OnePlus 12 Launch Date And Price In India:लॉन्च होने वाला है खतरनाक स्मार्टफोन, देखें खूबियां

OnePlus 12 Launch Date And Price In India-दोस्तों अगर आप एक बेहतरीन स्मार्टफोन लेने की सोच रहे हैं, हम आपके लिए एक ऐसे ही धांसू फोन लेकर आए हैं | वनप्लस जल्दी भारतीय बाजार में बेहतरीन फीचर्स के साथ OnePlus 12 स्मार्टफोन को लॉन्च करने जा रही है | चलिए इसके बारे में डिटेल में बात करते हैं |

OnePlus 12 launch Date In India

बात की जाए वनप्लस 12 के लॉन्च डेट की तो, इसको भारतीय बाजार में 23 जनवरी 2024 को लॉन्च किया जाएगा | वनप्लस 12 भौकाल लोक के साथ इंडियन मार्केट में तहलका मचाने आ रही है|

OnePlus 12 Price in India

बात की जाए OnePlus 12 स्मार्टफोन के किमत की तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में 50,000 से लेकर 69,999 रुपया होने की उम्मीद है|

OnePlus 12 Display

OnePlus 12 Display

बात की जाए OnePlus 12 स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो इसमें 6.82 इंच Fluid AMOLED डिस्प्ले दिया गया है | जिसमें 1440 × 3200 पिक्सल के resolution और 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है | इस फोन के डिस्प्ले की डिजाइन घुमावदार है, तथा इसके फ्रंट कैमरे के लिए एक पंच-होल कट आउट दिया गया है, जो इस फोन को काफी भौकाल लुक देता है | देखते ही आप इसके दीवाने हो जाएंगे |

Read more –Lava STORM 5G Phone Launch Date And Price:कम दाम में बेहतरीन फीचर्स के साथ

OnePlus 12 Camera

बात की जाए OnePlus 12 स्मार्टफोन के कैमरे की तो इस फोन के पीछे की तरफ क्वाड-कैमरा सेटअप दिया गया है | इस फोन का main कैमरा ( wide-angle ) 50MP Sony LYT-808 ( f/1.6,23mm ) का दिया गया है, साथ ही दूसरा अल्ट्रा-वाइड sanpper कैमरा 48MP Sony IMX581 ( f/2.6,70mm ) कर दिया गया है | और तीसरा टेलिफोटो लेंस 64MP का OmniVision OV64B, 6× zoom ( f/2.6,70mm ) दिया गया है | ऐसा लग रहा है जैसे ये सारे कमरे का बाप है | इतनी जबरदस्त फीचर बाप रे बाप |

इसका फ्रंट कैमरा 32MP का दिया गया है | यह दिखने में काफी बवाल लग रहा है | और देखिए इसके कैमरे के लिए OIS, EIS और OIS जैसी बेहतरीन फीचर्स दी गई है, जो वनप्लस 12 फोन के कैमरे को बहुत ही बेहतरीन बनता है |

OnePlus 12 Processor

बात की जाए OnePlus 12 स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है | यह प्रोसेसर सारी प्रोसेसरों का बाप है | हालांकि कुछ रिपोर्ट ऐसी भी है जो यह बताती है, कि वनप्लस 2 स्मार्टफोन में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर भी हो सकता है,अब इस बात में कितनी सच्चाई है,फोन लांच होने के बाद ही पता चलेगा | वैसे यह दोनों प्रोसेसर बहुत ही दमदार है | दोनों एक से बढ़कर एक है |

OnePlus 12 Battery And Charger

OnePlus 12 Battery And Charger

बात की जाए Oneplus 12 स्मार्टफोन के बैटरी और चार्जर की तो,इस फोन में 5,400mAh की ताकतवर बैटरी दी गई है | जिससे आप इस फोन को लंबे समय तक उसे कर सकते हैं | बात करें इसकी चार्जर की तो इसमें 100W का वायर्ड चार्जर दिया गया है, जो इस फोन को 30 मिनट से भी कम समय में फुल चार्ज कर देता है |

OnePlus 12 स्मार्टफोन में rapid wireless चार्जिंग सिस्टम दिया गया है | यह चार्जर कंपनी के बेहतरीन तकनीक Air VOOC का उपयोग करके 50W का दमदार चार्जर बनाया गया है| साथी यह फोन 10W रिवर्स वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है | बाप रे बाप ऐसी फीचर्स हमने अभी तक किसी फोन में नहीं देखी | अगर आप किसी फोन में ऐसी फीचर्स देखे हो तो हमारे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें |

Read more –POCO M6 5G Launch Date And Price In India

OnePlus 12 RAM And Storage

बात की जाए oneplus 12 स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज की तो तो इस फोन के रैम और स्टोरेज दो वेरिएंट में देखने को मिलने वाला है | फर्स्ट वेरिएंट में आपको इस फोन में 12GB RAM और 256GB Storage देखने को मिलने वाला है | और दूसरे वेरिएंट में आपको 24GB RAM और 1TB Storage देखने को मिलने वाला है | बाप रे बाप 1TB, इतना तो स्टोरेज लैपटॉप में भी नहीं मिलता है |

Oneplus 12 स्मार्टफोन में USF 4.0 storage टेक्नोलॉजी दिया गया है जो इस फोन के परफॉर्मेंस को काफी फास्ट कर देता है | यह फोन भारतीय बाजार में सारे फोनों की छुट्टी करने वाला है|

OnePlus 12 Color

OnePlus 12 Color

बात की जाए Oneplus 12 स्मार्टफोन के कलर की तो यह स्मार्टफोन भारतीय बाजार में तीन रंगों में देखने को मिलने वाला है | जिसमें Pale Green, Rock Black और White कलर देखने को मिलने वाला है | जो इस फोन को काफी धांसू लुक देते हैं |

OnePlus 12 Rivals

OnePlus 12 स्मार्टफोन का मुकाबला भारतीय बाजार में Samsung Galaxy S23 Ultra, Apple iPhone 14 Pro, Google Pixel 7,Xiaomi Mi 12 और Oppo Find X5 Pro से किया जा रहा है | यह सारी Phones एक से बढ़कर एक है |

Conclusion

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको OnePlus 12 की Price, Specification, launched date और भी ढेरों सारी जानकारियां दी है | फिर भी आपके मन में इस आर्टिकल से जुड़ा किसी भी तरह का सवाल रह जाता है. तो आप हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं, हम आपको जल्द से जल्द अपडेट कर देंगे |

Read more –iQOO Neo 9 Pro Launch Date And Price In India:कम दाम में अब तक का सबसे तगड़ा प्रोसेसर के साथ

Leave a Comment