Rameshbabu Praggnanandhaa की सम्पूर्ण जीवनी, World champion को हराकर बन गए भारत के नंबर वन शतरंज के बादशाह

Rameshbabu Praggnanandhaa Biography in hindi-हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम आपके लिए लेकर आये है एक ऐसी ग्रैंडमास्टर की कहानी जिन्होंने बहुत ही कम उम्र में ही भारत के नंबर वन शतरंज के बादशाह बन गये है. जी हां दोस्तों हम बात करने वाले हैं Rameshbabu Praggnanandhaa. तो चलिए दोस्तों बिना देर किए Rameshbabu Praggnanandhaa जी के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

Rameshbabu Praggnanandhaa कौन है. (Rameshbabu Praggnanandhaa Biography in Hindi)

Rameshbabu Praggnanandhaa कौन है.

दोस्तों बात की जाए Rameshbabu Praggnanandhaa जी की तो यह भारत के सबसे कम उम्र के शतरंज ग्रैंडमास्टर है. यह भारत के प्रतिभाशाली शतरंज खिलाड़ियों में से एक है. आपको बता दे कि ये महज 12 साल की उम्र में ही ग्रैंडमास्टर बने. जो भारत के सबसे कम उम्र के ग्रैंड मास्टर बनने का दूसरा रिकॉर्ड है. यह वर्तमान में भारत के सबसे नंबर वन शतरंज खिलाड़ी है. जबकि पूरे विश्व में यह 13वें स्थान पर है.

Also read –विशाल जिंदल की संपूर्ण जीवनी: बिरयानी बेचकर महीने में छापते हैं 10 करोड रुपए ( Vishal Jindal Biography in Hindi)

Rameshbabu Praggnanandhaa का जन्म ( Birth of Rameshbabu Praggnanandhaa )

Rameshbabu Praggnanandhaa का जन्म

दोस्तों Rameshbabu Praggnanandhaa का जन्म 10 अगस्त 2005 को चेन्नई, तमिलनाडु भारत में हुआ था. इनके पिता का नाम रमेशबाबू है. जो एक बैंक कर्मचारी है और इनकी मां का नाम नागलक्ष्मी है.

Rameshbabu Praggnanandhaa की एक बड़ी बहन है जिनका नाम वैष्णवी है. वह भी एक शतरंज खिलाड़ी और ग्रैंडमास्टर है.

Rameshbabu Praggnanandhaa ने 3 साल की उम्र से ही शतरंज खेल शुरू किया. और उन्हें शतरंज के प्रति का भी जुनून और प्रतिभा दिखाई देने लगे. जो एक चैंपियन बनने की पहली निशानी होती है.

Rameshbabu Praggnanandhaa की पढ़ाई ( Rameshbabu Praggnanandhaa’s studies )

दोस्तों Rameshbabu Praggnanandhaa अभी 11वीं क्लास में है और वह अपनी पढ़ाई चेन्नई के एक Velammal Matriculation Higher Secondary School से कर रहे हैं.

उन्होंने बताया कि पढ़ाई और शतरंज दोनों को एक साथ लेकर चलना काफी मुश्किल होता है. जहां वह पढ़ाई पर ध्यान न देकर, शतरंज पर ज्यादा ध्यान देते हैं.

वह विश्व चैंपियन के हो रहे मैच को ऑनलाइन देखकर शतरंज की बेहतरीन से बेहतरीन तकनीक को सिखाते हैं. जो उनके गेम को इंप्रूव करने में मदद करता है.

आपको बता दे कि वह ग्रैंड मास्टर की उपाधि हासिल करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के व्यक्ति हैं.और साथ ही वह 2600 रेटिंग हासिल करने वाले दूसरे सबसे कम उम्र के व्यक्ति भी है. जो शतरंज खेल में उनकी प्रतिभा को दर्शाता है.

Rameshbabu Praggnanandhaa की Net Worth कितनी है. ( What is the net worth of Rameshbabu Praggnanandhaa? )

दोस्तों बात करें Rameshbabu Praggnanandhaa के Net Worth की तो, वर्तमान में उनके नेट वर्थ लगभग 1 मिलीयन डॉलर्स से लेकर 2 मिलियन डॉलर के बीच होने का अनुमान है. आपको बता दे कि यह सारे पैसे उन्होंने शतरंज खेल के कमाए हैं.

Also read –Aman Sood ने चाय बेचकर कैसे कमाए करोडो रुपये, पढ़े पूरी Story ( Aman Sood Biography In Hindi )

Latest News Rameshbabu Praggnanandhaa के बारे में ( Latest News About Rameshbabu Praggnanandhaa )

Latest News Rameshbabu Praggnanandhaa के बारे में

दोस्तों 18 वर्षीय Rameshbabu Praggnanandhaa ने पिछले महीने दो बड़ी जीत हासिल की. और वे लाइव रेटिंग में लीजेंडरी विश्वनाथन आनंद को पछाड़कर भारत के सबसे कम उम्र के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी बन गए है.

दोस्तों आपको बता दे की Rameshbabu Praggnanandhaa 2023 के FIDE वर्ल्ड कप चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे, जहां उनका मुकाबला विश्व चैंपियन Magnus Carlsen से हुआ था. जहांMaguns Carlsen से उन्हें हर का सामना करना पड़ा था.

15 जनवरी 2024 को नीदरलैंड में हो रहे टाटा स्टील मास्टर्स में 18 साल के Rameshbabu Praggnanandhaa ने विश्व चैंपियन डिंग लिरेन को हराकर एक बड़ी जीत हासिल करके सबको चौंका दिया.

Rameshbabu Praggnanandhaa ने काले मोहरों के साथ अपनी बेहतरीन हमलावर गेम खेल और जीत हासिल करने के लिए उन्होंने एक रोख को गवा दिया, और उन्होंने 38 चालों में उसे चेकमेट कर दिया.

इस ऐतिहासिक जीत के साथ उन्हें 14.8 अंको की रेटिंग हासिल की, और इसी के साथ वे 3 सालों तक रहे आनंद को पीछे छोड़ भारत के नंबर वन शतरंज खिलाड़ी बन गए.

आपको बता दे की Rameshbabu Praggnanandhaa क्लासिकल शतरंज में किसी विश्व चैंपियन को हराने वाले आनंद के बाद पहले भारतीय बन गए हैं.

टाटा स्टील मास्टर्स में Rameshbabu Praggnanandhaa ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया जहां उन्हें 14 में से 8.5 अंक के इस ऐतिहासिक जीत से उन्हें 2023 FIDE वर्ल्ड कप में अपनी जगह बना ली है.

आपको बता दे की COVID-19 महामारी के कारण, 2023 FIDE वर्ल्ड कप को स्थगित कर दिया गया था. और इसे 2024 में रूस के सोचि शहर में 22 जनवरी से 8 फरवरी तक आयोजित किया गया है. जो 128 खिलाड़ियों का नॉकआउट टूर्नामेंट है.

Also read –Jayshree V Ullal की सम्पूर्ण जीवनी, एक भारतीय महिला का अमेरिका में डंका, बनी Self-Made Billionaire

Leave a Comment