Instagram की तरह WhatsApp भी आया status मेंशन करने का नया फीचर,पढ़े पूरी खबर

Like Instagram, new feature of mentioning status has also come on WhatsApp-दोस्तों हाल ही में आई एक रिपोर्ट के अनुसार मेटा जल्दी अपने व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक धांसू फीचर लाने वाला है, जिससे आप किसी को भी अपने व्हाट्सएप स्टेटस में मेंशन कर सकते हैं. तो चलिए बिना देरी किए अब हम आपको इस धांसू फीचर्स के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

व्हाट्सएप का यह नया फीचर क्या है

दोस्तों लोकप्रिय मैसेजिंग App WhatsApp, हमेशा की तरह अपने यूजर्स को बेहतर अनुभव देने के लिए बेहतरीन से बेहतरीन तरीकों की तलाश में रहता है. WABetaInfo से मिली जानकारी के अनुसार, WhatsApp अपने एंड्रॉयड App के स्टेटस सेक्शन के लिए एक जबरदस्त फीचर्स ला रहा है. इसके बाद आप लोगों को अपने स्टेटस में मेंशन कर पाएंगे.

यह बिल्कुल इंस्टाग्राम के स्टोरी मेंशन की तरह ही काम करेगा. हालांकि आपको यह बता दे की, इस फीचर की अभी टेस्टिंग हो रही है. उम्मीद की जा रही है कि इस नए फीचर का उपयोग हम बहुत जल्द कर पाएंगे

Also Read : WhatsApp अब दूसरे Apps पर भी मैसेज भेजने की सुविधा देगा, पढ़े पूरी खबर

इस नए फीचर्स का उपयोग कैसे करें

दोस्तों इस नए फीचर्स का use करना बहुत ही आसान है. WABetaInfo वेबसाइट से मिली जानकारी के अनुसार, इसे use करने के लिए आपको सबसे पहले व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड कर, उसे इंस्टॉल करना होगा. जो आपको Google Play Store पर मिल जाएगा.

डाउनलोड किए गए अपडेटेड व्हाट्सएप के स्टेटस सेक्शन मैं मेंशन करने के लिए एक फीचर दिखाई देगा. जहां से आपको अपने संपर्कों का नाम टाइप करने या उन्हें “@” के साथ मेंशन करने का ऑप्शन मिलेगा. मेंशन करने के बाद सामने वाले के फोन में एक नोटिफिकेशन भी जाएगा.

यह फीचर काफी कमाल की होने वाली है. इसकी सबसे खास बतिया है कि आप अब किसी पर्सनल आदमी के लिए उसे mention कर status लगा सकते हैं.

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको व्हाट्सएप के तरफ से आने वाले एक तगड़े फीचर्स के बारे में जानकारी दी है. जी हां दोस्तों अब आप व्हाट्सएप पर इंस्टाग्राम का माजा मिलने वाला है. न्यूज़ रिपोर्ट की माने तो WhatsApp जल्द ही अपने नये status mention फीचर्स को लाने वाला है.

हमें उम्मीद है कि व्हाट्सएप के द्वारा आने वाले इस नए फीचर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी. अगर फिर भी आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं. हम आपके सवालों का जवाब जल्द से जल्द देने की कोशिश करेंगे.

Also Read : जल्द ही आने वाला है WhatsApp में 5 चैट पिन करने का कमाल की फीचर्स, यहाँ पढ़ें पूरी खबर

Leave a Comment