Nuclear Battery क्या होता है, यह कैसे काम करता है, फायदे और नुकसान, पढ़े संपूर्ण जानकारी (Nuclear Battery in Hindi)

Nuclear Battery in Hindi-हेलो दोस्तों नमस्कार आपने कभी ना कभी ऐसी बैटरी की कल्पना की होगी जो कभी खत्म ना हो. आपका यह सपना बहुत जल्द सच होने वाला है. क्योंकि वैज्ञानिकों ने ऐसी बैटरी को निजात किया है. केवल एक बार चार्ज करने से यह 50 सालों तक डिस्चार्ज नहीं होगा. आज का हमारा आर्टिकल Nuclear Battery in Hindi के बारे में है. यह बैटरी कैसे बनाई जाती है. इसकी कीमत क्या है. और इसके फायदे और नुकसान क्या है. दोस्तों इस आर्टिकल में हम Nuclear Battery in Hindi के बारे में संपूर्ण जानकारी जानेंगे.

परमाणु बैटरी क्या है. (What is a nuclear battery?)

परमाणु बैटरी क्या है.

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि परमाणु बैटरी क्या है, अगर नहीं, तो आपको बता दे की Nuclear battery को radioisotop बैटरी के रूप में भी जाना जाता है. दोस्तों यह एक ऐसा डिवाइस है, जो बिजली उत्पन्न करने के लिए radioactive isotope के decay से ऊर्जा का उपयोग करते हैं. दोस्तों मौजूद बैट्रींयों के बिल्कुल विपरीत, इसे यानी परमाणु बैटरीयों को चार्ज या रिचार्ज नहीं किया जा सकता हैं. और साथ ही आपको ये भी बता दे कि वे electrochemical नहीं है.

परमाणु बैटरी कैसे बनाई जाती है. (How are nuclear batteries made In Hindi)

दोस्तों क्या आप जानते हैं कि परमाणु बैटरी को कैसे बनाई जाती है, अगर नहीं, तो आपको बता दे कि परमाणु बैटरी radioactive isotope के छह से प्राप्त ऊर्जा का उपयोग करके बनाई जाती है, इसे बनाने की निम्नलिखित प्रक्रिया होती है –

रेडियोधर्मी आइसोटोप का चयन (Selection of radioactive isotope) – दोस्तों nuclear बैटरी के लिए ऊर्जा के रूप में काम करने के लिए वैज्ञानिकों ने tritium जैसे उपयुक्त radioactive आइसोटोप का चैन करते हैं, जो बैटरी में ऊर्जा स्रोत के रूप में काम करता है.

Encapsulation – दोस्तों आपको बता दे कि वैज्ञानिक radioactive isotope को एक ऐसी सामग्री में एनकैप्सूलेट करते हैं, जो रेडिएशन को सुरक्षित रूप से समाहित कर सकता है, और इसे बाहर निकलने से रोकता हैं. ताकि कोई खतरा न हो सके.

ऊर्जा रूपांतरण (Energy Conversion) – दोस्तों आपको बता दे की ज़ब radioactive isotope decay होता है तब वो अल्फा, बीटा और गामा जैसी खतरनाक कणों के रूप में ऊर्जा छोड़ता है, और इसी ऊर्जा का उपयोग बिजली उत्पन्न करने के लिए किया जाता है.

ऊर्जा संचयन (Energy harvesting) – दोस्तों radioactive isotope के छह से जो बिजली उत्पन्न होता है उसे कई सारे तरीकों जैसे थर्मोकपल या अन्य ऊर्जा रूपांतरण तकनीक का उपयोग करके बाटा जाता है.

Device assembly – दोस्तों आपको बता दे की nuclear बैटरी बनाने के लिए ऊर्जा संचायक घटकों को एक डिवाइस, जैसे बैटरी या जनरेटर में इकट्ठा किया जाता है.

Also read –xAI क्या है, यह Company क्या काम करती है, Company का मालिक कौन है(xAI in Hindi)

परमाणु बैटरी के प्रकार (types of nuclear batteries In Hindi)

परमाणु बैटरी के प्रकार

दोस्तों आपको बता देंगे परमाणु बैटरी के कई सारे प्रकार होते हैं, जिसके अपने लाभ, सीमाएं और उपयोग है. दोस्तों परमाणु बैटरी के लिए आमतौर पर उपयोग किए जाने के लिए test किए गए कुछ radioactive isotope, जैसे uranium, tritium और americium हैं. दोस्तों परमाणु बैटरी के निम्नलिखित प्रकार है-

थर्मल रूपांतरण बैटरीया (Thermal Conversion Batteries)

दोस्तों आपको बता दे कि यह बैटरीया बिजली पैदा करने के लिए radioactive isotope के छह से उत्पन्न गर्मी का उपयोग करती है. दोस्तों वो आमतौर पर गर्मी को बिजली में बदलने के लिए thermocouples और thermoelectric जनरेटर का उपयोग करते हैं. और बिजली पैदा करते हैं.

