सैकेश गौड 28 लाख की नौकरी छोड़ बना डाली करोड़ की कंपनी ( Saikesh Goud Biography in Hindi )

Saikesh Goud Biography in Hindi- नमस्ते दोस्तों चलिए आज हम आपको एक बहुत ही मजेदार कहानी बताने वाले हैं. दोस्तों लाखों लोगों का सपना होता है कि वह IIT से पढ़ाई करें और एक अच्छा पैकेज के साथ नौकरी करें. लेकिन दोस्तों कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो सब कुछ पाने के बावजूद भी सफलता के पीछा करना नहीं छोड़ते, और वह हमेशा बेहतर की तलाश में रहते हैं और खुद को और अधिक सफल होने की सपना देखते रहते हैं.

सैकेश गौड़ कौन है? ( Saikesh Goud Biography In Hindi )

सैकेश गौड़ कौन है? ( Saikesh Goud Biography In Hindi )

दोस्तों हम बात कर रहे हैं सैकेश गौड़ की जिन्होंने IIT से पढ़ाई की और 28 लख रुपए की नौकरी मिली पर उन्होंने नौकरी छोड़ दी और खुद का बिजनेस शुरू कर दिया, दोस्तों आज की कहानी काफी इंस्पायरिंग होने वाली है. तो चलिए दोस्तों आपको इनके बारे में पूरी जानकारी देते हैं.

28 लाख की नौकरी छोड़ी ( Left job worth Rs 28 lakh )

दोस्तों सैकेश गौड़ ने आईआईटी इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और उन्हें एक सॉफ्टवेयर कंपनी में 28 लाख पर पैकेज पर नौकरी मिली. लेकिन उन्होंने कुछ समय बाद नौकरी छोड़ दी. और अपनी जिंदगी में बहुत बड़ा कदम उठाया.

खुद के बिजनेस करने के बारे में सोचा. 2009 में सैकेश गौड़ ने श्री हेमम्बर रेड्डी और मोहम्मद सामी उद्दीन के साथ मिलकर एक कंट्री चिकन कंपनी की स्थापना की.

Read more –कभी 100 रूपये लेकर घर से निकले थे, आज है 200 करोड़ के मालिक (Malay Debnath biography and Success story)

कंट्री चिकन कंपनी की शुरुआत ( Country Chicken Company started )

दोस्तों कंट्री चिकन कंपनी अपने ग्राहकों का हमेशा विशेष ध्यान रखना है. और उन्हें उन्हें हमेशा स्वच्छ चिकन देने का लक्ष्य रखता है. दोस्तों आपको बता दे की कंट्री चिकन को प्राकृतिक और जैविक वातावरण में पाला जाता है. जिसे चिकन काफी स्वादिष्ट और फायदेमंद होता है. यही कारण है कि लोग कंट्री चिकन कंपनी के चिकन को काफी ज्यादा पसंद करते हैं.

दोस्तों सैकेश गौड़ मैं बहुत सारे कठिनाइयों के बावजूद भी हैदराबाद के कुकतपल्ली और प्रगति नगर जैसे क्षेत्रों में अपनी कंट्री चिकन की एक रेस्टोरेंट खोली. इसमें उन्होंने कंट्री चिकन बिरयानी, कंट्री चिकन करी, कंट्री चिकन फ्राई और कंट्री चिकन कबाब जैसी बेहतरीन व्यंजन बनाने शुरू किये, जो लोगों को काफी ज्यादा पसंद आया.

कंपनी का विस्तार ( company expansion )

दोस्तों 70 लोगों को रोजगार देते हुए. उन्होंने 15000 पोल्ट्री किसानों के काफी बढ़िया संबंध बनाएं और प्रतिस्पर्धी दरों पर कंट्री चिकन के तुझे खरीदे. दोस्तों कंपनी न केवल मांस उत्पादन पर ध्यान दिया बल्कि किसानों को मुर्गियों के लिए पौष्टिक आहार के बारे में शिक्षा देना शुरू किया. उन्होंने किसानों को मानवीय और सतत तरीके से मुर्गियों को पालने के तरीके कुछ समझाया और सहायता भी की.

