Snapdragon Gen 3 VS Dimensity 9300 और Exynos 2400 कौन है सबसे ताकतवर प्रोसेसर पढ़े पूरी Details in Hindi

जाने कौन है सबसे बेहतर Processor, Snapdragon Gen 3, MediaTek dimensity 9300 और सैमसंग द्वारा लांच किया गया नया Exynos 2400 प्रोसेसर संपूर्ण डिटेल

हेलो दोस्तों नमस्कार आज हम हाल ही में आये तीन नए प्रोसेसर Snapdragon Gen 3, MediaTek dimensity 9300 और सैमसंग द्वारा लांच किया गया नया Exynos 2400 प्रोसेसर का comparison करेंगे. और देखेंगे इन तीनों में सबसे ज्यादा ताकतवर और जबरदस्त कौन सा प्रोसेसर है. अगर आप भी गेमिंग और मोबाइल पर मल्टी टास्किंग करते हैं तो यह आपके लिए बिल्कुल सही आर्टिकल है. क्योंकि इस आर्टिकल में हमने अच्छे से समझाया है कौन सा processor (Snapdragon Gen 3 VS Dimensity 9300 and Exynos 2400 Details in hindi) आपके लिए सही रहेगा.

एक्सीनॉस 2400 प्रोसेसर (Exynos 2400 Processor details In Hindi)

Exynos 2400 Processor

दोस्तों हाल ही में लॉन्च हुए Exynos 2400 प्रोसेसर के बारे में आपको जानकारी देते हैं. दोस्तों आपको बता दे की Exynos 2400 प्रोसेसर Samsung का सबसे आधुनिक फ्लैगशिप Processor है. जिसे जनवरी 2024 मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है.

Exynos 2400 processor में 10-कोर CPU और AMD की RDNA 3 ग्राफिक्स टेक्नोलॉजी पर आधारित एक नया GPU शामिल किया गया है.

दोस्तों Exynos 2400 प्रोसेसर को Samsung की 4LPP+ तकनीक का इस्तेमाल करके बनाया गया है. जो कंपनी द्वारा बनाई गई 4Nm की तुलना में काफी बेहतर प्रदर्शन और काफी पावर दक्षता प्रदान करने की क्षमता रखता है.

दोस्तों इसके CPU में एक अल्ट्रा पावरफुल Cortex-X4 Core को 3.2GHz पर क्लॉक किया गया है, जो दो Cortex-A720 यूनिट्स का 2.9 GHz पर चल रहे हैं, तीन Cortex-A720 core 2.6GHz पर चल रहा है और कुशल Cortex-A520 Core 2 GHz पर टिक रहा है.

Exynos 2400 Processor में ग्राफिक्स और सिस्टम अस्त्र दोनों पर काम करने वाला 17K MAC के साथ एक आधुनिक न्यूरल प्रोसेसिंग यूनिट (NPU) को भी शामिल किया गया है.

दोस्तों आपको बता दे की यह चीज एक कैमरे पर अधिकतम 320MP और 8k वीडियो सपोर्ट करने की क्षमता है और साथ ही 60 fps पर 10-bit HEVC पर आधारित है.

दोस्तों Exynos 2400 प्रोसेसर में दोनों SA (standalone) और NSE (Non-standalone) मोड़ दिया गया है जिसमें मिली मीटर वेव और सब-6GHz 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी है. और साथ ही ये 4G LTE, 3G और 2G नेटवर्क को भी सपोर्ट करता है.

स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर (Snapdragon 8 Gen 3 Processor details In Hindi)

Snapdragon 8 Gen 3 Processor

दोस्तों आपको एक और धांसू प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 Qualcomm जानकारी देने वाले हैं. दोस्तों यह एक फ्लैगशिप मोबाइल प्रोसेसर है, जिसे मार्केट में अक्टूबर 2023 में लॉन्च किया गया था।

दोस्तों इसे एन्हांस्ड TSMC 4nm प्रोसेस नोड पर बनाया गया है और इसकी विशेषता यह है कि इसे एक त्रि-क्लस्टर 8-कोर CPU बेहतरीन डिज़ाइन है।

दोस्तों Snapdragon 8 Gen 3 processor के CPU में एक आर्म कोर्टेक्स-X4 आधारित एक प्राइम कोर शामिल किया गया है जिसे 3.3GHz तक क्लॉक किया गया है, 3.0-3.2GHz के बीच क्लॉक किए गए पांच आर्म कोर्टेक्स-720 आधारित परफॉर्मेंस कोर और 2.3GHz तक क्लॉक किए गए दो आर्म कोर्टेक्स-520 आधारित दक्षता Core है.

