Poco X6 :भारत में पहली बार Xiaomi के सबसे पावरफुल OS के साथ, जाने कब होगा लॉन्च

Poco X6 price details launched date specification -दोस्तों हाल ही में खबर निकल कर आई है कि Poco अपने स्मार्टफोन सीरीज के दो नई स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है, जिसका नाम Poco X6 और Poco X6 Pro हैं. यह स्मार्टफोन अपने ऑपरेटिंग सिस्टम को लेकर काफी चर्चा में है, साथ ही इसमें आपको कोई बेहतरीन फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं. चलिए अब हम आपको Poco X6 और Poco X6 Pro के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

Poco X6 And Poco X6 Pro launch date In India

Poco X6 And Poco X6 Pro launch date In India

दोस्तों बात की जाए Poco X6 और Poco X6 Pro स्मार्टफोन के लॉन्च डेट की तो, इन दोनों को भारतीय बाजार में 11 जनवरी 2024 को ( शाम 5:30 बजे ) लॉन्च किया जाएगा.

Poco X6 And Poco X6 Pro Price In India

बात की जाए Poco X6 और Poco X6 Pro स्मार्टफोन के कीमत की तो, Poco X6 स्मार्टफोन के भारतीय बाजार में शुरुआती कीमत 26,065 रुपए, जबकि Poco X6 Pro स्मार्टफोन की शुरुआती कीमत 29,490 रुपए होने की उम्मीद है. जो मेरे हिसाब से काफी बढ़िया है.

Poco X6 And Poco X6 Pro Display

Poco X6 And Poco X6 Pro Display

बात की जाए Poco X6 और Poco X6 Pro स्मार्टफोन के डिस्प्ले की तो, Poco X6 स्मार्टफोन में आपको 1.5k CrysrallRes Flow AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. जबकि Poco X6 Pro स्मार्टफोन में 6.67-इंच का काफी बड़ा OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिनमे आपको 1220 × 2712 पिक्सल और साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है. जिससे इसका डिस्प्ले काफी काफी Smooth और बेहतरीन परफॉर्मेंस करता है.

Read more –Itel A70 Launch Date And Price India:₹8000 से भी कम कीमत में, iPhone की तरह दिखने वाला, 256GB Storge के साथ

Poco X6 And Poco X6 Pro Camera

Poco X6 Camera

बात की जाए Poco X6 और Poco X6 Pro स्मार्टफोन के कैमरे की तो, Poco X6 स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल रहा है,जिम आपको मुख्य कैमरा 64MP, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का कैमरा दिया गया है.

जबकि बात करें Poco X6 Pro स्मार्टफोन के कैमरे की तो इसमें भी ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिम आपको मुख्य कैमरा 67MP का दिया गया है, 8MP का सेकेंडरी कैमरा और 2MP का अल्ट्राव्हाइट कैमरा दिया गया है. जो काफी बेहतरीन वीडियो और फोटो कैप्चर करता है.

Poco X6 And Poco X6 Pro Processor

Poco X6 And Poco X6 Pro Processor

दोस्तों बात की जाए Poco X6 और Poco X6 Pro स्मार्टफोन के प्रोसेसर की तो, सबसे पहले बता दे की Poco X6 स्मार्टफोन में आपको काफी तगड़ा Snapdragon 7s Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है.

की बात की जाए Poco X6 Pro फोन के प्रोसेसर की तो इसमें आपको काफी पावरफुल Dimensity 8300-Ultra प्रोसेसर दिया गया है.

Read more –Samsung Galaxy S24 Ultra Launch Date And Price In India: iPhone को टक्कर देने आ रहा है ये नया स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ

Poco X6 And Poco X6 Pro Operating System

Poco X6 Pro Operating System

दोस्तों बात की जाए Poco X6 और Poco X6 Pro स्मार्टफोन के ऑपरेशन सिस्टम की तो, आपको बता दे कि Poco X6 Pro भारत का सबसे पहला स्मार्टफोन होगा, जिसमें आपको Xiaomi के HyperOS ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है. यह Xiaomi का सबसे आधुनिक ऑपरेटिंग सिस्टम है. जो Android 14 OS पर बेस्ड है.

