Oppo Reno 11 Pro: Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ भारत में हुई लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत

Oppo Reno 11 Pro Launched date Price specification- दोस्तों हाल ही में Oppo ने अपनी सबसे धांसू फोन Oppo Reno 11 Pro को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. जो दिखने में काफी बेहतरीन लुक दे रही है. और इसमें कमाल के फीचर्स दिए गए हैं. और आप भी इस फोन को लेने की सोच रहे हैं. चलिए हम आपको Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

Oppo Reno 11 Pro Launch Date In India

बात की जाए Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की तो इसे भारतीय बाजार में 12 जनवरी 2024 को लॉन्च कर दिया गया है. लॉन्च होते ही मार्केट में धूम मचा रही है.

Oppo Reno 11 Pro Price

बात की जाए Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन की कीमत की तो इसे भारतीय बाजार में 39,999 की कीमत को लांच किया गया है.

Oppo Reno 11 Pro Display

Oppo Reno 11 Pro Display

बात की जाए Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो, इसमें काफी बड़ा 6.7 इंच का काफी धांसू FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. जिसमें आपको 2412 × 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन, 1600nits तक की काफी पावरफुल ब्राइटनेस, डिस्प्ले में 20:9 का आस्पेक्ट रेशियो और साथी HDR10+ का सपोर्ट जैसी बेहतरीन फीचर्स दी गई है. और इसके डिस्प्ले में 120Hz की क्षमता दी गई है जो गेमिंग, फिल्म देखने मे काफी बेहतरीन प्रदर्शन करती है. यह आपको हर तरह से बेहतर अनुभव करती है.

Also read –Moto G34 5G Launch Date And Price In India:धांसू फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, पढ़े पूरी खबर

Oppo Reno 11 Pro Camera

Oppo Reno 11 Pro Camera

बात की जाए Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन के कैमरे की तो इसमें आपको काफी धांसू बहुमुखी कैमरा सेटअप दिया गया है. जिसमें आपको मुख्य कैमरा 50MP के साथ f/1.8 अपर्चर, 84° व्यू फील्ड और 6P लेंस के साथ दिया गया है. जबकि दूसरा 32MP टेलिफोटो कैमरा दिया गया है, इसमें f/2 अपर्चर, 49° व्यू फील्ड और ऑटो फोकस के लिये 6P लेंस दिया गया है. और इसके तीसरे कैमरा 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा दिया गया है, इसमें f/2.4 अपर्चर, 112° व्यू फील्ड और 5P लेंस दिया गया है.

बात करें इसके फ्रंट कैमरे की तो, इसका फ्रंट कैमरा 32MP कर दिया गया है जिसमें f/2.4 अपर्चर, 90° व्यू फील्ड और ऑटो फोकस, ओपन-लुप फॉक्स मोटर 5P लेंस दिया गया है. जो इस फोन के कैमरे को काफी धांसू बनती है.

Oppo Reno 11 Pro Processor

बात की जाए Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो, इसमें काफी धांसू मीडियाटेक डाइमेंशन 8200 प्रोसेसर दिया गया है. जो काफी बेहतर है.

Oppo Reno 11 Pro Operating System

बात की जाए Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन के ऑपरेटिंग सिस्टम की तो, यह काफी पावरफुल Android 14 के साथ ColorOS 14.1 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. Android और ColorOS यह कांबिनेशन काफी धांसू परफॉर्मेंस करने वाला है.

Oppo Reno 11 Pro RAM And Storage

बात की जाए Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन के RAM और Storage की तो, इसे भारतीय बाजार में दो कॉन्फिगुरेशन के साथ लांच किया गया है. पहले मे आपको 12GB रैम के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है जबकि दूसरे में 12GB रैम के साथ 512GB इंटरनल स्टोरेज दिया गया है. जो आपको बहुत सारे फोटो वीडियो को रखने की सुविधा देता है.

Oppo Reno 11 Pro Battery And Charging

बात की जाए Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन के बैटरी और चार्जर की तो, इसमें 4600mAh की काफी पावरफुल बैटरी दी गई है, कंपनी का दावा है कि इस बैटरी की लाइफ काफी बेहतर है, और यह काफी लंबे समय तक परफॉर्मेंस करती है.

बात करें Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन के चार्जर की तो इसमें 80W का काफी पावरफुल Super VOOC चार्ज दिया गया है. जो फोन को 12 मिनट में ही 50% चार्ज कर देता है, जबकि आधे घंटे में 100% चार्ज कर देता है.

Also read –Poco X6 :भारत में पहली बार Xiaomi के सबसे पावरफुल OS के साथ, जाने कब होगा लॉन्च

Oppo Reno 11 Pro Features list

Display6.7-inch AMOLED FHD+ 120Hz
Camera50MP+8MP+32MP, 32MP Front Camera
ProcessorMediaTek Dimensity 8200
Operating SystemAndroid 14 | ColorOS 14
RAM and Storage12GB RAM with 256GB or 512GB Storage
Battery4600mAh
Charger80W Super VOOC

Oppo Reno 11 Pro Color

Oppo Reno 11 Pro Color

बात की जाए Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन के रंगों की तो इसे भारतीय बाजार में Pearl White और Silvery Grey रंगों में लॉन्च किया गया है. जो काफी शानदार लुक दे रही है. आप देखते ही इसके दीवाने हो जाएंगे.

Oppo Reno 11 Pro Rivals

Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन का मुकाबले भारतीय बाजार में Vivo V11, Samsung Galaxy A70 और Xiaomi Pocophone F1 से किया जा रहा है.

Conclusion

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हमने Oppo Reno 11 Pro स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है. हम उम्मीद करते हैं कि यह जानकारी आपको काफी पसंद आई होगी. और ऐसे ही टेक्नोलॉजी जानकारी के लिए आप Foxbeet.com से जुड़े रहे.

Also read –Samsung Galaxy S24 Plus:धांसू प्रोसेसर के साथ लॉन्च होने को तैयार, जानें फीचर्स और कीमत

Leave a Comment