गैर-थर्मल रूपांतरण बैटरिया (Non-Thermal Conversion Batteries)

दोस्तों आपको बता दे कि यह बैटरिया बिजली पैदा करने के लिए radioactive isotope द्वारा उत्सर्जित चार्ज कणों जैसे अल्फा और बीटा का उपयोग कर के बिजली बनती है. वो आमतौर पर आवेशित कणों को बिजली में परिवर्तित करने के लिए डायोड जंक्शन या अन्य ऊर्जा रूपांतरण तकनीकों का उपयोग करते हैं.

न्यूक्लियर डायमंड बैटरिया (Nuclear Diamond Batteries)

दोस्तों आपको बता दे कि न्यूक्लियर डायमंड बैटरिया बिजली पैदा करने के लिए radioactive carbon-14 isotope का उपयोग करते हैं. दोस्तों क्या आपको पता है कि कार्बन-14 एक हीरे में encapsulated हैं. जिनका काम isotope के छह से प्राप्त ऊर्जा को बिजली में बदलने के लिए अर्धचालक के रूप में काम करते हैं.

परमाणु बैटरी की कीमत कितनी है (how much does a nuclear battery cost In Hindi)

दोस्तों परमाणु बैटरी के कीमत की बात की जाए तो, इसके कीमत कई factorस्य पर निर्भर करते हैं, जैसे बैटरी का आकार, बिजली उत्पादन की क्षमता, बैटरी की डिजाइन और बैटरी में मौजूद सेफ्टी फीचर्स आदि शामिल है.

दोस्तों कुछ रिपोर्ट हमें यह बताते हैं कि एक परमाणु बैटरी को बिना चार्ज किया 50 बरसों तक स्मार्टफोन को चलाती है.

दोस्तों इस बैटरी की कीमत लगभग 1000 से 5000 डॉलर के बीच होती है.

Also read –Satellite क्या है. यह कैसे काम करते हैं, भारत के पांच सैटेलाइट, पढ़े संपूर्ण जानकारी(Satellite in Hindi, Types of Satellite in Hindi)

परमाणु बैटरी के फायदे (Advantages of nuclear battery In Hindi)

परमाणु बैटरी के फायदे

दोस्तों परमाणु बैटरिया आम बैटरी की तुलना में काफी फायदेमंद है. जो हमारे लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है.

दोस्तों परमाणु बैटरियों का जीवन काफी लंबा होता है, जिसे बिना बदले या चार्ज किया कई वर्षों तक चला सकते हैं.

दोस्तों यह अन्य बैट्रींयों के मुकाबले काफी ज्यादा ऊर्जा का पैदा कर सकता है. और साथ ही वे कॉपैक्ट और काफी हल्के होते हैं

दोस्तों परमाणु बैटरी पर ट्रस्ट किया जा सकता है और यह काफी टिकाऊ भी है, अवर यह किसी भी वातावरण और दूर दराज के स्थान के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है. जैसे अगर आप कहीं गए हो और वहां बिजली ही ना हो, तब आपको कुछ भी सोने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आपकी बैटरी कभी खत्म होने वाली नहीं है.

दोस्तों आपको एक और बात बता दे की परमाणु बैटरिया काफी कम मात्रा में गैस उत्पन्न करते हैं, जो हमारे पर्यावरण के लिए बहुत अच्छा है.

परमाणु बैटरी का नुकसान (Disadvantages of Nuclear Battery In Hindi)

परमाणु बैटरी का नुकसान

दोस्तों वैसे तो परमाणु बैटरी के कई सारे फायदे हैं, लेकिन कुछ नुकसान भी है, जो निम्नलिखित है-

दोस्तों आपको सबसे पहले बता दे कि इसकी कीमत काफी ज्यादा है, जिसे आम व्यक्ति खरीदने की सोच भी नहीं सकते.

दोस्तों परमाणु बैटरी बनाने में radioactive materials का उपयोग होता है, जो काफी खतरनाक होते हैं, अगर इन्हें ठीक से संभाला के नहीं use किया गया, तो आपके स्वास्थ्य लिए काफी खतरनाक साबित हो सकते हैं. इसी तरह और भी कई सारे नुकसान है.

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Nuclear Battery In Hindi के बारे में पूरी जानकारी दी है. अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई सवाल है, तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपको जल्द से जल्द अपडेट करेंगे. और ऐसे ही टेक्नोलॉजी खबरों के बारे में जानने के लिए आप foxbeet.com के साथ जुड़े रहे.

Also read –Laser क्या है. यह कैसे काम करता है, सिद्धांत, प्रकार,उपयोग और खोज के बारे में संपूर्ण जानकारी(Laser in Hindi)

Leave a Comment