Ola ने 190 Km रेंज और 8 साल की बैट्री वारंटी के साथ अपनी धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X 4kWh variant को भारत में किया लॉन्च

Ola Electric launches S1 X 4kWh variant with 190km range and 8-year battery warranty-दोस्तों हाल ही में भारतीय कंपनी Ola ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X को भारत में लॉन्च कर दिया है. आपको बता दे कि इस कंपनी ने तीन वेरिएंट में लॉन्च किया है. जिसमे काफी धांसू लुक और बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं. चलिए अब आपको Ola की इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

दोस्तों Ola ने अपनी बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर S1X को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. जिसकी शुरुआती कीमत 1.10 ( एक्स-शोरूम) रुपये है. और कंपनी का दावा हैं. की इसे एक बार चार्ज करने पर आप इसे 190 किलोमीटर तक चला सकते हैं. Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के टॉप स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा की है.

दोस्तों Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर में 4kWh पावर की बैटरी दी गई है. दोस्तों ये Ola सीरीज की चौथी और सबसे प्रीमियम वेरिएंट हैं. जो काफी जबरदस्त लुक दे रहे हैं.

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई सारे बैटरी क्षमता के साथ लांच किया गया है जिनमें, Ola S1X 2kWh, S1X 3kWh और S1X 4kWh जैसी वेरिएंट शामिल है. और आपको बता दे कि उनके चार्जिंग की समय और इनकी रेंज भी अलग-अलग है. Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को जब स्टैंडर्ड चार्जर से चार्ज किया जाता है तो यह मात्र 6 घंटे 30 मिनट में ही फुल चार्ज हो जाती है, जबकि अन्य वेरिएंट को इसे चार्ज किया जाता है तो फुल चार्ज होने में 7 घंटे 40 मिनट का समय लगता है.

Also Read –Yamaha NMAX 155 Scooter: Sporty लुक और धांसू फीचर्स के साथ जल्द ही लॉन्च होने वाला है, जाने कीमत और सब कुछ

Ola S1X

दोस्तों बता दे की कंपनी Ola S1X 4kWh पारो वाली इलेक्ट्रिक स्कूटर को 8 वर्ष और 80,000 किलोमीटर बैटरी चलेगी इसकी वारंटी देती है. जिससे ग्राहकों को ज्यादा सूचना नहीं पड़ेगा कि इसकी बैटरी चलेगी या नहीं चलेगी. दोस्तों कंपनी ने एक और सुविधा दी है. कि आप ₹5000 देकर इसके वारंटी को 80 हजार से 1, 25000 किलोमीटर तक बढ़ा सकते हैं.

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर के डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो, इसमें काफी धांसू डिजाइन दिया गया है, जो आपको बहुत पसंद आएगी. और इसमें कई सारे फीचर्स दिए गए हैं, इसमें आगे की तरफ LED headlight और 5-inch का टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जो स्कूटर से जुड़ी कई सारे इनफॉरमेशन देता है और कमल की बात है कि उसे इसके द्वारा कंट्रोल भी कर सकते हैं.

और साथ ही इसमें 34-लीटर बूट स्पेस, flat foodboard और काफी मजबूत Grab rail दिया गया है. जो इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को काफी अलग बनाती है.

Ola S1X Colors

Ola S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में सात रंगों में लॉन्च किया गया है, जिनमे Red Velocity, Midnight, Vogue, Stellar, Funk, Porcelain white और Liquid Silver जैसी बेहतरीन रंगों में उपलब्ध है. जो दिखने में काफी शानदार लुक दे रही है, जिसे देखते ही आप इसके दीवाने हो जाएंगे.

दोस्तों Ola की इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग आज से शुरू हो गई है, लेकिन कंपनी ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि इसकी डिलीवरी अप्रैल से शुरू होगी.

Ola की S1X इलेक्ट्रिक स्कूटर की मुकाबला भारतीय बाजार में Ather 450X, Bajaj Chetak और TVS iQube जैसी बेहतरीन स्कूटर से हो रही है.

Also Read- Hero Xoom 160: भौकाल लुक और धांसू फीचर्स के साथ लॉन्च होने कों तैयार, पढ़े पूरी खबर (Hero Xoom 160 Launch date Price all details In Hindi)

Leave a Comment