LCD क्या है, LCD के प्रकार, यह कैसे काम करता है. (LCD Display In Hindi)

LCD Display In Hindi-हेलो दोस्तों नमस्कार आज के इस लेख में हम आपको LCD डिस्प्ले के बारे में बताएंगे की LCD डिस्प्ले क्या होता है. और यह कितने प्रकार के होते हैं साथी आपको यह भी बताएंगे कि LCD कैसे काम करता है. तो चलिए दोस्तों बिना देर किए आपको LCD डिस्प्ले के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

LCD क्या है. LCD का फुल फॉर्म क्या है. (LCD Display In Hindi)

LCD क्या है. LCD का फुल फॉर्म क्या है.

दोस्तों LCD का पूरा नाम Liquid Crystal Display है. जिसका उपयोग काफी बड़े पैमाने पर किया जा रहा है. LCD लिक्विड क्रिस्टल्स और पोलराइजर्स का इस्तेमाल करके इमेज बनाई जाती है. लिक्विड क्रिस्टल पदार्थ प्रकाश को मॉडुलेट करने में सक्षम होते हैं, और पोलराइजर्स की सहायता से यह प्रकाश को फिल्टर करके इमेज पैदा करते हैं.

दोस्तों LCD Display काफी बेहतरीन मानी जाती है. LCD डिस्पले पतले हल्के, कम ऊर्जा खपत करने वाले और उच्च रेजोल्यूशन पैदा करने वाले डिस्प्ले होते हैं. दोस्तों आपको बता दे की LCD डिस्प्ले का उपयोग आज हर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में किया जा रहा है. जैसे टीवी, कंप्यूटर मॉनिटर, लैपटॉप, टैबलेट, स्मार्टफोन, डिजिटल कैमरा और घड़ियां जैसी बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में उपयोग किया जा रहा है.

LCD के प्रकार (Types of LCD In Hindi)

LCD के प्रकार (Types of LCD)

दोस्तों LCD मुख्य रूप से तीन प्रकार के होते हैं. जिसका उपयोग कई इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में किया जाता है. चलिए आपको तीनों के बारे में एक-एक करके बताते हैं.

TN (Twisted Nematic)

दोस्तों TN काफी पुराना और सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाला LCD डिस्पले है. इसकी काफी तेज Response Time होती है और यह काम पावर कंजप्शन करता है, साथी इसकी कीमत भी काफी कम होती है. लेकिन इसके viewing एंगल्स उतने बेहतर नहीं होते हैं, जितने होने चाहिए. और इसका contrast ratio भी काम होता है.

IPS (In-Plane Switching)

दोस्तों आपको बता दे कि IPS LCD डिस्प्ले TN डिस्प्ले से काफी बेहतर है. और इसकी इमेज क्वालिटी भी काफी बेहतरीन है. इसमें wide viewing angles, उच्च कंट्रास्ट ratio और बेहतरीन कलर रिप्रोडक्शन मिलता है. दोस्तों इसमें बस एक ही दिक्कत है की यह अधिक पावर use करता है, और इसकी रिस्पांस टाइमिंग भी धीमी होती है. लेकिन ओवरऑल देखा जाए तो यह काफी बेहतरीन है.

VA (Vertical Alignment)

दोस्तों VA डिस्प्ले, IPS डिस्प्ले के लगभग बराबर है लेकिन TN डिस्प्ले से काफी बेहतर है. दोस्तों VA डिस्प्ले में TN से बेहतर कंट्रोल ratio और कलर गैमट होता है. लेकिन इसमें IPS डिस्प्ले से कम Brightness और viewing angles होते हैं. कुल मिलाकर यह भी काफी अच्छा है.

Also read –AnTuTu Score क्या है. AnTuTu Score कैसे Check किया जाता है(AnTuTu Score in hindi)

LCD कैसे काम करता है. (How does LCD work?)

LCD कैसे काम करता है. (How does LCD work?)

दोस्तों LCD मे लिक्विड क्रिस्टल की थिन लेयर के ऊपर और नीचे एक पोलराइजर फिल्टर लगे होते हैं. जब इस फिल्टर के बीच से बिजली का करंट पास होता है, तो लिक्विड क्रिस्टल मॉलीक्यूल्स ए लाइन हो जाते हैं. और यह एलिगमेंट प्रकाश को कंट्रोल करने में मदद करता है.

LCD के पीछे की तरफ एक बैक लाइट होती है. जिसका काम प्रकाश पैदा करना है. जबकि पोलराइजर्स का काम प्रकाश की ध्रुवण को फिल्टर करना है. और लिक्विड क्रिस्टल के एलिन्गमेंट के आधार पर पिक्सल को On या Off किया जाता है. इसी प्रक्रिया द्वारा LCD पर Images बनती है.

दोस्तों LCD पर रंगीन Images बने इसके लिए हर एक पिक्सल को लाल, हरे और नीले रंग के सब-पिक्सल में अलग-अलग किया जाता है.और प्रत्येक रंग की तीव्रता को इंडिविजुअल कंट्रोल किया जाता है ताकि अलग-अलग रंग बन सके. इन सारी प्रक्रिया के बाद हम एक इमेज और वीडियो को देख पाते हैं.

LCD का उपयोग (use of LCD In Hindi)

LCD का उपयोग (use of LCD)

दोस्तों LCD का उपयोग कई बेहतरीन इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में किया जाता है. जिनमें से कुछ इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का नाम आपको नीचे बताया गया है.

  • Televisions
  • Computer Monitors
  • Laptops
  • Tablets
  • Smartphones
  • Digital camera
  • Portable gaming devices
  • Car display
  • Medical device

LCD और LED मे बेहतर कौन है (Which is better between LCD and LED?)

LCD और LED मे बेहतर कौन है (Which is better between LCD and LED?)

दोस्तों LCD और LED दोनों काफी बेहतर डिस्प्ले है, और दोनों के अपने-अपने फायदे और नुकसान है.

दोस्तों आपको बता दे की LED मे काफी बेहतर picture quality मिलती है. जबकि LCD मार्केट में अभी व्यापक रूप से उपलब्ध है. और ये LED TV की तुलना में काफी पतले और हल्के भी होते हैं.

दोस्तों यदि आप ज्यादा गेम खेलना या वीडियो देखना पसंद करते हैं तो आपके लिए LED टीवी काफी बेहतर हो सकता है. इसकी पिक्चर क्वालिटी LCD की तुलना में काफी अच्छी होती है. हालांकि आपको अपनी आवश्यकताओं और बजट को ध्यान में रखकर LCD या LED टीवी को खरीदना चाहिए.

Also read –AMOLED Display क्या है, प्रकार, फायदे (AMOLED Display In Hindi)

Leave a Comment