PPF Account क्या है, PPF Account Benefits: 100% गारंटी रिटर्न के लिए यहां करें इन्वेस्ट

PPF Account क्या है, PPF Account Benefits-PPF Account Benefits- दोस्तों आज हम आपको एक ऐसी इन्वेस्टमेंट ऑप्शन के बारे में बताने वाले हैं. जिसमें बच्चे बूढ़े और बड़े कोई भी आसानी से इन्वेस्ट कर सकता है. क्योंकि इसमें आपको ज्यादा पढ़ा लिखा या फिर इन्वेस्टिंग के बारे में ज्यादा नॉलेज लेने की जरूरत नहीं पड़ती. यह एक मात्र ऐसी स्कीम है जिसमें जबरदस्त रिटर्न देखने को मिलता है. साथ ही इसमें हमें कई तरह के टैक्स बेनिफिट भी देखने को मिलते हैं. तो दोस्तों इस आर्टिकल में हम PPF Account क्या है, PPF account benefit और उससे जुड़े बहुत सारे रहस्यों को उजागर करेंगे.

PPF Account क्या है?

PPF Account क्या है?

चलिए दोस्तों सबसे पहले हम यह समझ लेते हैं आखिरी होता क्या है PPF Account. ताकि आपको इसके बारे में थोड़ी बहुत जानकारी हो जाए.

” PPF account यह पब्लिक प्रोविडेंट फंड एक छोटी बचत योजना है. जिसको भारत सरकार संचालित करती है. यह योजना उन लोगों के लिए बनाया गया है जो लंबे समय मे 100% गारंटीड रिटर्न चाहते हैं “

दोस्तों इसकी देखरेख से लेकर इसमें इन्वेस्टमेंट का काम मैं पूरी तरह सरकार खुद इंवॉल्व रहती है. तो इसमें किसी भी तरह का फ्रॉड होने का या फिर लॉस होने का डर बहुत ही काम हो जाता है.

PPF Account कैसे खोले?

PPF Account कैसे खोले?

दोस्तों अगर आप पीपीएफ अकाउंट खुलवाना चाहते हैं. तो इसके लिए आपको कुछ डॉक्यूमेंट की जरूरत होगी. डॉक्यूमेंट की सूची और प्रक्रिया के बारे में आपको हम नीचे one by one बता रहे हैं.

(1) सबसे पहले आपको आवेदन पत्र की जरूरत होगी. इस आवेदन पत्र को आप अपने नजदीकी डाकघर या बैंक से प्राप्त कर सकते हैं.
(2) ठीक उसके बाद आप आवेदन पत्र में अपने नाम, पता और दिए गए सभी चीजों को भर ले. साथी इन डॉक्यूमेंट को भी अपने साथ लेते जाएं.

  • Aadhar card
  • PAN card
  • passport size photo
  • voter ID card
  • electricity bill

(3) ठीक इसके बाद आपको आवेदन पत्र को जमा करना होगा. जमा करने के लिए आप अपने नजदीक की डाकघर या बैंक कर सकते है. दोस्तों अगर आप चाहे तो इसे ऑनलाइन भी अप्लाई करवा सकते हैं. आपको बस इस बात का ध्यान रखना होगा. अकाउंट्स को ओपन करवाते समय मिनिमम बैलेंस 500 होना चाहिए.

PPF Account कैसे निवेश करें?

PPF Account कैसे निवेश करें?

दोस्तों आपका पीएफ अकाउंट खुल जाने के बाद अब आपके मन में सवाल होगा कि इसमें पैसे को इन्वेस्ट कैसे करें. तो चलिए हम उन सभी तरीकों को जानेंगे जिसकी मदद से आप पीपीएफ अकाउंट में आसानी से इन्वेस्ट कर सकते हैं.