दोस्तों इस प्रोसेसर में एक नया Adreno 750 GPU को भी शामिल किया गया है, जो पहले लांच हुए Processor की तुलना में 25% तेज और 25% अधिक दमदार पावर efficient है।

Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर में आपको 10 Gbps तक की धांसू डाउनलोड स्पीड के साथ 5G नेटवर्क कनेक्टिविटी दिया गया है. और ये 4G LTE, 3G और 2G नेटवर्क के पिछले versions के साथ भी काम करने में सक्षम है।

दोस्तों Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर की खास बात यह है कि इसमें AI हार्डवेयर ऐक्सिलरेशन, हार्डवेयर-आधारित रे ट्रेसिंग और unreal इंजन को सपोर्ट करता है। इस प्रोसेसर में Snapdragon elite गेमिंग जैसी बेहतरीन फीचर्स को शामिल किया गया है, और इसमें USB version 3.1 Gen 2 और USB Type-C की बेहतरीन डिजाइन के साथ लांच किया गया है.

Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट ने पूरे विश्व में OEMs के बीच अपनी डिजाइन से जीत हासिल की है, जिनमें ASUS, HONOR, iQOO, MEIZU, NIO, Nubia, OnePlus, OPPO, realme, Redmi, RedMagic, Sony, vivo, Xiaomi और ZTE शामिल हैं। और आज इसका उपयोग इन सारे फोनों में किया जा रहा है.

Also read –AMOLED Display क्या है, प्रकार, फायदे (AMOLED Display In Hindi)

मीडियाटेक डिमेंसिटी 9300 प्रोसेसर (MediaTek Dimensity 9300 Processor details In Hindi)

Mediatek Dimensity 9300 Processor

दोस्तों Mediatek Dimensity 9300 प्रोसेसर के बारे में बात की जाए तो यह अब तक की काफी धांसू प्रोसेसर में से एक है. जिसे मार्केट में 6 नवंबर 2023 को लांच किया गया था.

बात करें Mediatek Dimensity 9300 Processor के CPU कॉन्फ़िगरेशन की तो इसमें 1x cortex-X4 core 3.25 GHz, 3x cortex-X4 core 2.85 GHz और 4x Cortex-A720 core 2.0 Ghz पर चल रहे हैं.

अगर बात करें Mediatek Dimensity 9300 processor के GPU की तो इसमें Mali-G720 immortalis MP12, Core8 और 3250 MHz पर क्लॉक किया गया है. और इसे 4-nanometer (Nm) टेक्नोलॉजी पर बनाया गया है.

Mediatek Dimensity 9300 processor के मेमोरी के बारे में बात करें तो इसमें LPDDR5T type की memory दी गई है. जिसकी फ्रीक्वेंसी 4800 MHz है. और इसकी अधिकतम साइज 32GB है. इसमें दोनों मल्टीमीडिया (ISP) और न्यूरल प्रोसेसर (NPU) जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है.

दोस्तों Mediatek Dimensity 9300 प्रोसेसर की स्टोरेज टाइप उफ़्स 4.0 है. और इसके डिस्पले रेजोल्यूशन की बात करें तो, इसमें 3840 × 2160 तक की अधिकतम डिस्पले रेजोल्यूशन दिया गया है.जबकि इसके कैमरे की रेजोल्यूशन 1×320MP दी गई है. और साथ ही इसकी वीडियो कैप्चर कैपेसिटी 8K की है.

Mediatek Dimensity 9300 Processor में Android सेफ्टी के लिए एक नया ड्यूल कोर इंजन को शामिल किया गया है.

Exynos 2400 और Snapdragon 8 Gen 3 Processor में कौन बेहतर है.

Which is better between Exynos 2400 and Snapdragon 8 Gen 3 Processor?

