Jayshree V Ullal की सम्पूर्ण जीवनी, एक भारतीय महिला का अमेरिका में डंका, बनी Self-Made Billionaire

Jayshree V Ullal Biography in hindi-हेलो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में एक ऐसी भारतीय महिला की कहानी बताने वाले हैं. जिन्होंने अमेरिका में खुद के दम पर खड़ी कर दी अरबो डॉलर की कंपनी. जिसके बाद पूरी दुनिया भारतवंशियों को लोहा मान रही है. आपको बता दे की हर क्षेत्र में भारतीय मूल के लोग अपना दबदबा बनाए हुए हैं. महिलाएं भी इसमें पीछे नहीं है. जिसका ताजा उदाहरण Jayshree V Ullal बन गई है. तो चलिए दोस्तों बिना देर किए शुरू करते हैं, Jayshree V Ullal जी की सक्सेस स्टोरी.

Jayshree V Ullal कौन है. (Jayshree V Ullal Biography in hindi)

Jayshree V Ullal कौन है.

दोस्तों बात की जाए Jayshree V Ullal जी के बारे में तो यह एक अरिस्टा नेटवर्क की CEO और अध्यक्ष है. आपको बता दे कि यह अमेरिका की सबसे अमीर self-made महिलाओं में से एक है. आपको बता दे कि उनकी कुल संपत्ति फोब्र्स के अनुसार लगभग 1.9 बिलियन डॉलर है. फिर भी यह अपनी कंपनी के शेयरों का केवल 5% हिस्सा ही अपने पास रखी है. जो उनके विनम्र और दयालु व्यक्तित्व को दर्शाता है. आपको बता दे किया एक दूरदर्शी नेता भी है. जिन्होंने अपनी आधुनिक सोच से नेटवर्किंग बिजनेस को बदल कर रख दिया है.

प्रारंभिक जीवन और शिक्षा ( Early life and education )

Jayshree V Ullal जी सन 1961 में लंदन में पैदा हुई थी. और उन्होंने नई दिल्ली कान्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की. वह अपने पिता से काफी इंस्पायर होती थी. क्योंकि उनके पिता एक इंजीनियर और बिजनेसमैन थे. और इनकी मां एक सामाजिक कार्यकर्ता और शिक्षिका थी. इन्हें बचपन से ही विज्ञान और टेक्नोलॉजी क्षेत्र में काफी रुचि थी. और उन्होंने इंजीनियरिंग को ही अपनी करियर बनाने का फैसला किया.

Jayshree V Ullal जी साल 1779 में हुए फ्रांसिस्को चली गई. और वहां उन्होंने टेस्ट यूनिवर्सिटी के इंजीनियरिंग स्कूल में दाखिला लिया. और वे वहां से इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग स्नातक की डिग्री हासिल की. फिर उसके बाद उन्होंने सांता क्लारा यूनिवर्सिटी से सन 1985 में इंजीनियरिंग मैनेजमेंट में मास्टर की डिग्री हासिल की.

करियर और उपलब्धियां ( Career and Achievements)

आपको बता दे की Jayshree V Ullal जी वह अपनी करियर की शुरुआत एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (AMD) मैं एक डिजाइनिंग इंजीनियर से शुरू की. जहां उन्होंने माइक्रोप्रोसेसर डिजाइन पर काम किया. फिर उसके बाद उन्होंने फेयरचाइल्ड सेमीकंडक्टर में भी काम किया. जहां वे IBM और हिताची के लिए उच्च स्तरीय सेमीकंडक्टर चिपों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. आपको बता दे कि उन्होंने यूनजरमैन बास मैं भी काम किया. जो LAN टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ रही थी. जहां उन्हे नेटवर्किंग और संचार में काफी अनुभव प्राप्त हुआ.

