सफलता की कहानी: Radhika Gupta की संपूर्ण जीवनी (Radhika Gupta Biography In Hindi)

Radhika Gupta Biography In Hindi-हेलो दोस्तों नमस्कार आज का हमारा यह आर्टिकल Radhika Gupta के बारे में, दोस्तों इस आर्टिकल में हम उनकी पर्सनल लाइफ से लेकर Edelweiss Mutual Fund की शुरुआत तक की कहानी जानेंगे. दोस्तों इस आर्टिकल हमने उनके जीवन से जुड़े काफी रोचक किस्सों को भी add किया है. तो चलिए शुरू करते हैं

Radhika Gupta कौन है (Who is Radhika Gupta In Hindi)

Radhika Gupta कौन है

दोस्तों क्या आप जानते हैं की Radhika Gupta कौन है, अगर नहीं, तो आपको बता दे की Radhika Gupta भारतीय entrepreneur और Asset Manager है और साथ में यह बहुत सफल Angel investor भी है. Radhika Gupta Edelweiss Mutual Fund की Managing Director (MD) और Chief Executive Officer (CEO) हैं.

Radhika Gupta की Education (Education of Radhika Gupta In Hindi)

दोस्तों Radhika Gupta की पढ़ाई की बात करें तो आपको बता दे कि यह बहुत ही वेल एजुकेटेड हैं. दोस्तों इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी की. और वहां उन्होंने Pennsylvania University से Management And Technology में ग्रेजुएशन किया, और वहां उन्होंने Jerome Program मैं भाग लिया जहां वे TEDx और Josh Talks Speakers भी रही हैं. फिर इस इसके बाद उन्होंने University of Pennsylvania के school of Medicine से डबल B. S. की. और फिर इसके बाद उन्होंने इसके बाद वे Pennsylvania चली गई. और वहां उन्होंने University of Pennsylvania से computer Science मैं इंजीनियर की पढ़ाई पूरी की.

Also Read –Manas Madhu की संपूर्ण जीवनी: नौकरी छोड़कर बनाई 10 करोड़ की कंपनी (Manas Madhu Biography In Hindi)

Radhika Gupta का जन्म और परिवार (Radhika Gupta’s birth and family In Hindi)

Radhika Gupta का जन्म और परिवार

Radhika Gupta का जन्म पाकिस्तान के इलाहाबाद में 14 सितंबर 1983 को हुआ था. इनके पिता का नाम योगेश गुप्ता हैं. जो एक retired IFS अधिकारी है. और उनकी मां का नाम आरती गुप्ता है. जो की एक स्कूल की प्रिंसिपल है. और Radhika Gupta की शादी नलिन मोनिज से हुई है. और इन दोनों के एक बच्चा है, जिसका नाम रिमी गुप्ता मोनिज हैं.

दोस्तों चलिए आपको राधिका गुप्ता और नलिन मोनिज से जुड़ी और बातों की जानकारी देते हैं. दोस्तों Nalin Moniz Edelweiss में Alternative Equity के Chief Investment Officer हैं. जिन्होंने Radhika Gupta से शादी की है. और इनका एक बेटा है जिसका जन्म 23 जून 2022 को हुआ है. जिसका नाम रिमी गुप्ता मोनिज है.

दोस्तों उनकी मुलाकात पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय में हुई. जो दोनों पढ़ाई कर रहे थे. फिर उसके बाद उन्होंने 15 जनवरी 2008 को शादी कर ली. और अपना जीवन खुशी-खुशी बिता रहे हैं. साथी आपको बता दे कि यह दोनों एक सफल बिजनेसमैन है. और उन्हें अपने काम के लिए कई सारे पुरस्कार और सम्मान भी मिले हैं.

Also Read –Porter Company: तीन दोस्तों ने मिलकर खड़ी की ₹3750 करोड़ की कंपनी (Porter company success story in Hindi)

Radhika Gupta का करियर की शुरुआत (Radhika Gupta’s career started In Hindi)

Radhika Gupta पढ़ाई पूरी करने के बाद, उन्होंने अपनी करियर की शुरुआत McKinsey And Company से की, जहां उन्होंने business Analyst के रूप में काम किया. कुछ साल काम करने के बाद उन्होंने नौकरी छोड़ दी. फिर उसके बाद उन्होंने AQR Capital Management, LLC में Protfolio Manager के रूप में काम करने लगे. और वहां भी उन्हें मन नहीं लगा.

और फिर उसके बाद 2009 में Nalin Mojiz और Anant Jain के साथ मिलकर एक Forefront Management की शुरुआत की.

एडलवाइस म्युचुअल फंड की शुरुआत (Edelweiss Mutual Fund launched In Hindi)

एडलवाइस म्युचुअल फंड की शुरुआत

दोस्तों Edelweiss Mutual Fund के बारे में बात की जाए तो आपको बता दे की हाल ही में Edelweiss Mutual Fuund ने एक नया Multi cap fund NFO लॉन्च किया है. दोस्तों इस 4 अक्टूबर 2023 को लांच किया गया था. दोस्तों Edelweiss Mutual fund भारत की सबसे नया और सबसे तेजी से बढ़ाने वाली म्युचुअल फंड हाउस में से एक है. जिसे 2008 में म्युचुअल फंड को डील करने का लाइसेंस मिला. दोस्तों इस Edelweiss Asset Management limited द्वारा चलाया जाता है, जो Edelweiss Financial Services limited कंपनियों के पूरे समूह को चलानेमूल कंपनी है.

दोस्तों नया multi cap fund, open-ended equity mutual fund की एक ऐसी योजना है जिससे छोटे बड़े कंपनियों के shares मैं लंबे समय के लिए निवेश करता है, साथी आपको बता दे कि इस फंड का सबसे कम ₹100 का निवेश है.

Radhika Gupta की Net Worth (Radhika Gupta’s Net Worth In Hindi)

दोस्तों Radhika Gupta की कुल संपत्ति 41 करोड रुपये है. जिसे उन्होंने अपनी मेहनत से कमाई है.

Radhika Gupta Shark Tank में एंट्री (Radhika Gupta entry in Shark Tank In Hindi)

Radhika Gupta Shark Tank में एंट्री

दोस्तों आपको बता दे की Radhika Gupta Shark Tank इंडिया सीजन 3 में एक नई shark के रूप में एंट्री की है. इसकी सूचना Shark Tank के सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करके दी गई थी.

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Radhika Gupta जी के बारे में पूरी जानकारी दी है, हमें उम्मीद है कि यह जानकारी आपको बहुत पसंद आई होगी, और इसे पढ़ने के बाद आपको बहुत मोटिवेशनल भी मिला होगा.

दोस्तों ऐसे ही मोटिवेशनल कहानी पढ़ने के लिए foxbeet.com के साथ जुड़ जाइए. ताकि कोई भी कहानी मिस ना हो.

Also Read –A3R Mushroom Farm Success Story in Hindi : दो भाई मुसरूम बेचकर कमा रहे महीने का करोड़ो पढ़े पूरी डिटेल

Leave a Comment