दोस्तों चलिए अब आपको बताते हैं कि Exynos 2400 और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर में सबसे बेहतर प्रोसेसर कौन है.दोस्तों यह दोनों प्रोसेसर बहुत ही तेज चलने वाला प्रोसीजर है.जो हर तरह के गेम और एप्लीकेशन को चलाने के लिए बेहतर है. हालांकि कुछ रिपोर्ट से जानकारी मिली है कि Exynos 2400 processor गेमिंग में Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से थोड़ा काम प्रदर्शन करता है.

ओवरऑल देखा जाए तो Exynos 2400 और Snapdragon 8 Gen 3 दोनों ही काफी धांसू प्रोसीजर है. जो आपको एक बेहतरीन अनुभव प्रदान करते हैं. हालांकि अगर आप गेम खेलने का शौक रखते हैं. और चाहते हैं कि गेमिंग में बेहतर परफॉर्मेंस मिले. तो आपके लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर लेना सबसे बेहतर होगा.

Also read –LCD क्या है, LCD के प्रकार, यह कैसे काम करता है. (LCD Display In Hindi)

Snapdragon 8 Gen 3 और MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर में बेहतर कौन है.

Which is better between Snapdragon 8 Gen 3 and MediaTek Dimensity 9300 processor?

दोस्तों चलिए जानते हैं कि Snapdragon 8 Gen 3 और MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर में बेहतर कौन है, तो दोस्तों आपको बता दे कि यह दोनों ही काफी धांसू मोबाइल प्रोसेसर है.

हालांकि अगर आपको एक ऐसे प्रोसेसर की तलाश है जो काफी धांसू हो और उसकी परफॉर्मेंस भी कमल की हो, साथी जिसकी लंबी बैटरी लाइफ हो. तो आपके लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर बिल्कुल सही रहेगा.

दोस्तों यदि आप गेमिंग खेलने का शौक रखते हैं. और गेमिंग में व्यापार बेहतर परफॉर्मेंस के लिए एक धांसू प्रोसेसर की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर गेमिंग के लिए बेहतर विकल्प हो सकता है.

Exynos 2400, Snapdragon 8 Gen 3 और MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर में सबसे बेहतर कौन है.

Which is the best processor between Exynos 2400, Snapdragon 8 Gen 3 and MediaTek Dimensity 9300.

दोस्तों आपको बता दे की Exynos 2400, Snapdragon 8 Gen 3 और MediaTek Dimensity 9300 यह तीनों प्रोसेसर आज की डेट में काफी धांसू और काफी तेज चलने वाले Processor है. इन तीनों में सबसे बेहतर कौन है. जी सवाल आप पर निर्भर करता है कि आप स्मार्टफोन में कौन सा फीचर्स चाहते हैं. वैसे तो यह तीनों एक से बढ़कर एक है.

यदि आपको एक दमदार और बेहतरीन परफॉर्मेंस वाले प्रोसेसर लेना चाहते हैं, जो आपको काफी लंबी बैटरी लाइफ दे, तो आपके लिए Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर एक बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

यदि आप गेमिंग के दीवाने हैं. और जो गेमिंग में बेहतरीन परफॉर्मेंस करने वाले प्रोसेसर लेना चाहते हैं, तो आपके लिए MediaTek Dimensity 9300 प्रोसेसर बेहतर विकल्प साबित हो सकता है.

हालांकि कुछ रिपोर्ट हमें यह बताती है कि इन तीनों प्रोसेसरों में सबसे तेज चलने वाला प्रोसेसर MediaTek Dimensity 9300 हो सकता है. इसकी यह तेज परफॉर्मेंस इसमें मौजूद CPU कॉन्फिगुरेशन, Mali-G720 Immortalis MP 12 GPU और 6Nm प्रोसेस टेक्नोलॉजी इसका मुख्य कारण हो सकता है.

Conclusion

दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Exynos 2400, Snapdragon 8 Gen 3 और MedaiTek Dimensity 9300 प्रोसेसर के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है, हम उम्मीद करते हैं कि यह यह जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी. ऐसे ही टेक्नोलॉजी के बारे में जानने के लिए आप foxbeet.com के साथ जुड़े रहे.

Also read –Infrared क्या होता है. Infrared Radiation क्या होता है? (Infrared In Hindi)

Leave a Comment