Porter Company: तीन दोस्तों ने मिलकर खड़ी की ₹3750 करोड़ की कंपनी (Porter company success story in Hindi)

Porter company success story in Hindi-हेलो दोस्तों नमस्कार आज इस आर्टिकल में हम आपको Porter Company की शुरुआत कैसे हुई. की दिलचस्प कहानी बताने वाले हैं. इस आर्टिकल से आपको स्टार्टअप शुरू करने और उन में आने वाली कठिनाइयों के बारे में बहुत कुछ नया सीखने को मिलेगा. तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं

Porter क्या है (What is Porter In Hindi)

Porter क्या है

दोस्तों क्या आप जानते हैं की Porter क्या है, अगर नहीं तो आपको बता दे की Porter एक tech-enabled logistics कंपनी है, जो ट्रकों और बाइकों के लिए एक ऑन-डिमांड मार्केटप्लेस के रूप में काम करता है. Porter कंपनी जल्द ही भारत में लोजिस्टिक्स क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने वाली है.

Also read –Krutrim AI Startup महज एक साल के अंदर बन गयी 1 Billion Dollars की कंपनी, जाने संपूर्ण जानकारी (Krutrim in Hindi)

Porter के Founders (Founders of Porter In Hindi)

Porter के Founders

Porter कंपनी को तीन दोस्त Pranab Goyal, Uttam Digga और Vikash Chaudhary ने मिलकर शुरू की है. यह तीनों काफी वेल एजुकेटेड और बहुत मेहनत करने वाले हैं.

Pranab Goyal की बात की जाए तो बता दे कि यह Porter कंपनी के CEO है. उन्होंने IIT खड़गपुर से integrated में master’s की degree की हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने McKenzie and कंपनी में consultant और Housing.com में product manager के रूप में काम किया है.

Uttam Digga जी के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की यह Porter कंपनी के COO हैं. और उन्होंने IIT खड़गपुर से integrated में master’s की degree की हैं. उसके बाद उन्होंने गूगल में Google कंपनी में Software इंजीनियर के रूप में काम किया है. फिर वहां से काम छोड़ने के बाद उन्होंने Flipkart कंपनी में Product manager के रूप में काम किया है.

Vikash Chaudhary जी के बारे में बात की जाए तो, यह पोर्टर कंपनी के CTO हैं. और उन्होंने IIT Bombay से Graduation की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद उन्होंने Amazon कंपनी में Software इंजीनियर के रूप में काम किया. वहां से काम छोड़ने के बाद, फिर उन्होंने Housing.com में Senior Software इंजीनियर के रूप में काम किया हैं.

Porter कंपनी की शुरुआत (Porter Company Start In Hindi)

Porter कंपनी की शुरुआत

Porter कंपनी के संस्थापकों ने भारत में लोजिस्टिक्स क्षेत्र में बहुत सारी कमियां देखी. उन्होंने देखा कि लोजिस्टिक्स बाजार कई छोटे-छोटे टुकड़ों में बांटा हुआ है, जिसके वजह से बाजार में गाड़ियों की कमी थी, लोगों को खराब सेवाएं दी जा रही थी और ट्रांसपोर्टेशन मैं बहुत खर्च हो रही थी. इन सारी चीजों को देखते हुए उन लोगों के मन में एक आइडिया आया. जिसके बाद उन्होंने ने Porter कंपनी की स्थापना की.

इसके लिए उन्होंने एक ऐसा Tech-based platfrom बनाने का निर्णय लिया जो ग्राहकों को verified और trusted drivers से सीधा संपर्क करें और उन्हें सिर्फ एक-दो बार click करने के बाद ट्रक या बाइक को आसानी से बुक किया जा सके. और उन्होंने इस बात का भी ध्यान रखा की ग्राहक और ड्राइवर के बीच पीछे में कुछ ना हो,जो हो उन दोनों के सामने ही हो, जिससे ड्राइवर और ग्राहक दोनों खुश रहे. और उन्हें किसी बात की टेंशन ना रहे.