सैकेश गौड़ कितना पैसा छापते है?

सैकेश गौड़ कितना पैसा छापते है?

दोस्तों आपको बता दे की कंपनी ने 2022-23 में लगभग 5 करोड़ का बिजनेस किया. जो की बहुत बड़ी बात है. दोस्तों आपको बता दे की जनवरी 2022 से अप्रैल 2023 के बीच इनका बिजनेस ₹300000 से बढ़कर 1.2 करोड रुपए का हो गया. इसके बाद इन्होंने बेंगलुरु चेन्नई और मुंबई जैसे कई शहरों में अपने बिजनेस बढ़ाया.

दोस्तों सैकेश गौड़ जी ने 2023-24 के वित्त वर्ष के लिए ₹50 करोड़ के बिजनेस करने का लक्ष्य रखा है. जो कि उनकी सोच और सफल होने की जुनून को दर्शाता है. जो यह बात आती है कि अपने कंफर्ट जोन से निकलकर अगर आपके अंदर रिस्क लेने की क्षमता है. तो आप किसी भी क्षेत्र मेंकाफी बड़ी उपलब्धि हासिल कर सकते हैं.

Read more – अरुप कुमार घोष की जीवनी, फूल बेचकर कमाते हैं सालाना 4 करोड रुपए(Arup Kumar Ghosh Biography in Hindi )

इस कहानी से हमे क्या सीखना चाहिए ( What should we learn from this story )

दोस्तों आपको बता दे की सैकेश गौड़ जीके जीवन की कहानी कई युवकों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन रही है. दोस्तों आज के डेट में युवकों के मन में कई सारे बड़े-बड़े सपने होते हैं. लेकिन वह अपने सपने को किसी न किसी डर और वजह से पूरा नहीं कर बात है. और एक साधारण सी नौकरी के लिए पानी के लिए कड़ी मेहनत करते हैं.

जिससे उन्हें नौकरी मिल तो जाती है. जो उनके लाइफ को सुरक्षित बनती है. नौकरी केवल खर्च चल सकती है. सपने पूरे नहीं कर सकते. अगर वाकई में अपने सपने को पूरा करना है तो सैकेश गौड़ की तरह रिस्क तो लेना पड़ेगा. तभी जाकर आप एक सफलव्यक्ति बन पाएंगे.

सैकेश गौड़ जी के बारे मे कुछ बाते ( Some things about Saikesh Goud ji )

दोस्तों आपको बता दे की सैकेश गौड़ जी अपनी सफलता का श्रेय खुद को नहीं बल्कि टीम, परिवार और खासकर ग्राहकों को देते हैं. जिन्होंने उन्हें सफल बनने में काफी ज्यादा योगदान दिए. जिसके कारण आज वह एक सफल बिजनेसमैन है.

दोस्तों सैकेश गौड़ जीवन में बहुत सारी कठिनाइयों और चुनौतियां पर उन्होंने इन सारी चुनौतियां कठिनाइयों से घबराए नहीं और डटकर सामना किया. और अपने ग्राहकों के पसंद का विशेष ध्यान रखा. उन्होंने अपने जीवन में बहुत सारी गलतियां की पर उन्होंने अपनी गलतियों से सीखा सुधार और दिन प्रतिदिन बेहतर बनते चले गए.

दोस्तों आपको बता दे की सैकेश गौड़ का लक्ष्य है कि वह अपनी कंपनी कंट्री चिकन कंपनी को पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में फैलाएंगे. और अपनी स्वादिष्ट और पोस्टिक व्यंजक को देश और विदेश के लोगो की पहली पसंद बनाएंगे.

साथी वह अपनी बिजनेस मॉडल के माध्यम से ज्यादा से ज्यादा रोजगार और उनसे जुड़े किसानों को ज्यादा से ज्यादा लाभ देने की सोचते हैं. जो इनके विनर्म में व्यक्तित्व को दर्शाता है.

Read more –भीख मांग कर छाप दिए करोड़ों रुपए, भरत जैन की संपूर्ण जीवनी(Bharat Jain Biography in Hindi)

Leave a Comment