Manas Madhu की संपूर्ण जीवनी: नौकरी छोड़कर बनाई 10 करोड़ की कंपनी (Manas Madhu Biography In Hindi)

Manas Madhu Biography In Hindi-हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आपको Manas Madhu की जीवनी (Manas Madhu Biography In Hindi) और उनके Beyond Snack की शुरुआत कैसे हुई. साथ मे हम यह जानेंगे Shar tank India मे कितना फंडिंग मिला. और कैसे उन्होंने अपने सरल स्वभाव और बात करने के तरीके से उन्होंने सभी Sharks आपको अपना दीवाना बना दिया. इस आर्टिकल में हम इन सभी सवालों के जवाब देंगे.

Manas Madhu कौन है (Who is Manas Madhu In Hindi)

Manas Madhu कौन है

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि मानस मधु कौन है, अगर नहीं, तो आपको बता दे की Manas Madhu, Beyond Snack कंपनी की Co-founder और CEO हैं. दोस्तों यह कंपनी एक plant-based banana chips की कंपनी है, जो कई तरह के स्वाद में हेल्दी snacks बनती है. और हाल ही में हुए शार्क टैंक इंडियन के तीसरे सीजन में शामिल हुई थी, जहां उन्होंने अपनी कंपनी के बारे में बताया. इस कंपनी के बारे में सुनने के बाद BharatPe के Co-founder और CFO, Ashneer Grover में काफी सराहना की और इसका समर्थन किया. आपको बता दे की Ashneer Grover जी ने पहले सीजन में Beynod Snack में निवेश किया था.

Also read –NHPC कंपनी क्या काम करती है. कंपनी के बारे में संपूर्ण जानकारी(NHPC Limited in Hindi)

Manas Madhu की प्रारंभिक जीवन और शिक्षा (Manas Madhu’s early life and education In Hindi)

दोस्तों Manas Madhu जी का जन्म केरल के छोटे से गांव में हुआ था. और बता दे कि इनका परिवार केले की खेती करता था, जिससे घर परिवार चलता था. Manas Madhu जी को बचपन से ही खाना बनाने का बहुत शौक था, और बिजनेस के प्रति उनकी गहरी रुचि थी.

Manas Madhu जी की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा केरल से ही पूरी की. फिर उसके बाद उन्होंने महात्मा गांधी विश्वविद्यालय से Commerce की पढ़ाई की और bachelor degree हासिल की. और फिर उसके बाद Manas Madhu जी ने Symbiosis institue of business Management (SIBM) से MBA की पढ़ाई किये. आपको बता दे कि उन्होंने कई सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से डिजिटल मार्केटिंग और, business analytics में डिप्लोमा की पढ़ाई की.

Manas Madhu की करियर की शुरुआत (Manas Madhu’s career beginning In Hindi)

दोस्तों Manas Madhu जी ने अपनी करियर की शुरुआत IBS सॉफ्टवेयर सर्विस से की जहां उन्होंने बिजनेस सलाहकार के रूप में काम करना स्टार्ट किया. फिर इसके बाद वो Capgemini में सीनियर सलाहकार के रूप में शामिल हो गए. जहां उन्हें पूरी दुनिया के मार्केट के बारे में बहुत सारी जानकारी मिली. और वो अपने data analysis और business strategy में बहुत अनुभव हो गया. और आपको बता दे कि उन्होंने कई ग्राहकों के लिए फ्रीलांस डिजिटल मार्केटिंग का काम किया.

beyond Snack कंपनी की शुरुआत कैसे हुई (How beyond Snack company started In Hindi)

beyond Snack कंपनी की शुरुआत कैसे हुई

दोस्तों Manas Madhu जी शुरू से ही अपना खुद का बिजनेस करना चाहते थे, लेकिन कैसे स्टार्ट करें इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन हमेशा से उनके मन में चलता था कि वह food industry कुछ करना चाहते थे नहीं, क्योंकि उन्हें भोजन के प्रति काफी रुचि थी. फिर इसके बाद उन्होंने मूल संवर्धन (value addition) के बारे में एक आर्टिकल पढ़ा. और पाया कि आज की डोर भरी इस दुनिया में प्लांटैन चिप्स (plantain chips) सबसे प्रमुख नाश्ता बन गया है. इसके बाद उन्होंने 2018 में अपनी नौकरी छोड़ दी. अगर खुद की कंपनी Beyond Jak की शुरुआत की. आगे चलकर उन्होंने इसका नाम बदलकर Beynod Snack रख दिया.

