Simple Dot One Electric Scooter:लॉन्च होते ही भारतीय बाजार में मचाया कोहराम, गजब के फीचर्स और धांसू लुक के साथ, जाने कीमत

Simple Dot One Electric Scooter-दोस्तों Simple Dot One एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो 2023 में लॉन्च की गई काफी दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर है | Simple Dot One सुंदरी जो रगों में दौड़ती है, सांसों को रोक लेती है, हर मोड़ पर जीत हर रास्ते पर किस्सा |Simple Dot One जो जिंदगी को बना दे सुपरहिट जो है पावर पैक परफॉर्मेंस का तूफान |

Simple Dot One जिसके साथ जिंदगी हो जाए सुहानी, देखने में हसीन चलने में तूफान | Simple Dot One जो हर किसी को करे दीवाना आपने स्टाइल्स, लुक, पावरफुल इंजन के साथ| Simple Dot One जो है परफेक्ट कांबिनेशन हर नजर घूम कर रहेगी आपके पीछे | Simple Dot One जो है असली शहर के सड़कों का बादशाह |

Simple Dot One जिसके साथ हर यात्रा बने एक एडवेंचर | चलिए अब हम आपको इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की जानकारी डिटेल्स में देते हैं |

Simple Dot One Electric Scooter Launched Date In India

दोस्तों Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर को भारतीय बाजार में 27 दिसंबर 2023 को लांच किया गया था | हालांकि Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर के लिए प्री-बुकिंग 27 जनवरी 2024 से शुरू होने वाली है | जिसके बाद इस बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर को आप अपने घर ला सकते हैं |

Simple Dot One Electric Scooter Price In India

दोस्तों बात की जाए Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर के कीमत की तो इसकी भारतीय बाजार में 1,39,999 रुपये ( एक्स-शोरूम, बेंगलुरू ) है | हालांकि शुरुआत में Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर को बेंगलुरु में ग्राहकों के लिए इसकी कीमत 99,999 रुपए की घोषणा की गई थी |

हालांकि बाद में कंपनी ने 1 जनवरी 2024 से इसकी कीमत बढ़ाकर 1,39,999 रूपया तक कर दिया | आप इसकी प्री बुकिंग 27 जनवरी 2024 से शुरू होने वाली है, जिसमें आपको प्री-बुकिंग के लिए INR 1947 रुपये की टोकन राशि देनी होगी |

Simple Dot One Electric Scooter Battery Performance

Simple Dot One Electric Scooter Battery Performance

बात की जाए Simple Dot One इलेक्ट्रिक स्कूटर के बैटरी परफॉर्मेंस की तो इसमें आपको 3.7 kWh का काफी पावरफुल Li-ion बैटरी पैक दिया गया है | कंपनी दावा करती है कि यह बैटरी सिंगल चार्ज में 151 किलोमीटर की रेंज प्रदान करती है | जो काफी बेहतर है |

Simple Dot One Electric Scooter Charging Time

Simple Dot One Electric Scooter Charging Time

बात की जाए Simple Dot One Electric Scooter के चार्जिंग टाइम की तो इसमें आपको 750W का दमदार फास्ट चार्जिंग दिया गया है, जो Simple Dot One Electric Scooter के बैटरी को 0 से 80% तक चार्ज करने में लगभग 3 घंटे 47 मिनट का ही समय लेता है | जो अपनी तेज चार्जिंग का अनुभव करता है |

Read more –Royal Enfield Shotgun 650 Launch Date And Price In India:धांसू लुक में लॉन्च होने को तैयार, गजब के फीचर्स और पावर के साथ

Simple Dot One Electric Scooter Motor Power And Efficiency

Simple Dot One Electric Scooter Motor Power And Efficiency

बात की जाए Simple Dot One Electric Scooter के मोटर पावर की तो इसमें आपको 8.5 किलोवाट का पावरफुल पिक पावर आउटपुट मोटर और 4.5 किलोवाट के दमदार निरंतर पावर आउटपुट मोटर दिया गया है | यह मोटर एक PMSM ( स्थायी चुंबक सिंक्रोनस मोटर ) है |

कंपनी दावा करती है कि Simple Dot One Electric Scooter 2.77 सेकंड में 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है | इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के मोटर को Power और Efficiency के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए डिजाइन किया गया है | जो स्वरों को काफी बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है |