Also read –विशाल जिंदल की संपूर्ण जीवनी: बिरयानी बेचकर महीने में छापते हैं 10 करोड रुपए ( Vishal Jindal Biography in Hindi)

दोस्तों सन 1993 में Jayshree V Ullal जी नेटवर्किंग बिजनेस की सबसे तेजी से बढ़ रही कंपनी सिस्को सिस्टम्स मैं शामिल हुई. और वहां उन्होंने 15 साल तक काम किया और डेटा सेंटर, स्विचिंग और सर्विसेज ग्रुप की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद तक पहुंच गई. आपको बता दे कि वह कैटलिस्ट और नेक्सस स्विच जैसे सिखों के प्रमुख उत्पादन के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. जिसके बदौलत कंपनी को साल के 10 बिलियन डॉलर से भी अधिक का संपत्ति मिला था. उन्होंने कई सारी कंपनियों जैसे क्रिसेंडो कम्युनिकेशंस, कल्पना और नुओवा सिस्टम्स जैसी कंपनियों का अधिग्रहण और एकीकरण का नेतृत्व भी किया. जिससे सिस्को को काफी ज्यादा फायदा हुआ.

फिर कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण साल 2008 में उन्होंने सिस्को कंपनी को छोड़ दिया. और एंडी बेच्टोल्सहाइम और डेविड चेरिटन के द्वारा शुरू की गई कंपनी अरीस्टा नेटवर्क्स मैं शामिल हो गई. जो गूगल के शुरुआती निवेशकों में से थे. आपको बता दे की अरिस्टा की CEO और अध्यक्ष Jayshree V Ullal जी बनी. जहां उनका फोकस बड़े डेटा सेंटरों और उच्च प्रदर्शन कंप्यूटिंग वातावरण के लिए क्लाउड नेटवर्किंग सिस्टम को संविधान करने पर था. वहां उन्होंने अपनी दूर की सोच, नॉलेज और एक्सपीरियंस को और अरिस्टा में लगा दिया और कंपनी को नेटवर्किंग क्षेत्र में सबसे बड़ी बिजनेस कंपनी बना दिया.

आपको बता दे की महज कुछ ही समय में उनके नेतृत्व में अरिस्टा 50 कर्मचारी वाले छोटी सी कंपनी को बढ़कर एक बहुराष्ट्रीय कॉरपोरेशन बना दी. जिसमें 2400 से अधिक कर्मचारी और 7000 से अधिक ग्राहक शामिल है. आपको बता दे कि इसमें फेसबुक, माइक्रोसॉफ्ट, नेटफ्लिक्स और अमेजॉन जैसी बड़ी-बड़ी कंपनियां भी शामिल है. उन्होंने साल 2014 में कंपनी को सार्वजनिक कर दिया. जिसके करण 226 मिलियन डॉलर जूटे और कंपनी का वैल्यूएशन 2.7 बिलियन डॉलर तक पहुंच गया. इस समय से अरिस्टा के शेयर में 600% से भी अधिक की काफी चौका देने वाली वृद्धि हुई है. जिसका अब मार्केट वैल्यू 25 बिलीयन डॉलर से भी अधिक हो गया है.

Jayshree V Ullal जी कि इस उपलब्धि के कारण उन्हें वैश्विक जगत में कई सामान और मान्यता मिली. टाइम पत्रिका ने उन्हें टेक्नोलॉजी बिजनेस के सबसे प्रभावशाली लोगों में से एक के रूप में नामित किया है. जो अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है. आपको बता दे की फोर्ब्स ने 50 सबसे अमीर महिलाओं में एक इनका भी शामिल किया है. और साथी ग्लासडोर ने हुए अमेरिका के सर्वश्रेष्ठ CEOs में से एक कहा है. जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है.

Conclusion

Jayshree V Ullal जी एक salf-made और एक दूरदर्शी नेता है. जिन्होंने नेटवर्किंग बिजनेस को बदल के रख दिया. जो आज करोड़ों महिलाओं के लिए एक प्रेरणा का स्रोत बन गई है. उन्होंने सारी महिलाओं के लिए मिसाल है. अगर आप महिला होकर भी कड़ी मेहनत और दृढ़ता से कम करें तो आप हर वह मुकाम पा सकती है जो आपने सपना देखा है.

Also read –Aman Sood ने चाय बेचकर कैसे कमाए करोडो रुपये, पढ़े पूरी Story ( Aman Sood Biography In Hindi )

Leave a Comment