जानिए Noise Airtel Payments Bank Smartwatch के शानदार फीचर्स और उनका उपयोग

Noise Airtel Payments Bank Smartwatch Hindi-दोस्तों आज के समय में टेक्नोलॉजी का हमारे जीवन में बहुत बड़ा रोल है। इसीलिए Noise कंपनी ने Airtel Payments Bank के साथ मिलकर एक नई स्मार्टवॉच लॉन्च की है जिसका नाम है Noise Airtel Payments Bank Smartwatch। ये स्मार्टवॉच सिर्फ स्टाइलिश ही नहीं बल्कि NFC टेक्नोलॉजी और बहुत ही शानदार फीचर्स से भी लैस है। तो चलिए बिना देर किया आपको इस स्मार्ट वॉच के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

डिजाइन और डिस्प्ले (Design and display)

डिजाइन और डिस्प्ले (Design and display)

इस स्मार्टवॉच में 1.85 इंच का TFT LCD डिस्प्ले है जो 550 निट्स की ब्राइटनेस के साथ आता है। ऐसा डिस्प्ले को चमकदार धूप में भी आसानी से देखा जा सकता है। इसका स्लीक डिजाइन टच स्क्रीन के साथ आता है, जिससे फीचर्स पर आसानी से नेविगेट किया जा सकता है।

हेल्थ ट्रैकिंग (health tracking)

दोस्तों आजकल लोग हेल्थ को काफी अहमियत देते हैं। इसीलिए इस स्मार्टवॉच में SpO2 और हार्ट रेट सेंसर दिया गया है जिससे आप अपने ब्लड ऑक्सीजन लेवल और हार्टबीट को ट्रैक कर सकते हैं। चाहे आप एथलीट हों या बस अपनी फिटनेस पर नजर रखना चाहते हैं, ये वॉच आपके बहुत काम आएगा।

अनलिमिटेड पेमेंट्स (Unlimited Payments)

Noise कंपनी नें Mastercard के साथ मिलकर इस वॉच में टैप एंड पे फीचर दिया गया है। इससे आप बिना वॉलेट के ही अपनी दुकानों और रेस्टोरेंट्स पर पेमेंट कर सकते हैं। एक दिन में 25,000 रुपए तक के लेनदेन कर सकते है।

Also Read : OnePlus Nord CE 4 Launch And Price In India: Processor, Specifications

स्टे कनेक्टेड (stay connected)

इस वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग फीचर भी है जिससे आप सीधे अपने वॉच से ही कॉल कर सकते हैं और रिसीव भी कर सकते हैं। फोन पास न होने पर भी कनेक्टेड रह सकते हैं।

नॉइज़ एयरटेल पेमेंट्स बैंक स्मार्टवॉच विशिष्टताएँ (Noise Airtel Payments Bank Smartwatch Specifications)

  • 1.85-inch square TFT LCD display with 550 nits peak brightness
  • 150 cloud-based watch faces
  • NFC chip technology for contactless payments
  • Health monitoring features: Stress Monitor, SpO2 Monitoring, and heart rate tracking
  • Support for 130 sports modes
  • Bluetooth calling capability
  • Battery life of up to 10 days
  • IP68 water resistance
  • Linking capability to Airtel Payments Bank savings account via the Thanks App for transactions ranging from Rs. 1 to Rs. 25,000 per day

Read more : Realme Narzo 70 Pro 5G Launch Date And Price In India: Display, Specifications

एक्टिव लाइफस्टाइल (active lifestyle)

एक्टिव लाइफस्टाइल (active lifestyle)

130 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स के साथ ये वॉच किसी भी एक्टिव इंसान के लिए बहुत ही उपयोगी साथी साबित होगा। ये वॉच आपकी एक्टिविटीज को ट्रैक करके डिटेल्ड एनालिटिक्स देगा जिससे आप अपनी परफॉरमेंस को और बेहतर बना सकते हैं।

लंबा बैटरी लाइफ (long battery life)

इस स्मार्टवॉच की सबसे बड़ी खासियत यह है कि कंपनी नें इसका 10 दिन तक का बैटरी बैकअप दिया है। साथ ही IP68 वाटरप्रूफ रेटिंग के साथ पसीने और बारिश से भी बचाव मिलता है।

किफायती दाम (affordable price)

इतने शानदार फीचर्स के बावजूद इस वॉच की कीमत बहुत ही कम यानी 2,999 रुपए है। ऐसे में ये आम आदमी के लिए भी बहुत आफॉर्डेबल है।

एक टॉप टेक कंपनी और भारत के बड़े टेलिकॉम प्लेयर के बीच साझेदारी से बना ये शानदार गैजेट टेक्नोलॉजी को और भी आगे ले जाने वाला है। आप चाहे किसी भी फील्ड से जुड़े हों लेकिन ये स्मार्टवॉच आपके लिए एक बेहतरीन चॉइस साबित होगी.

Also Read : Motorola Edge 50 Pro: शानदार कैमरा, तगड़ी बैटरी के साथ आ रहा फ्लैगशिप किल‍र

Leave a Comment