Rameshwaram Cafe Success Story, महीने का कमाते हैं 5 करोड रुपये

Rameshwaram Cafe Success story Hindi- दोस्तों Rameshwaram Cafe आज एक राष्ट्रीय परिघटना बन गया है, जो पूरे भारत में भोजन के शौकीनों के दिलों को अपनी बेहतरीन स्वाद से लुभा रहा है. लेकिन इसकी शुरुआत बहुत सारी कठिनाइयों के सामना करने के बाद हुई. आपको बता दे कि इसकी शुरुआत बेंगलुरु में एक छोटे से स्टोर से हुई थी, जो स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय भोजन खिलाते है, जो लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहे हैं. इस कैफे के संस्थापक का सपना था कि वह लोगों को स्वादिष्ट और दक्षिण भारतीय भोजन का स्वाद चखायें. Rameshwaram Cafe आज भारत में अपनी स्वादिष्ट भोजन से बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गई है.

Divya Raghavendra Rao कौन है? (Who is Divya Raghavendra Rao?)

Divya Raghavendra Rao कौन है?

Divya Raghavendra Rao भारत की रहने वाली एक successful entrepreneur है. जिनका जन्म 1989 में बेंगलुरु में एक छोटे से परिवार में हुआ है. जिनके पिताजी एक छोटा सा बिजनेस चलते हैं, और उनकी मां एक शिक्षिका थी, जिन्होंने दिव्या की देखभाल के लिए अपनी नौकरी छोड़ दी थी.

Divya Raghavendra Rao जो पारंपरिक दक्षिण भारतीय व्यंजनों में specializing वाली quick-service restaurant chain, Rameshwaram Cafe की Founder है. इन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई पूरी करने के बाद महज वह 21 साल की उम्र में ही Chartered Accountancy (CA) की पढ़ाई भी पूरी कर ली. फिर बाद में उन्होंने अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाने के लिए IIM Ahmedabad में management और Finance से post-graduation की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद इन्होंने अपने पति राघवेंद्र राव के साथ मिलकर food industry मैं अपनी अनुभव के साथ भविष्य के लिए एक आधार तैयार किया.

Divya Raghavendra Rao की personal life (Divya Raghavendra Rao’s personal life)

Divya Raghavendra Rao ने एक मैकेनिकल इंजीनियर Raghavendra Rao से शादी की है. दोस्तों आपको बता दे की हाल ही में Divya ने एक ढाई महीने के बच्चे को जन्म दिया है.

Also Read : Dropout Chaiwala Success Story : संजीथ कोंडा हाउस की प्रेरणादायक कहानी पढ़े हिंदी मे

Rameshwaram Cafe की शुरुआत कैसे हुई (How did Rameshwaram Cafe start?)

Rameshwaram Cafe की शुरुआत कैसे हुई

दोस्तों Rameshwaram Cafe आज एक राष्ट्रीय परिघटना बन गया है, जो पूरे भारत में भोजन के शौकीनों के दिलों को अपनी बेहतरीन स्वाद से लुभा रहा है. लेकिन इसकी शुरुआत बहुत सारी कठिनाइयों के सामना करने के बाद हुई. आपको बता दे कि इसकी शुरुआत बेंगलुरु में एक छोटे से स्टोर से हुई थी, जो स्वादिष्ट दक्षिण भारतीय भोजन खिलाते है, जो लोगों के द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहे हैं. इस कैफे के संस्थापक का सपना था कि वह लोगों को स्वादिष्ट और दक्षिण भारतीय भोजन का स्वाद चखायें. Rameshwaram Cafe आज भारत में अपनी स्वादिष्ट भोजन से बहुत ज्यादा लोकप्रिय हो गई है.

Also Read : दो जुड़वा बहनों का अनोखा स्टार्टअप, अब बनेगा हवा से कपड़ा, Rubi Laboratories Start-up Success Story

Rameshwaram Cafe बम विस्फोट (Rameshwaram Cafe bomb blast)

Rameshwaram Cafe बम विस्फोट

हाल ही में मार्च 1, 2024 को बेंगलुरु में रामेश्वरम कैफे में एक भयंकर बम विस्फोट हुआ। संदिग्ध व्यक्ति सुबह 11:34 बजे कैफे में प्रवेश किया, उसने खाना खरीदा लेकिन 11:43 बजे बिना खाए निकल गया। विस्फोट से थोड़ी देर पहले उसे बाहर तेज़ी से चलते हुए देखा गया था। बम विस्फोट 12:56 बजे हुआ। माना जा रहा है कि विस्फोट के बाद संदिग्ध ने अपने कपड़े बदल लिए और एक बस से यात्रा की।

बम विस्फोट की जांच नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी (एनआईए) को सौंप दी गई। एनआईए ने कैफे में बम रखने के संदिग्ध अज्ञात व्यक्ति की फोटो जारी की और उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया। संदिग्ध ग्रे शर्ट और जीन्स पहने, बेसबॉल कैप और चश्मा लगाए हुए था। इन सब के बावजूद Divya ने अपने Cafe को काफी मुश्किल हालातो से संभाला है, और सरकार से भी बहुत सहायता मिल रही है

Divya Raghavendra Rao की Net Worth (Divya Raghavendra Rao’s Net Worth)

Divya Raghavendra Rao जीके कुल संपत्ति की बात करें तो, Divya Raghavendra Rao जो Rameshwaram Cafe की मालकिन है. इस कैफे से यह हर महीने 4 से 5 करोड रुपये काम आती है. जबकि उनकी सालाना इनकम 60 करोड रुपए है. हालांकि उनके कुल संपत्ति के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. लेकिन आप इस बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि यह हर महीने लगभग 4-5 करोड़ कमाती है, तो उनके कुल संपत्ति कितनी हो सकती है.

Conclusion

Divya Raghavendra Rao कि इस Rameshwaram Cafe Success story Hindi से हमें यह सीख मिलती है कि सफलता रातों-रात नहीं मिलती इसके लिए कड़ी मेहनत के साथ अपने सपनों का पीछा करना होता है भले ही शुरुआत कितने भी मुश्किल क्यों ना हो, लेकिन मुश्किल से घबरा बिना लगातार मेहनत करते रहने से एक न एक दिन सफलता जरूर मिलती है. इन्होंने सिद्ध कर दिखाया है कि एक छोटे से दुकान से आज एक राष्ट्रीय परिघटना बन सकता है.

Also Read : Thenga Coco Success Story: नारियल के छिलके से बनाई करोड़ों कमाने वाली कंपनी

Leave a Comment