Krutrim AI Startup महज एक साल के अंदर बन गयी 1 Billion Dollars की कंपनी, जाने संपूर्ण जानकारी (Krutrim in Hindi)

Krutrim in Hindi-हेलो दोस्तों नमस्कार Krutrim AI Start-up महज 1 साल के अंदर 1 बिलीयन डॉलर का वैल्यूएशन हासिल कर लिया है. दोस्तों आज का हमारा यह आर्टिकल इस कंपनी के बेसिक डिटेल जिसमें शामिल है कंपनी के फाउंडर, कंपनी क्या काम करती है और कंपनी की शुरुआत कब हुई. कंपनी के Future Plans क्या है? इन सभी सवालों का जवाब हम आर्टिकल में जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं.

Krutrim के co-founder कौन है (Who is the co-founder of Krutrim In Hindi)

Krutrim के co-founder कौन है (Who is the co-founder of Krutrim?)

दोस्तों Ola के co-founder भावेश अग्रवाल ने कृत्रिक (Artificial intelligence) स्टार्टअप शुरू की है. जो महज 1 साल के अंदर ही $1 बिलियन की स्टार्टअप बन गई है. शुक्रवार 27 जनवरी Krutrim AI स्टार्टअप krutrim ने घोषणा की कि उसने Unicron का दर्जा हासिल कर लिया है.

Krutrim क्या है (What is Krutrim In Hindi)

Krutrim क्या है

दोस्तों Krutrim In Hindi एक ऐसी AI कंपनी है. जिसका मुख्य काम healthcare, education, agriculture और mobility जैसे विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता है. जो इन सारे क्षेत्र को कामों को बहुत आसान बना देता है.

दोस्तों आपको बता दे की Krutrim का संस्कृत में अनुवाद कृत्रिम (artificial) होता है.

दोस्तों इस कंपनी की शुरुआत अप्रैल 2023 में अग्रवाल और Ola और Ola इलेक्ट्रिक कंपनी के मालिक और ANI टेक्नोलॉजीज के बोर्ड सदस्य कृष्णमूर्ति वेणुगोपाला टेनेटी द्वारा शुरू किया गया था.

Krutrim AI Start-up क्या काम करती है (What does Krutrim AI Start-up do?)

Krutrim AI Start-up क्या काम करती है

दोस्तों क्या आप जानते हैं की Krutrim AI क्या काम करती है, अगर नहीं, तो आपको बता दे की यह innovative AI टेक्नोलॉजी को विकसित करने का काम करती है, जिसमें एक बहुभाषी बड़े भाषा मॉडल (LLM) शामिल है, जो आपको 10 भारतीय भाषाओं में text generate कर सकता है.

दोस्तों यह कंपनी voice-enabled conversational AI assistant पर भी काम कर रही है. और साथ ही ये भारत में बढ़ते AI की मांग को देखते हुए डेटा सेंटर, सुपरकंप्यूटर और चिप्स बनाने जा रही है. इसके अतिरिक्त भारत के बिजनेस और संगठनों के जरूरत को पूरा करने के लिए Krutrim Pro नाम से एक बिजनेस मॉडल लॉन्च करने वाली है.

दोस्तों कंपनी का यह प्लेटफॉर्म 22 भारतीय भाषाओं को समझ कर उसे पर काम करने में सक्षम है. Krutrim के दूर की सोच में पूरा क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर और AI के सिलिकॉन optimized जैसी टेक्नोलॉजी को विकसित करना शामिल है.

Also read –Binny Bansal की सम्पूर्ण जीवनी और Net-Worth (Binny Bansal Biography in Hindi)

Krutrim Unicorn कैसे बना (How to make Krutrim Unicorn In Hindi)

Krutrim Unicorn कैसे बना

दोस्तों आपको बता दे की Krutrim भारत की पहली ऐसी AI कंपनी है, जिसने यूनिकॉर्न का दर्जा पाने का गौरव हासिल किया है. और साथी यह देश की सबसे तेज Unicorn का किताब भी अपने नाम किया है.

दोस्तों इस कंपनी ने अपने लॉन्च के 1 साल के भीतर ही बहुत तेजी से विकसित होने और नए-नए फीचर्स को विकसित करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है.

अग्रवाल का कहना है कि Krutrim कंपनी दुनिया की समस्याओं को हल करने के लिए, AI की मदद से लाखों लोगों के जीवन को बदलने की कोशिश करेगा. और उन्होंने यह भी कहा कि कंपनी के पास एक मजबूत AI expert और इंजीनियर की टीम है, जो निरंतर नए-नए प्रोडक्ट और services को और अधिक बेहतर बनाने पर काम कर रही है.

Krutrim AI Startup के Future Plan क्या है. (What is the future plan of Krutrim AI Startup?)

दोस्तों कुछ रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है कि Krutrim In Hindi कंपनी अपने फंडिंग राउंड से जुटाई गई संपत्ति का उपयोग अपने आप को और ज्यादा विस्तार करने, अपनी AI फीचर्स को ओर अधिक बढ़ने और कंपनी में अधिक talent लोगों को अपने साथ जोड़ने की योजना बनाई है. जिससे कंपनी और तेजी से ग्रंथ करें.

दोस्तों कंपनी ने AI टेक्नोलॉजी को बढ़ाने के लिए कई stakeholders से collaborate किया है जैसे सरकारी एजेंसियों, शैक्षणिक संस्थाओं और सामाजिक संगठनों के साथ सहयोग करने का भी इरादा रखती है. Krutrim कंपनी AI की क्षेत्र में पूरे विश्व का नेतृत्व करें और देश के डिजिटल परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाये.

Also read –NHPC कंपनी क्या काम करती है. कंपनी के बारे में संपूर्ण जानकारी(NHPC Limited in Hindi)

Leave a Comment