Rabbit R1 क्या है. Price कितनी है , Features, Launched Date पढ़े पूरी डिटेल (Rabbit R1 in Hindi)

Rabbit R1 in Hindi-दोस्तों आज की यह दुनिया पूरी तरह से डिजिटल होते जा रही है. हमारे जीवन को और आसान बनाने के लिए टेक्नोलॉजी की मदद से नए-नए सामान बनाई जा रही है, जिससे हमारा जीवन आसान हो सके और हमें अधिक मेहनत ना करनी पड़े. एक ऐसे ही Rabbit R1 डिवाइस बनाया गया है जो आपको एक व्यक्तिगत AI असिस्टेंट प्रदान करता है.

Rabbit R1 क्या है. (What is Rabbit R1 in Hindi)

Rabbit R1 क्या है. (What is Rabbit R1 in Hindi)

दोस्तों आपको बता दे की Rabbit R1 एक कमाल की छोटे से पॉकेट साइज का डिवाइस है, जिसे आप अपने हाथ से आसानी से पकड़ सकते हैं. Rabbit R1 के ऊपर एक 2.88-इंच का छोटा सा Touchscreen दिया गया है. जिससे आप मोबाइल की तरह इसे भी Touch करके उसे कर सकते हैं. इसके स्क्रीन के नीचे एक analog scroll wheel दिया गया है, जिसकी मदद से डिवाइस को इंटरैक्ट किया जा सकता है.

दोस्तों Rabbit R1 डिवाइस के पीछे एक जबरदस्त rabbit eye camera दिया गया है, जो चारों तरफ घूम सकता है, यही कारण है कि यह selfie और back camera दोनों के तौर पर काम कर सकता है. दोस्तों कमाल की बात यह है कि यह कैमरा Privacy shutter का भी काम करता है.

Also read –Snapdragon Gen 3 VS Dimensity 9300 और Exynos 2400 कौन है सबसे ताकतवर प्रोसेसर पढ़े पूरी Details in Hindi

Rabbit R1 Features

दोस्तों Rabbit R1 डिवाइस में कई बेहतरीन फीचर्स हैं. जैसे इसमें एडवांस AI Assistant built-in है, जो आपकी आवाज को समझ सकता है, और आप जो बोलेंगे उसके अनुसार वह काम कर सकता है. यदि आप किसी को Call करना चाहते है या अपॉइंटमेंट बुक करना चाहते हैं Rabbit R1 इन सारी कामों को कर सकता है.

दोस्तों आपको बता दे की Rabbit R1 डिवाइस में कोई भी Social media, Gaming या ऐसा कोई Apps नहीं है, जो आपकी ध्यान भटका सके. इसका मुख्य फोकस सिर्फ आपकी प्रोडक्टिविटी बढ़ाने और जिंदगी को आसान बनाने का है. मुझे ऐसा लगता है कि यह डिवाइस आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

Rabbit R1 की कीमत (Rabbit R1 Price in Hindi)

Rabbit R1 की कीमत (Rabbit R1  Price in Hindi)

दोस्तों Rabbit R1 डिवाइस के कीमत की बात की जाए तो, तो इसकी भारतीय बाजार में कीमत लगभग 20,000 रुपए होने की उम्मीद है. जबकि अन्य देशों में इसकी कीमत लगभग 199 डॉलर है. और Rabbit R1 डिवाइस को 2024 के शुरुआत में ही लॉन्च किया जाएगा.

Conclusion

दोस्तों अगर आपको एक ऐसे साथी की तलाश है, जो आपके साथ इंटरेक्ट कर सके, आपके कामों को आसान बनाएं और जिस पर भरोसा किया जा सके, तो आपके लिए Rabbit R1 बेहतर विकल्प हो सकता है.

Also read –Lithium-ion battery क्या है, यह कैसे काम करती है, खोज, प्रकार उपयोग(Lithium ion battery in Hindi)

Leave a Comment