  • डायरेक्ट बैंक द्वारा पैसे का ट्रांसफर: जी हां आप बिल्कुल सही समझे आप चाहे तो अब डायरेक्ट अपने किसी अन्य बैंक से पीपीएफ अकाउंट में पैसे को भेज सकते हैं.
  • ऑनलाइन पैसे का भुगतान करना: दोस्तों अगर आपके पास कोई अपना बैंक अकाउंट नहीं है तो आप किसी दूसरे से ऑनलाइन पैसे का भुगतान करवा सकते हैं और फिर उसको कैश दे सकते हैं.
  • चेक सुविधा से: दोस्तों पीपीएफ अकाउंट में आप चेक सुविधा की मदद से भी पैसे जमा कर सकते हैं इसके लिए आपको चेक को ले जाकर अपने नजदीकी डाकघर में जमा करना होगा. और अपने पीसी और अकाउंट से जुड़ी सभी बेसिक जानकारी को देना होगा.
  • नगद जमा : ऊपर के तीनों में से सबसे आसान नगद जमा करना है आप चाहे तो नगद पैसा ले जाकर भी अपने बैंक या फिर पास के नजदीकी डाकघर में जमा कर सकते हैं.

PPF Account मे Invest करने से पहले इन Rules और Regulations को जरूर जान ले?

PPF Account मे Invest करने से पहले इन Rules और Regulations को जरूर जान ले?

दोस्तों अगर आपने यहां तक आर्टिकल पढ़ा है तो आप पक्का पीपीएफ अकाउंट में पैसे को इन्वेस्ट करना चाहते हैं. चलिए इससे जुड़े कुछ रूल्स और रेगुलेशन के बारे में भी जान लेते हैं.

पीपीएफ अकाउंट खुलवाने के लिए उम्र 18 वर्ष से ज्यादा होनी चाहिए साथ ही व्यक्ति भारत का ही होना चाहिए. खाता खुलवाते समय आपके अकाउंट में मिनिमम ₹500 जमा करना होगा. आपको इस बात का भी ध्यान रखना होगा कि प्रत्येक साल आपको अधिकतम 1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं.

पीपीएफ अकाउंट में पैसे को 15 साल तक रखा जाता है. लेकिन आप चाहे तो इसे बढ़ा भी सकते हैं. यह अवधि पूरा होने के बाद आप अपने पूरे पैसे और उससे मिलने वाले ब्याज को एक साथ बाहर निकाल सकते हैं.

PPF Account के फायदे

PPF Account के फायदे

दोस्तों पीपीएफ अकाउंट के बहुत सारे फायदे हैं. हम एक-एक करके सभी फाइलों के बारे में जानेंगे.

(1) दोस्तों PPF रिटर्न में फायदे में सबसे पहला फायदा होता है गारंटी रिटर्न मतलब भारत सरकार पीएफ फंड्स के ऊपर 7.1% का ब्याज देती है. मतलब आपको पता रहता है कि आपका पैसा हर साल 7.1% से बढ़ रहा है.

(2) दोस्तों दूसरा सबसे बड़ा फायदा टैक्स में बेनिफिट मिलता है आयकर विभाग अधिनियम 80C PPF funds में पैसा जमा करने पर डेढ़ लाख रुपए तक की छूट मिलती है जिससे आप अपने टैक्स में काफी बचत कर सकते हैं.

(3) दोस्तों पीएफ फंड में जमा करने का तीसरा सबसे बड़ा फायदा मैच्योरिटी अवधि है. यह अवधि 15 साल की होती है लेकिन आप चाहे तो इसे पांच-पांच साल करके या फिर और ज्यादा आगे भी बढ़ा सकते हैं. मतलब यह आपके रिटायरमेंट के लिए भी एक अच्छा विकल्प हो सकता है.

(4) दोस्तों पीपीएफ अकाउंट यानी इसमें जमा होने वाले पैसे सरकार द्वारा सुरक्षा प्रदान की जाती है मतलब आपको इस बात की चिंता नहीं करनी चाहिए कि स्टॉक मार्केट ऊपर जा रहा है या नीचे.

Conclusion

दोस्तों कंक्लुजन मैं बस यही कहूंगा कि अगर आपको गारंटी रिटर्न चाहिए तो आपको पीपीएफ अकाउंट में पैसे जमा करना चाहिए. इसमें आप उन पैसों को जमा कर सकते हैं जिसमें आपके बच्चों के सुंदर भविष्य के लिए हो. या फिर आपके रिटायरमेंट के लिए. फिर भी आपके मन में कोई सवाल रह जाता है तो आप कमेंट सेक्शन में मुझसे पूछ सकते हैं मैं जल्द से जल्द कोशिश करूंगा आपके सवालों का जवाब देने की |

Leave a Comment