दोस्तों आपको बता दे की Porter कंपनी के शुरुआत में संस्थापकों ने मात्र ₹200000 लगे, जिसे उन्होंने मुंबई में एक एक कमरे का office किराए पर लिया, जिनमें कुछ टेबल, कुर्सियां, कंप्यूटर और कुछ लोगों को कम पर रखा. कुछ दिन बीत जाने के बाद उन्होंने अगस्त 2014 में अपना एक App लॉन्च किया.

उन्हें पहले आर्डर लगभग 9-10 दोनों के बाद मिला, उसके बाद उन्होंने अपने ड्राइवर और ग्राहकों के नेटवर्क को धीरे-धीरे बढ़ाया, और अपने App में नए-नए फीचर्स को ऐड किया.

Also read –Priyasha Saluja की संपूर्ण जीवनी: एक छोटे से किचन से शुरुआत करके बनाई 12 करोड़ की कंपनी (Priyasha Saluja Biography in Hindi)

Porter कैसे काम करता है (How does Porter work In Hindi)

Porter कैसे काम करता है

दोस्तों Porter कंपनी आज पूरे भारत में सबसे बड़ी Intra-city Logistics के लिए marketplace बन गई हैं. इस कंपनी के पास एक मजबूत टीम है, जिसमें 1200 से अधिक experience लोग हैं, जो ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए तत्पर है.

Porter कंपनी 8 मिलियन से अधिक ग्राहकों को अपनी सेवाएं प्रदान करती है, और आपको बता दे कि आप भारत के 19 से अधिक शहरों में काम करता है, अगर 5 लाख से अधिक ड्राइवर इनसे जुड़े हुए हैं, और lost-mile logistics क्षेत्र में आने वाली परेशानियों को दूर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं.

Porter कंपनी ने बिजनेस करने वालों के लिए एक On-demand एक बड़ा प्लेटफार्म दिया है जिससे बिजनेसमैन अपने सामान को एक जगह से दूसरे जगह से ले जा सकते हैं, और ला सकते हैं. इस प्लेटफार्म के जरिए अब तक कंपनी ने एक करोड़ से अधिक ग्राहकों के साथ 10 करोड़ से अधिक यात्राएं पूरी कर चुकी है. जो की एक बहुत बड़ी बात है.

Porter कंपनी की कमाई (Porter Company’s earnings In Hindi)

दोस्तों Porter कंपनी के कमाई की बात की जाए तो, आपको बता दे की कंपनी ने 2023 में 1753.5 करोड रुपये की revenue की हैं. जो पिछले वर्ष के 847.9 करोड रुपये की तुलना में 2 गुना अधिक कमाई की है.

Porter ने कई सारे निवेशकों जैसे Tiger Global Management, Vitruvian Partners, Sequoia Capital India और LightRock India से कुल 1250 करोड रुपये की फंडिंग जुटाई है. जिससे Porter कंपनी की कुल संपत्ति बढ़कर ₹3750 करोड़ की हो गई है.

Porter कंपनी के आगे की प्लानिंग

Porter ने अपनी कंपनी को भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में leading logistics platform का विस्तार करने वाली है.

Conclusion

दोस्तों Porter company success story in Hindi से हमें यह सीख मिलती है कि कैसे इन तीनों दोस्तों ने मिलकर एक छोटे ऑफिस से अपनी एक आइडिया पर निरंतर काम करते हुए, और उसमें नई-नई चीज जोड़ने गए. और आज इन्होंने उस एक आईडिया से करोड़ रुपये की कंपनी बना डाली.

Also read –Manas Madhu की संपूर्ण जीवनी: नौकरी छोड़कर बनाई 10 करोड़ की कंपनी (Manas Madhu Biography In Hindi)

Leave a Comment