Also read –Krutrim AI Startup महज एक साल के अंदर बन गयी 1 Billion Dollars की कंपनी, जाने संपूर्ण जानकारी (Krutrim in Hindi)

Beyond Snack कंपनी क्या बनाती है. (What does Beyond Snack company make In Hindi)

Beyond Snack कंपनी क्या बनाती है.

दोस्तों आपको बता दे की Beyond Snack, भारत की पहली ऐसी कंपनी बन गई है जो plant-based banana chips बनती है. इसके लिए कंपनी जब केले का सीजन आता है, तब स्थानीय किसानों से केला खरीदनी है. और उसका चिप्स बनती है, तब उसकी पैकेजिंग करती है.

दोस्तों आपको बता दे की इस चिप्स कों कोलेस्ट्रॉल मुक्त (cholesterol-free), ट्रांस-वसा-मुक्त (trans-fat-free) और GMO-free है, और इसे कई सवालों में बनाया जाता है. जैसे परी परी खट्टा क्रीम और प्याज, नमक और काली मिर्च, और मूल नमकीन.

दोस्तों Beyond Snack कंपनी अपनी पारंपरिक केले के चिप्स को अलग-अलग स्टाइल और साइज में बनती है. जैसे chips, sticks और bites में बनती है जिससे वह काफी अलग दिखता है.

दोस्तों आपको बता दे की कंपनी अपने प्रोडक्ट को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म, खुदरा बाजार और सुपर मार्केट के जरिए बेचती है. और महाराष्ट्र के बाजार में इसकी काफी ज्यादा डिमांड है. क्योंकि इस कारखाना महाराष्ट्र में ही है.

दोस्तों Beyond snack कंपनी भारत में ही नहीं बल्कि भारत से बाहर भी व्यापार करती है. दोस्तों आपको बता दे कि इसका व्यापार संयुक्त राज्य अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात, यूके, सिंगापुर, कतर,नेपाल और मलेशिया जैसे बड़े-बड़े देशों में करती है.

The Shark Tank मे कितना फंडिंग मिला (How much funding did The Shark Tank receive In Hindi)

The Shark Tank का अनुभव

दोस्तों Manas Madhu जी आपने जून और मेहनत के बदौलत आज वह एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गए हैं. आपको बता दे कि उन्हें सबसे प्रसिद्ध बिजनेस रियलिटी टीवी शो शर्क टैंक इंडिया के पहले सीजन में देखा गया. जहां वह फंडिंग और मेंटरशिप के लिए अपने विचार और कंपनी के बारे में बताया.

Manas Madhu ने 2.5% इकट्ठी हिस्सेदारी के लिए 50 लख रुपए की शुरुआती मांग के साथ शार्क टैंक में प्रवेश किया. इस मांग के बाद उनकी कंपनी का मार्केट वैल्यूएशन 20 करोड रुपए एका गया. इसके बाद उन्होंने अपने चिप्स प्रोडक्ट को दिखाकर उसके स्वाद और उसके बेनिफिट के साथ-साथ उसके पैकेजिंग के बारे में बताया. जो शार्क को बहुत ज्यादा पसंद आई.

उसके बाद Ashneer Grover जो शार्क फिनटेक कंपनी BharatPe के Co-founder और CFO थे उन्होंने प्रस्ताव दिया कि वे पांच परसेंट इकट्ठे हिस्सेदारी के लिए 50 लख रुपये देने की बात कही. जिससे कंपनी का वैल्यूएशन 10 करोड रुपए हो जाएगा. दोस्तों आपको बता दे की यह राशि Manas Madhu जी द्वारा में गई राशि के आधा है. Ashneer Grover जी ने एक शर्त रखी, कि अगर कंपनी अगले 12 महीना में10 करोड रुपए की कमाई नहीं करती है, तो कंपनी को उन्हें अतिरिक्त 2.5% इकट्ठी देनी होगी. उन्होंने यह भी कहा कि इस प्रोडक्ट में काफी संभावना है, लेकिन मार्केट में काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है.

दोस्तों आपको बता दे की Manas Madhu ने Ashneer Grover जिससे बात की और इकट्ठी प्रतिशत को कम करने को कहा, लेकिन Ashneer Grover ने इसे काम करने से बिल्कुल मना कर दिया और कहा कि वह उन्हें सही मूल्य दे रहे हैं.

Also read –Priyasha Saluja की संपूर्ण जीवनी: एक छोटे से किचन से शुरुआत करके बनाई 12 करोड़ की कंपनी (Priyasha Saluja Biography in Hindi)

Leave a Comment