जहां उन्होंने कुछ समय तक काम किया. उसके बाद फिर वह डेटा साइंटिस्ट के रूप में रियल एस्टेट प्लेटफार्म Housing.com में काम करने लगे. यहां काम करने के दौरान उन्होंने Bitcoin और Blockchain के बारे में जाना और बहुत कुछ सीखा, और इससे जुड़ गया.

Also Read : दो जुड़वा बहनों का अनोखा स्टार्टअप, अब बनेगा हवा से कपड़ा, Rubi Laboratories Start-up Success Story

Polygon Cryptocurrency Success Story

Polygon Cryptocurrency Success Story

दोस्तों आपको बता दे की सन 2017 में, Jaynti Kanani जी Housing.com में अपने दो पुराने दोस्तों संदीप नेलवाल और अनुराग अर्जुन के साथ मिलकर Polygon (जिसे पहले मैटिक नेटवर्क के नाम से जाना जाता था) कि सह-स्थापना की.

Polygon विशेष रूप से एथेरियम के लिए एक लेयर-2 स्केलिंग Solution हैं, जिसका मुख्य काम blockchain पर तेज और सस्ता लेनदेन प्रदान करना है. Polygon, स्केलेबिलिटी और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए proof-of-stake और plasma के hybrid approach टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करता है, ताकि बेहतर सुरक्षा प्राप्त हो सके.

Polygon, कई सारी बाधाओ और चुनौतियों जैसा की फंडिंग की कमी, और टेक्नोलॉजी में दिक्कत है को सामना करने के बावजूद आज Polygon बहुत ही तेजी से Crypto क्षेत्र में वृद्धि और सफलता हासिल की. Polygon महज 4 वर्षों में ही $10 बिलीयन डॉलर मार्केट वैल्यू तक पहुंच गया, जिससे यह दुनिया का टॉप 20 Cryptocurrencies में से एक बन गया.

Jaynti Kanani ने अपने स्केलेबल और user के अनुसार solutions पर ध्यान केंद्रित करने से डेवलपर्स और यूजर के Polygon की लोकप्रियता बहुत ज्यादा बढ़ गई है. इस बड़ी लोकप्रियता के कारण अरबपति बिजनेसमैन और डलास मावेरिक्स के मालिक मार्क क्यूबन जैसी बड़ी-बड़ी हस्तियों को निवेश करने के लिए आकर्षित किया है. आपको बता दे की Polygon ने साल 2022 में अपने एक निजी टोकन बिक्री में 450 मिलियन डॉलर जूटाए, जिससे कंपनी 2.5 मिलियन डॉलर की हो गई.

Jaynti Kanani का व्यक्तिगत जीवन (Jaynti Kanani’s personal life In Hindi)

Jaynti Kanani का व्यक्तिगत जीवन

Jaynti Kanani जी का जीवन बहुत ही कठिनाइयों से भरा था, उन्होंने अपनी शिक्षा और अपनी बहन की शादी के लिए बहुत सारे कर्ज लिए थे, यहां तक की उन्होंने अपनी शादी के लिए भी कर्ज लेना पड़ा था. इंसारी दिक्कतों का सामना करते हुए, अपना कर्ज चुकाने के लिए उन्हें बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ती थी. आपको बता दे कि उन्होंने साल 2015 में रिद्धि कनानी से शादी की. इसके बाद साल 2018 में उनका एक बेटा हुआ, जिसका नाम उन्होंने आरव कानानी रखी है.

Also Read : Inshorts Success story: Inshorts के मालिक Azhar Iqubal की सम्पूर्ण जीवनी (Azhar Iqubal Biography Hindi)

Jaynti Kanani का Net Worth (Jayanti Kanani’s Net Worth In Hindi)

Jaynti Kanani जी Net Worth के बारे में बात की जाए तो, forbes के अनुसार साल 2022 तक Jaynti Kanani जी की कुल संपत्ति लगभग 2 बिलीयन डॉलर है. आपको बता दे कि वह भारत के पहले क्रिप्टो अरबपतियों में से एक है और वे अपने देश के सबसे अमीर लोगों में से भी एक है. और उनकी संपत्ति दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है क्योंकि इनके पास Polygon टोकन है जिसका मूल पिछले कुछ वर्षों में बड़ा है. Jaynti Kanani जी ने और भी कई सारे Crypto projects और Starup में भी निवेश किया है जैसे कि Instadapp, decentralized finance platform और QuickSwap, decentralized exchange शामिल है.

Jaynti Kanani का Social Media (Jaynti Kanani’s Social Media In Hindi)

Jaynti Kanani जी Twitter और LinkedIn जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बहुत ज्यादा एक्टिव रहते हैं, जहां वह polygon और crypto industry के बारे में कुछ ना कुछ पोस्ट करते रहते हैं. आपको बता दे Jaynti Kanani जी के Twitter account पर लगभग 200,000 से भी अधिक फॉलोअर्स है. और उनके LinkedIn account पर लगभग 20,000 से अधिक connections हैं.

Jaynti Kanani कों कौन-कौन से पुरस्कार और मान्यता मिले हैं. (Which awards and recognitions has Jaynti Kanani received In Hindi)

Jaynti Kanani जी कों crypto क्षेत्र में उनकी सफलता के लिए कई सारे पुरस्कार और मान्यताएं भी मिली है जैसा की आपको बता दे कि उन्हें इंटरप्राइजेज टेक्नोलॉजी की श्रेणी के तहत साल 2021 में forbes 30 under 30 एशियाई सूची में चित्रित किया गया था. और इसी साल क्रिप्टो वीकली द्वारा क्रिप्टो में 100 शब्द से प्रभावशाली लोगों में से एक के रूप में नामित किया गया था, और फिर इन्हें इकोनॉमिक्स टाइम्स स्टार्टअप अवार्ड द्वारा एंटरप्रेन्योर ऑफ़ द वर्ष से सम्मानित किया गया. और फिर इन्हें इसी साल यानी 2021 में ही धर्मसिंह देसाई विश्वविद्यालय द्वारा विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह सारे पुरस्कार मिलना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात हैं.

Conclusion

दोस्तों Jaynti Kanani के जीवन से हम बहुत कुछ सीख सकते हैं. जैसे परिस्थितियों चाहे कितनी भी विपरीत क्यों ना हो हमें कभी हार नहीं माननी चाहिए. दोस्तों हमारा यह आर्टिकल (भारत के Crypto Billionaire : Jaynti Kanani की सम्पूर्ण जीवनी, Polygon Success Story in Hindi ) पढ़ने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आपका मन में इससे जुड़ा कोई सवाल रह गया हो तो कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं. जल्द से जल्द हम उसका उत्तर देने की कोशिश करेंगे.

Also Read : Freshworks Success story: Girish Mathrubootham की सम्पूर्ण जीवनी (Girish Mathrubootham Biography Hindi)

Leave a Comment