Simple Dot One Electric Scooter Top Speed

Simple Dot One Electric Scooter Top Speed

बात की जाए Simple Dot One Electric Scooter के टॉप स्पीड की तो, कंपनी द्वारा Simple Dot One Electric Scooter की टॉप स्पीड 105 किलोमीटर प्रति घंटा होने का दावा किया गया है | यह स्पीड शहरों और गांव के लिए काफी बेहतरीन मानी जाती है |

Simple Dot One Electric Scooter Color

Simple Dot One Electric Scooter Color

बात की जाए Simple Dot One Electric Scooter के Color की तो इसे भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कलर में लॉन्च किया गया है | जिसमें आपको Brazen Black, Namma Red, Grace White, Light X, Brazen X और Azure Blue जैसी बेहतरीन कलर मिल जाती है | यह इलेक्ट्रिक स्कूटर इन सारी रंगो में काफी धांसू लुक में नजर आ रही है |

Read more –Mercedes-Benz GLS Facelift Launch Date And On Road Price In India:धांसू फीचर्स और शानदार लुक में साल 2024 में लॉन्च होने को तैयार

Simple Dot One Electric Scooter Chassis And Suspension

Simple Dot One Electric Scooter Chassis And Suspension

बात की जाए Simple Dot One Electric Scooter के चेसिस और सस्पेंशन की तो इसमें आपको काफी बेहतरीन चेचिस एंड सस्पेंशन दिया गया है | बात करें इसके फ्रंट सस्पेंशन की तो इसमें आपको टेलीस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है, जबकि इसके रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है |

यह बेहतरीन सस्पेंशन सेटअप सवारी के आराम और हैंडलिंग के बीच काफी बेहतरीन संतुलन प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है, जो सवारी को काफी बेहतरीन अनुभव प्रदान करता है |

साथी बात करें Simple Dot One Electric Scooter के टायर की तो इसमें आपको आगे और पीछे दोनों तरफ 90-90 ट्यूबलेस टायरों के साथ 12 इंच के पहिये दिए गए हैं, जो सड़क पर काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं |

Simple Dot One Electric Scooter Braking System

Simple Dot One Electric Scooter Braking System

बात की जाए Simple Dot One Electric Scooter के ब्रेकिंग सिस्टम की तो इसमें आपको पावरफुल कॉम्बी ब्रेक सिस्टम दिया गया है | Simple Dot One Electric Scooter में आगे और पीछे की तरफ डिस्क ब्रेक दिया गया है | यह ड्राइविंग करते समय स्कूटर को कंट्रोल करने में काफी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है |

Simple Dot One Electric Scooter Digital Features

Simple Dot One Electric Scooter Digital Features

बात की जाए Simple Dot One Electric Scooter के डिजिटल फीचर्स की तो इसमें आपको काफी बेहतरीन डिजिटल सुविधा दी गई है |

जिसमें आपको मोबाइल कनेक्टिविटी के लिए Bluetooth और Wi-Fi, घड़ी, एलइडी टेल लाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर, राइडिंग मूड इसमें आपको Eco, Ride, Dash और Sonic सुविधा, रिवर्स मोड, नेवीगेशन, Call/SMS अलर्ट, USB चार्जिंग पोर्ट और संगीत कंट्रोल जैसी बेहतरीन फीचर्स दी गई है | जो इस स्कूटर को काफी आधुनिक बनती है | सवारी के लिए इसमें हर तरह की सुविधा मिल जाती है |

Conclusion

दोस्तों हमने इस आर्टिकल में आपको Simple Dot One Electric Scooter के Price, Battery performance, Charging Time, Motor Power, Top Speed, Color, Chassis and Suspension, Braking System और Digital features के बारे में जानकारी दी है | अगर इससे जुड़ा आपके मन में कोई भी सवाल है, तो आप हमारे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते हैं, हम आपको जल्द से जल्द अपडेट करेंगे |

Read more –Kabira Mobility KM 5000: ढाई घंटे मे full charge, सिंगल Charge मे 350km की रेंज, कीमत और लॉन्च डेट के बारे मे जानकारी

Leave a Comment