जल्द आने वाला है WhatsApp में Search bar फीचर्स, जाने क्यों है यह इतना खास

Search bar feature is coming soon in WhatsApp-दोस्तों व्हाट्सएप एक लोकप्रिय मैसेजिंग App है, जो आए दिन अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर करने के लिए नए-नए फीचर्स लाते रहता है. दोस्तों व्हाट्सएप जल्द ही एक नई सुविधा लाने वाला है जिससे चैट लिस्ट पर खोज करना आसान हो जाएगा। यह सुविधा अपडेट के साथ उपलब्ध होगी, जिससे यूजर्स को किसी विशेष चैट को ढूंढने में मदद करेगी। तो चलिए बिना देर किए व्हाट्सएप के इस नए फीचर्स के बारे में आपको जानकारी देते हैं.

WhatsApp का यह नया search फीचर्स इतना खास क्यों है

दोस्तों आजकल लोगों के पास कई व्हाट्सएप ग्रुप और एक-से-एक चैट होती हैं। ज्यादा चैट्स के कारण किसी विशेष चैट को ढूंढना मुश्किल हो जाता है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर WhatsApp कंपनी ने ये नई search फीचर्स लेकर आ रही है, जिससे यूजर्स अपने चैट लिस्ट पर search कर सकते हैं और जिस चैट को ढूंढना चाहते हैं, उसे आसानी से खोज सकते हैं.

WhatsApp का ये नया फीचर्स कैसे काम करता है

दोस्तों आपका व्हाट्सएप के चैट लिस्ट इंटरफ़ेस पर एक search बार होगी जहां यूजर्स चैट का नाम, संदेश का कुछ हिस्सा या यूजर्स का नाम लिख सकेंगे। Search बार इनसे मिलने वाली सभी चैट्स को दिखाएगी। इससे चाहे कितनी भी चैट्स हों, आप जिस chat को खोजना चाहते हैं उसे बहुत ही आसानी से खोजा जा सकेगा।

Also Read : जल्द ही आने वाला है WhatsApp में 5 चैट पिन करने का कमाल की फीचर्स, यहाँ पढ़ें पूरी खबर

अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स

दोस्तों व्हाट्सएप कंपनी ने Search बार के अलावा, व्हाट्सएप ने archived chats और Community chats को भी अलग से दिखाया है। यह फीचर्स यूजर्स के अपने चैट्स को मन मुताबिक व्यवस्थित करने में मदद करेगा।

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको व्हाट्सएप की नई फीचर Search के बारे में जानकारी दी है. ये नई search फीचर्स व्हाट्सएप यूजर्स के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित हो सकता है, इससे वे जिस चैट को भी ढूंढना चाहेंगे, उसे आसानी से खोज पाएंगे। यह समय और प्रयास की बचत करेगा।

व्हाट्सएप ने इस सुविधा को शामिल करके उपयोगकर्ता अनुभव को और भी बेहतर बनाने की कोशिश की है. हमें उम्मीद है कि इस फीचर्स के बारे में आपको पूरी जानकारी मिल गई होगी. तो दोस्तों आपको क्या लगता है या फीचर आपके लिए कितना हेल्पफुल साबित हो सकता है, अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दें. और ऐसे ही टेक्नोलॉजी खबरों के बारे में जानने के लिए foxbeet.com के साथ जुड़े रहे.

Also Read : Instagram की तरह WhatsApp भी आया status मेंशन करने का नया फीचर,पढ़े पूरी खबर

Leave a Comment