Project Music Gen AI : Adobe ने लांच किया ऐसा Tool टेक्स्ट इनपुट से बनाएं किसी भी तरह का संगीत

Project Music Gen AI In Hindi-दोस्तों 2023 और 2024 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंसके लिए एक वरदान साबित हुआ है. दुनिया में एक से बढ़कर एक Ai Model पेश किया जा रहा है. अभी हाल ही मे Adobe ने Project Music Gen AI दुनिया के सामने पेश किया है. इस आर्टिकल में हम इसके फीचर, उपयोग के बारे मे जानेंगे.

Project Music Gen AI क्या है (What is Project Music Gen AI In Hindi)

Project Music Gen AI क्या है (What is Project Music Gen AI In Hindi)

Project Music Gen AI, एक early-stage generative AI Music Generation और editing tool है. जिसे Adobe Research के द्वारा विकसित किया गया है. इस AI की मदद से text Prompts के जरिए Audio generate करवा सकते हैं, और उसमें edit भी कर सकते हैं. इसकी मदद से आप एक पूरा संगीत तैयार कर सकते हैं.

Project Music Gen AI Specifications

TypeProject Music Gen AI
StageEarly-stage research
FunctionalityGenerates music from text prompts.
Allows adjustment of intensity and tempo.
Provides tools for structuring and editing music.
User Interface DesignCrafted to be intuitive for both amateur musicians and professional creators
CollaborationDeveloped in collaboration with researchers from the University of California and Carnegie Mellon University

Project Music Gen AI का उपयोग कैसे करें (How to use Project Music Gen AI In Hindi)

Project Music Gen AI का उपयोग कैसे करें (How to use Project Music Gen AI In Hindi)

Project Music Gen AI एक कमल का AI editing tool है, जिसका उपयोग आप इस प्रकार कर सकते हैं जैसा कि हमने आपको नीचे बताया है.

Input Text Prompt

आपको बता दे की text Prompts एक छोटा सा text होता है, जैसे कि happy dance, sad jazz. जो Project Music Gen AI को बताता है कि आप किस प्रकार के संगीत बनाना चाहते हैं. Project Music Gen AI इसी text Prompts को समझकर आपको Audio generate करके देता है.

Generate Music

Project Music Gen AI आपके द्वारा दिए गए text prompts के आधार पर एक संगीत generate करेगा यह ऑडियो ट्रैक बनाएगा जो आपके द्वारा दिए गए text से बिल्कुल मिलता जुलता रहेगा.

Fine Grained Editing

दोस्तों जब आप संगीत generate करवा लेंगे उसके बाद उसे संगीत को अपने आवश्यकता अनुसार उसे संगीत में कई सारे फेर बदल कर सकते हैं जैसे कि संगीत की गति को तेज या धीमा, संगीत को दोहराए जाने वाले पैटर्न को बदल सकते हैं, संगीत की शुरुआत और अंत को भी बदल सकते हैं और इसके साथ कई सारे चेंज कर सकते हैं.

Also Read : Humanoid Robots क्या है, इतिहास, उपयोग, कीमत, फायदे और दुनिया के तीन सबसे बेहतरीन Humanoid Robots

Extending Track length

Project Music Gen AI द्वारा जनरेट किए गए Audio clips की लंबाई को बढ़ा सकते हैं.

Conclusion

दोस्तों उम्मीद करता हूँ. आपको हमारा यह आर्टिकल “Project Music Gen AI : Adobe ने लांच किया Music Gen Ai, टेक्स्ट इनपुट से बनाएं किसी भी तरह का संगीत” पढ़कर काफी कुछ जाने को मिला होगा. आपको एक बार इसे जरूर ट्राई करना चाहिए. वाकई यह बहुत ही कमल का tool है. जो वीडियो के क्रिएटर्स के लिए वरदान से काम नहीं है.

Also Read :Samsung Galaxy Ring क्या है, फीचर और कीमत के बारे में संपूर्ण डिटेल (Samsung Galaxy Ring Launch Date Price in Hindi)

Leave a Comment