Nubia Z60 Ultra Launch Date And Price In India: तगड़ा लुक और दमदार प्रोसेसर के साथ

Nubia Z60 Ultra Launch Date And Price In India-दोस्तों हम इस आर्टिकल में आपको एक बहुत ही बेहतरीन स्मार्टफोन Nubia Z60 Ultra के बारे में जानकारी देने वाला है | इसमें आपको काफी दमदार प्रोसेसर के साथ-साथ जबरदस्त लुक भी मिल जाता है| इसे भारतीय बाजार में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा | चलिए इस फोन के बारे में आपको डिटेल्स में जानकारी देते हैं |

Nubia Z60 Ultra Launch Date In India

दोस्तों बात की जाए Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की तो इसे भारतीय बाजार में 29 दिसंबर 2023 को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है |

Nubia Z60 Ultra Price In India

बात की जाए Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन के प्राइस की तो, इस फोन को भारतीय बाजार में दो वर्जन में लॉन्च किया जाएगा | पहले वर्जन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है, जिसकी भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत लगभग 49,990 रुपये होने की उम्मीद है| जबकि इसके दूसरे वर्जन में 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दिया गया है, जिसकी भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत लगभग 47,990 और 52,990 रुपये के बीच होने की उम्मीद है |

Nubia Z60 Ultra Display

Nubia Z60 Ultra Display

बात की जाए Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो इसमें आपको 6.8-इंच का काफी बड़ा OLED डिस्पले दिया गया है, जिसमें आपको 2480 × 1116p रिजॉल्यूशन और 120Hz का हाई रिफ्रेश रेट दिया गया है | इसका डिस्प्ले 10-bit color depth को सपोर्ट करने की क्षमता रखता है, और साथ ही इसमें आपको 1500nit local peak ब्राइटनेस भी मिल जाती है|

Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन में hole less फुल स्क्रीन डिजाइन दिया गया है, जो काफी धांसू लुक देता है | इसमें आपको fifth generation का flexible टेक्नोलॉजी दिया गया है, साथ ही इसके फ्रंट कैमरा क्षेत्र में स्क्रीन के नीचे 400PPI हाई प्वाइंट दिया गया है जो वीडियो देख देखते समय इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले पूरी स्क्रीन पर काफी बेहतरीन इम्पैक्ट डालता है| जो user को आश्चर्यचकित कर देता है |

Read more –Asus ROG Phone 8 Pro Launch Date And Price In India:लॉन्च होने वाला है आसुस का तगड़ा स्मार्टफोन, देखें फीचर्स

Nubia Z60 Ultra Camera

Nubia Z60 Ultra Camera

बात की जाए Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन के कैमरे की तो इसमें आपको काफी बेहतरीन बहुमुखी कैमरा सेटअप दिया गया है |

बात करें इसके रियर कैमरा की तो इसमें आपको 35mm के मेन कैमरा में 50MP IMX800 सेंसर,1G+6P लेंस, f/1.59 अपर्चर और OIS दिया गया है | और इसके दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा में 50MP सेंसर, f/1.8 अपर्चर और OIS दिया गया है, और साथ ही इसके तीसरा पेरिस्कोप टेलिफोटो कैमरा में 60MP सेंसर दिया गया है | जो इसे काफी धांसू स्मार्टफोन बनती है| Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन फोन के कैमरे यूजर्स को आश्चर्यचकित करने वाले हैं |

Nubia Z60 Ultra Processor

Nubia Z60 Ultra Camera

बात की जाए Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो इसमें आपको अभी तक का सबसे पावरफुल प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है |

यह प्रोसेसर 4nm process पर बनाया गया है | इस प्रोसेसर में आपको अल्ट्रा-कोर CPU कॉन्फ़िगरेशन दिया गया है, जिसमें 1×3.3 GHz Cortex-X4, 5×3.2 GHz Cortex-A720 और 2×2.3 GHz Cortex-A520 को शामिल किया गया है जो इसे काफी दमदार प्रोसेसर बनती है |

साथ ही इसमें आपको बेहतरीन ग्राफिक्स परफॉर्मेंस के लिए एड्रेनो 750 GPU दिया गया है | बाप रे बाप यह एक स्मार्टफोन का processor है|

Nubia Z60 Ultra Color

Nubia Z60 Ultra Color

बात की जाए Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन के रंगों की तो,इसे भारतीय बाजार में तीन बेहतरीन कलर में लॉन्च किया जाएगा | जो काले, चांदी और नील रंगों में धांसू लुक के साथ नजर आने वाला है |

Read more –Realme GT 5 Pro, Battery, Specification, Camera, Price:लॉन्च होने वाला है गेमिंग के लिए खतरनाक स्मार्टफोन, देखें खूबियां

Nubia Z60 Ultra RAM And Storage

Nubia Z60 Ultra RAM And Storage

बात की जाए Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज की तो, यह स्मार्टफोन मल्टीप्ल रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में लॉन्च होने वाली है | जिसमें आपको 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज, 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज दिया गया है | यह फोन रैम और स्टोरेज के मामले में भी काफी बेहतरीन है |

Nubia Z60 Ultra Battery And Charger

Nubia Z60 Ultra Battery

बात की जाए Nubia Z60 Ultra स्मार्टफोन के बैटरी और चार्जर की तो इसमें आपको 6000mAh की काफी पावरफुल सिलिकॉन-कार्बन एनोड अल्ट्रा बैटरी दिया गया है | कंपनी दावा करती है, की इसे आप सिंगल चार्ज में 14 घंटे तक आसानी से उस कर सकते हैं |

बात करें इसके चार्जर की तो इसमें आपको 80W का फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया गया है| कंपनी दावा करती है कि यह फोन को मात्र 36 मिनट में फुल चार्ज कर देता है | जो काफी बढ़िया है |

Nubia Z60 Ultra Rivals

Nubia Z60 Ultra धांसू स्मार्टफोन का मुकाबला भारतीय बाजार में Samsung Galaxy S23 Ultra, OnePlus 12, Realme GT 5 Pro और ZTE Nubia Z50 Ultra and Z50S Pro से किया जा रहा है| यह सारी स्मार्टफोन परफॉर्मेंस के मामले में एक से बढ़कर एक है |

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको Nubia Z60 Ultra की Launch date, Price, Display, Camera, Processor, Battery, Charger और भी ढेरों सारी जानकारियां दी है | फिर भी आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा किसी भी तरह का सवाल रह जाता है. तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं, हम आपको जल्द से जल्द अपडेट कर देंगे |

Read more –Realme 12 Pro+ Launch Date And Price In India:कम कीमत में, धांसू फीचर्स के साथ

Leave a Comment