जबकि Poco X6 स्मार्टफोन में कंपनी द्वारा Android 14 पर बेस्ड MIUI आउट-ऑफ़-द-बॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किए जाने की उम्मीद है.

Poco X6 And Poco X6 Pro Battery And Charge

दोस्तों बात की जाए Poco X6 और Poco X6 Pro स्मार्टफोन के बैटरी और चार्जर की तो, आपको बता दे की Poco X6 स्मार्टफोन में आपको काफी दमदार 5100mAh की बैटरी दी गई है. जो काफी लंबे समय तक परफॉर्मेंस करता है. बात करें इसके चार्जर की तो इसमें आपको काफी पावरफुल 67W का Type-C फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया गया है, जो फोन को बहुत जल्द फुल चार्ज कर देता है.

जबकि बात की जाए Poco X6 Pro स्मार्टफोन के बैटरी की तो काफी दमदार 5000mAh की बैटरी दी गई है. जिससे आप फोन को लंबे समय तक बिना रुके use कर सकेंगे. जबकि बात करें इसके चार्जर की तो इसमें आपको 90W का Type-C फास्ट चार्जिंग सिस्टम दिया गया है. जो फोन को कुछ ही घंटे में फुल चार्ज कर देता है.

Poco X6 And Poco X6 Pro RAM And Storage

दोस्तों बात की जाए Poco X6 और Poco X6 Pro स्मार्टफोन के रैम और स्टोरेज की तो, आपको इन दोनों स्माटफोनों में 8GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज और 12GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज दिया गया है.

Read more –Oppo Find X7 Launch Date And Price:जल्द भारत में एंट्री लेगा Oppo Find X7 का ये धांसू फीचर्स देख उड़ जाएंगे होश

Poco X6 And Poco X6 Pro Color

Poco X6 Color

दोस्तों बात की जाए Poco X6 और Poco X6 Pro स्मार्टफोन के रंगों की तो, करते हैं Poco X6 स्मार्टफोन की तो इसमें आपको काफी बेहतरीन रंग देखने को मिलने वाले हैं. जिसमें ब्लैक, व्हाइट, और ब्लू. रंग शामिल है.

Poco X6 Pro color

जबकि बात की जाए Poco X6 Pro स्मार्टफोन के रंगों की तो इसमें आपको कॉस्मिक ब्लू, फायरी ऑरेंज और मिडनाइट ब्लैक जैसे बेहतरीन रंग मिलने वाला है.

Poco X6 And Poco X6 Pro Features List

Poco X6 Features

Display1.5k CrysrallRes Flow AMOLED Display
Camera64MP, 8MP,2MP
RAM And Storage8GB RAM with 256GB Storage And 12GB with 512GB Storage
Processor Snapdragon 7s Gen 2
Battery And Charger51000mAh And 67W fast charging

Poco X6 Pro Features

Display6.67-inch OLED Display with 1220 x 2712 pixels and 120Hz refresh rate
Camera67MP,8MP,2MP
RAM And Storage8GB RAM with 256GB Storage And 12GB with 512GB Storage
ProcessorDimensity 8300-Ultra chipset
Battery And Charger5000mAh Battery And 90W Fast Charging

Conclusion

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको Poco X6 और Poco X6 Pro स्मार्टफोन के बारे में जानकारी दी है, अगर इससे जुड़ा आपके मन में कोई भी सवाल है, तो आप हमसे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं, हम आपको जल्द से जल्द अपडेट करेंगे.

Read more –Moto G34 5G Launch Date And Price In India:धांसू फीचर्स और बेहतरीन लुक के साथ सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन, पढ़े पूरी खबर

Leave a Comment